Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रद्द की, बजट का दिया हवाला

अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को सिनेटरों से कहा कि असैन्य कर्मचारियों के लिए वेतन बढ़ोतरी रद्द कर दें क्योंकि देश की वित्तीय हालत मजबूत करने के लिए हम सभी को सहयोग करना होगा. ट्रंप के मुताबिक, फेडरल एजेंसी फिलहाल इस बढ़ोतरी के लिए सक्षम नहीं है.

डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर
रविकांत सिंह
  • वॉशिंगटन,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले साल जनवरी में असैन्य कर्मचारियों को मिलने वाली वेतन बढ़ोतरी को रद्द कर दिया है.

राष्ट्रपति ने देश के बजट और सरकारी फंड का हवाला देते हुए संसद को अपने फैसले के बारे में बताया. हालांकि कर्मचारियों के वेतन में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि सांसद ऐसे एक प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement

अपने फैसले में ट्रंप ने कहा कि सभी कर्मचारियों को मिलने वाली 2.1 प्रतिशत बढ़ोतरी को कम करके 1.9 प्रतिशत करने और परफॉर्मेंस के आधार पर मिलने वाली 25.7 प्रतिशत बढ़ोतरी को भी खत्म करने पर विचार किया जा रहा है. ट्रंप ने कहा, 'हमारे देश को वित्तीय रूप से मजबूत हालत में लाने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए और फेडेरल एजेंसी वेतन नहीं बढ़ा सकती है.'

ट्रंप के 2019 के बजट में वेतन वृद्धि पर रोक की बात स्पष्ट रूप से कही गई है. इसमें कहा गया है कि उन असैन्य कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी रद्द नहीं की जाएगी जिनका परफॉर्मेंस अच्छा है. साथ ही जो कर्मचारी उम्दा हैं, कुशल हैं, उनके वेतन में भी बढ़ोतरी नहीं रोकी जाएगी. हालांकि संघीय वेतन बढ़ोतरी के इस बिल को सिनेटर पास कर भी देते हैं, तो कांग्रेस के हाथ राष्ट्रपति के इस फैसले को पलटने का एक मौका जरूर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement