अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब दो महीने से भी कम समय बचा है. मतदाता 5 नवंबर को मतदान करेंगे. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने-सामने है. यह डिबेट ABC न्यूज पर होस्ट की जा रही है. पत्रकार डेविड मुइर और लिन्से डेविस द्वारा मॉडरेट की जाएगी. डोनाल्ड ट्रंप के लिए इस चुनाव में यह पहली डिबेट नहीं है. उन्होंने पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से डिबेट की थी. उस डिबेट में खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल बाइडेन की फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे. आखिरकार 21 जुलाई को बाइडेन खुद पीछे हट गए और वर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया. ये पहली बार है कि कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की लाइव डिबेट होगी.
कमला हैरिस के पति डफ एम्होफ ने प्रेसिडेंशियल डिबेट में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी. उन्होंने कमला को बधाई देते हुए कहा कि आपने डिबेट जीत ली है. डफ ने कहा कि मैं आप लोगों से सहा था कि कमला तैयार है. लेकिन हम अभी तक जीते नहीं है? लेकिन कमला ने सबको बता दिया है, खासतौर पर ट्रंप को कि असल नेता क्या होता है. अब मैं अपनी पत्नी को अमेरिका की अगली राष्ट्रपति बोल सकता हूं.
फिलाडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की बीच पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. इस डिबेट में दोनों उम्मीदवारों ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा. लेकिन कहा जा रहा है कि कमला हैरिस की कैंपेन टीम इस डिबेट से संतुष्ट नहीं है. इस वजह से ट्रंप और कमला हैरिस के बीच में एक और डिबेट का अनुरोध किया गया है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. लेकिन कहा जा रहा है कि अक्टूबर महीने में दोनों नेता एक बार फिर प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने-सामने होगे.
प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कैपिटल हिल में हुए दंगों में जब ट्रंप से उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने अपने भाषण में शांतिपूर्वक ढंग से और देशभक्ति की भावना से समर्थकों से कैपिटल हिल तक मार्च करने को कहा था. भाषण में हिंसा का कोई आह्वान नहीं किया गया था. मैंने खुद उस हिंसा को टीवी पर देखा. मैंने ट्वीट कर दंगाइयों को चले जाने को कहा. इस पर मॉडरेटर ने उसने पूछा कि आपने उस दिन जो किया उसके लिए क्या आपको कोई पछतावा है? इस पर ट्रंप ने कहा कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं था, सिवाय इसके कि उन्होंने मुझसे भाषण देने के लिए कहा था. बता दें कि 6 जनवरी 2021 को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल पर धावा बोल दिया था. इस मामले में 1,200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
कमला हैरिस के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप ने कहा कि अगर वह चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बन गए तो वह ओबामाकेयर को बदल देंगे. ट्रंप ने ओबामाकेयर के बारे में कहा कि आज ये बहुत बेहतर नहीं है. हम इसकी जगह कुछ और लेकर आएंगे और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं. इस दौरान ट्रंप ने डेमोक्रेट पार्टी पर ओबामाकेयर को रद्द करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया. बता दें कि ओबामाकेयर अमेरिका में सस्ता स्वास्थ्य बीमा कानून यानी अफोर्डेबल केयर एक्ट है, जिसे ओबामाकेयर के नाम से भी जाना जाता है.
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर भी डिबेट हुई. डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान के साथ बातचीत में अपने प्रशासन की भूमिका का बचाव किया. उन्होंने कहा, माइक पोम्पिओ द्वारा हमारे बीच एक समझौता हुआ था, यह एक बहुत अच्छा समझौता था. इसका कारण यह था कि हम बाहर निकल रहे थे. हम उससे भी जल्दी बाहर निकल जाते, लेकिन हम अपने सैनिकों को नहीं खोते. कमला ने कहा कि मैं अफगानिस्तान से सेना की वापसी की जो बाइडेन की पॉलिसी से सहमत हूं. ट्रम्प ने तालिबान के साथ बातचीत की. उन्होंने आतंकवादियों के साथ बातचीत की. उन्होंने तालिबान को कैंप डेविड में आमंत्रित किया.
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट ने भावी राष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस का समर्थन किया. स्विफ्ट ने कहा कि मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस और टिम वॉल्ज को वोट दूंगी. मैं उन्हें वोट कर रही हूं क्योंकि वह महिला अधिकारों की बात करती हैं. हमें उनके जैसे चैंपियन की जरूरत है. मैंने अपनी रिसर्च की है और फैसला कर लिया है. अब आपको फैसला करना है. विशेष रूप से फर्स्ट टाइम वोटर्स को.
कमला हैरिस ने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप अभी भी राष्ट्रपति होते तो पुतिन यूक्रेन में बैठे होते और उनकी नजरें यूरोप पर होती और वो लंच में ट्रंप को ही खा रहे होते.
प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमला इजरायल को पसंद नहीं करती, जो कि अमेरिका का प्रमुख साझेदार देश है. कमला हैरिस के राष्ट्रपति बनने के बाद इजरायल का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा. मुझे लगता है कि आज से दो सालों के भीतर इजरायल का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. इस पर जवाब देते हुए हैरिस ने इजरायल के साथ किसी भी तरह की नफरत से इनकार किया.
डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दुनियाभर के नेता ट्रंप पर हंस रहे हैं. हैरिस ने कहा कि मैंने उपराष्ट्रपति के तौर पर दुनियाभर का दौरा किया. वर्ल्ड लीडर्स ट्रंप पर हंसते हैं. मैंने सैन्य प्रमुखों से बात की, जिनमें से कई ने ट्रंप के साथ काम किया है. उन्होंने आपके बारे में अच्छी बातें नहीं कही हैं. अपना मखौला उड़ाया है.
कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान जब ट्रंप से यह पूछा गया कि रूस और यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए उनके पास क्या प्लान है? इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं इस युद्ध को रोकना चाहता हूं. मैं राष्ट्रपति बनने से पहले इसे रोकना चाहता हूं. मैं जेलेंस्की और पुतिन को बातचीत की मेजर पर लेकर आऊंगा. यह युद्ध कभी होना ही नहीं चाहिए था.
यह पूछने पर कि क्या ट्रंप रूस के खिलाफ यूक्रेन को यह युद्ध जीतते देखना चाहते हैं. इस पर ट्रंप ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यह युद्ध खत्म होना अमेरिका के हित में होगा.
कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने नस्ल के आधार पर देश के लोगों को बांटने की कोशिश की है. इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी नस्लीय पहचान क्या है. वह जो भी होना चाहती है, उन्हें फर्क नहीं पड़ता.
कमला हैरिस ने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति होते तो पुतिन इस समय यूक्रेन में बैठे होते. हमारे सहयोग, एयर डिफेंस की मदद और हथियारों की वजह से आज यूक्रेन आजाद मुल्क के तौर पर खड़ा है.
इजरायल और हमास जंग को लेकर ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस इजरायल और नेतन्याहू से नफरत करती हैं. जब नेतन्याहू अमेरिकी संसद पहुंचे थे, हैरिस उनसे मिली तक नहीं थी. वह अरब के लोगों से नफरत करती है.
डिबेट के दौरान ट्रंप ने कहा कि मेरे राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान चीन और उत्तर कोरिया जैसे देश हमसे डरते थे. इस पर पलटवार करते हुए कमला हैरिस ने कहा कि उनके (ट्रंप) और किम जोंग के बीच के लव लेटर के चर्चे हैं. दरअसल व्हाइट हाउस में पुराने रिकॉर्ड हटाने के दौरान में कुछ ऐसे तथाकथित लव लेटर्स मिले थे, जिन्हें उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग ने ट्रंप और ट्रंप ने किम जोंग को भेजा था.
कमला हैरिस के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियो के मुद्दों को लेकर काफी मुखर नजर आ रहे हैं. उन्होंने रोजाना बड़ी संख्या में अमेरिकी सीमाओं को पार कर देश में दाखिल होने वाले अवैध प्रवासियों को लेकर कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जेलों और मेंटल हॉस्पिटल से भागकर सीधे अमेरिका आ रहे हैं. ये लोग बॉर्डर सिक्योरिटी पर कुछ नहीं कर रहे. ब़ॉर्डर क्लोज का ऑर्डर साइन क्यों नहीं करते.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज केस राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित हैं. अमेरिकी सरकार ने हथियार के तौर पर इन केस का मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया. ये केस फेक हैं.
ट्रंप ने कहा कि देश में लगातार अवैध प्रवासियों का आना जारी है. डेमोक्रेट्स के पास इन्हें रोकने को लेकर कोई प्लान नहीं है. मुझे डेमोक्रेट्स की वजह से गोली लगी थऱी. इन लोगों ने मेरे बारे में जो बोला, उस समय से मुझे सिर में गोली लगी थी.
देश में अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर कमला हैरिस ने कहा कि मैं एक मिडिल क्लास फैमिली में पली-बढ़ी हूं. इस स्टेज पर मैं ही हूं जो अमेरिका की मिडिल क्लास लोगों की तरक्की के बारे में सोचती हूं. मैं अमेरिका के लोगों के सपनों में यकीन करती हूं. इस वजह से अर्थव्यवस्था को लेकर मेरे पास प्लान है, जिसमें सभी को समान अवसर मिलेंगे. मैं मिडिल क्लास के टैक्स में कटौती करूंगी. मैं छोटे बिजनेस को बढ़ावा दूंगी. लेकिन ट्रंप के पास कोई प्लान नहीं है, यह शख्स सिर्फ अपने बारे में सोचता है.
ट्रंप ने कहा कि बाइडेन सरकार ने अपने कार्यकाल में अवैध प्रवासियों, आतंकवादियों और अपराधियों को अमेरिका में आने दिया. ये उनकी बहुत बड़ी गलती है. इन लोगों ने इस देश के ताने-बाने को नष्ट कर दिया है. इन लोगों ने पूरी दुनिया से लाखों लोगों को अमेरिका में आने दिया, जिनमें से बड़ी संख्या अपराधियों की है. इस वजह से अमेरिका में इस समय क्राइम रेट बहुत ज्यादा है.
ट्रंप ने काह कि अवैध प्रवासी अमेरिका आकर कुत्तों को खाते हैं. वे लोगों के पालतू जानवरों को खा लेते हैं. उन्हें बीच में टोकते हुए मॉडरेटर ने कहा कि इसके कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. इस पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने टीवी पर लोगों को यह कहते सुना है कि प्रवासियों ने उनके कुत्तों को उठा लिया है और उसे पकाकर खा गए हैं. इस पर कमला हैरिस ने पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप के मुताबिक प्रवासी पालतू जानवरों को खाते हैं. अब ये बहस को एक्सट्रीम लेवल पर ले जा रहे हैं.
कमला हैरिस का कहना है कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो वह अबॉर्शन पर नेशनल बैन लगाएंगे. वहीं, ट्रंप ने फ्लोरिडा में छह हफ्ते के अबॉर्शन बैन के अपने फैसले का समर्थन किया. ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स अपनी अबॉर्शन पॉलिसी को लेकर काफी कट्टरपंथी हैं. हैरिस ने कहा कि महिलाओं को अपने शरीर के लिए खुद फैसले लेने का हक है. ट्रंप उन्हें बताएंगे कि उन्हें अपने शरीर को लेकर क्या फैसले लेने हैं. अबॉर्शन पर डेमोक्रेट कैंडिडेट कमला हैरिस ने महिलाओं के च्वॉइस की आजादी की पैरवी करते हुए कहा कि ट्रंप महिलाओं को मत बताएं कि उन्हें अपनी बॉडी के साथ क्या करना चाहिए. ट्रंप को महिलाओं को यह नहीं बताना चाहिए कि उन्हें अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए. अगर ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए तो वे पूरे देश में गर्भपात पर रोक लगाने वाले बिल पर साइन कर देंगे.
अबॉर्शन से जुड़े सवाल पर कमला हैरिस ने इसकी पैरवी करते हुए कहा कि इसे लेकर अधिक प्रोग्रेसिव नीतियां तैयार करने की जरूरत है जबकि ट्रंप ने कहा कि वह अबॉर्शन पर नेशल बैन से जुड़े विधेयक पर साइन करेंगे. हैरिस ने कहा कि अगर ट्रंप जीतते हैं तो वह अबॉर्शन पर बैन लगाएंगे.
प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने ट्रंप पर प्रोजेक्ट 2025 को लेकर निशाना साधा, जिसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि मैंने इस प्रोजेक्ट को अभी पढ़ा नहीं है और इसे पढ़ना भी नहीं चाहता. बता दें कि 920 पेज के इस डॉक्यूमेंट को हेरिटेज फाउंटेशन थिंक टैंक ने तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने वाले लोग ट्रंप प्रशासन में रहे हैं, जिस वजह से कमला हैरिस ने इसे लेकर ट्रंप पर निशाना साधा.
कमला हैरिस ने प्रेसिडेंशियल डिबेट की शुरुआत करते हुए ट्रंप पर निशाना साधते हुए देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहालत में है. डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने कहा कि आपकी सरकार मंदी के निशान छोड़ गई है. हम उसी तबाही से निपट रहे हैं. जबकि ट्रंप ने अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया.
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच फिलाडेल्फिया में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो गई है.
प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस फिलाडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर पहुंच गई हैं. यहां उनका मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से होगा. हैरिस पहली बार प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा ले रही हैं जबकि ट्रंप सातवीं बार इस तरह की डिबेट में शामिल हो रहे हैं.
ट्रंप इस तरह की चुनावी बहसों से अनजान नहीं हैं. इससे पहले, उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ आमना-सामना किया था, हालांकि, उस बहस में बाइडन के प्रदर्शन की व्यापक आलोचना के बाद उनके अभियान को जारी रखने की क्षमता पर सवाल उठे, जिसके चलते उन्होंने 21 जुलाई को एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए राष्ट्रपति पद की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया और अपने उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन किया.
यह डिबेट उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हालिया जनमत सर्वेक्षणों से पता चला है कि संभावित मतदाताओं में से एक चौथाई से अधिक लोग अब भी उनके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं. यह स्थिति पूर्व राष्ट्रपति, जो व्यापक रूप से पहचाने जाते हैं, के विपरीत है.
कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह पहली डिबेट होगी. यह दो ब्रेक के साथ 90 मिनट की डिबेट होगी.
-एक टाइम पर सिर्फ उस कैंडिडेट का माइक ऑन होगा और एक के बोलते वक्त दूसरा म्यूट रहेगा.
-केवल मॉडरेटर को ही सवाल पूछने की अनुमति होगी.
-कॉइन फ्लिप में जीतने के बाद ट्रंप ने क्लोसिंग स्टेटमेंट देने का फैसला किया है.
वहीं हैरिस ने पोडियम का चुनाव किया है जो टीवी स्क्रीन पर दाईं ओर दिखाई देगा.
-कोई ओपनिंग स्टेटमेंट नहीं होगा और क्लोसिंग स्टेटमेंट में दोनों उम्मीदवारों को दो मिनट का समय मिलेगा.
-प्रत्येक उम्मीदवार के पास हर सवाल का जवाब देने के लिए दो मिनट का समय होगा, उसके बाद दो मिनट का समय खंडन और स्पष्टीकरण या प्रतिक्रिया के लिए एक अतिरिक्त मिनट का समय मिलेगा.
-उम्मीदवार पूरी बहस के दौरान पोडियम के पीछे खड़े रहेंगे और मंच पर किसी भी प्रॉप्स या नोट्स की अनुमति नहीं दी जाएगी.
-उन्हें केवल एक पेन, कागज का पैड और पानी की एक बोतल दी जाएगी. -चुनाव प्रचार में शामिल कार्यकर्ताओं को ब्रेक के दौरान उम्मीदवारों के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं होगी.
भारतीय समयानुसार यह डिबेट बुधवार सुबह 6:30 बजे शुरू होगी. प्रेसिडेंशियल डिबेट का संचालन दो एबीसी न्यूज एंकर- डेविड मुइर और लिन्से डेविस द्वारा किया जाएगा. यही मॉडरेटर हैं. डिबेट पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में आयोजित की जाएगी. पेंसिल्वेनिया सात स्विंग स्टेट्स में से एक है और डिबेट का रिजल्ट चुनाव परिणाम निर्धारित करने में मदद कर सकता है. बाइडेन और ट्रंप के बीच पिछली बहस जॉर्जिया में हुई थी. 27 जून को अटलांटा में सीएनएन स्टूडियो में उनका आमना-सामना हुआ था.
डिबेट पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में आयोजित की जाएगी. पेंसिल्वेनिया सात स्विंग स्टेट्स में से एक है और डिबेट का रिजल्ट चुनाव परिणाम निर्धारित करने में मदद कर सकता है. बाइडेन और ट्रंप के बीच पिछली बहस जॉर्जिया में हुई थी. 27 जून को अटलांटा में सीएनएन स्टूडियो में उनका आमना-सामना हुआ था.
हैरिस ने शिकागो में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) में आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक नॉमिनेशन हासिल किया, जहां उन्होंने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ को अपने साथी के रूप में चुना. पहली हैरिस-ट्रंप डिबेट फिलाडेल्फिया में नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में एबीसी न्यूज द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसमें दोनों उम्मीदवार कार्यक्रम के फॉर्मेट और नियमों पर सहमत होंगे. यहां जानिए दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के बारे में सब कुछ:
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का बिगुल बज चुका है. सिर्फ दो महीने बाकी हैं और आने वाले 5 नवंबर को अमेरिका में वोटिंग होगी. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट होने जा रही है. यह डिबेट ABC न्यूज पर होस्ट की जाएगी और पत्रकार डेविड मुइर और लिन्से डेविस द्वारा मॉडरेट की जाएगी. डोनाल्ड ट्रंप के लिए इस चुनाव में यह पहली डिबेट नहीं है. उन्होंने पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से डिबेट की थी.