Advertisement

Trump-Harris Debate LIVE: 'कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो 2 साल में अतीत बन जाएगा इजरायल', बोले ट्रंप

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 सितंबर 2024, 9:34 AM IST

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फिलाडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो गई है. एबीसी न्यूज द्वारा इसे आयोजित किया जा रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब दो महीने से भी कम समय बचा है. मतदाता 5 नवंबर को मतदान करेंगे. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने-सामने है. यह डिबेट ABC न्यूज पर होस्ट की जा रही है. पत्रकार डेविड मुइर और लिन्से डेविस द्वारा मॉडरेट की जाएगी. डोनाल्ड ट्रंप के लिए इस चुनाव में यह पहली डिबेट नहीं है. उन्होंने पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से डिबेट की थी. उस डिबेट में खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल बाइडेन की फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे. आखिरकार 21 जुलाई को बाइडेन खुद पीछे हट गए और वर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया. ये पहली बार है कि कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की लाइव डिबेट होगी. 

9:34 AM (5 महीने पहले)

डिबेट के बाद कमला हैरिस के पति ने क्या कहा?

Posted by :- Ritu Tomar

कमला हैरिस के पति डफ एम्होफ ने प्रेसिडेंशियल डिबेट में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी. उन्होंने कमला को बधाई देते हुए कहा कि आपने डिबेट जीत ली है. डफ ने कहा कि मैं आप लोगों से सहा था कि कमला तैयार है. लेकिन हम अभी तक जीते नहीं है? लेकिन कमला ने सबको बता दिया है, खासतौर पर ट्रंप को कि असल नेता क्या होता है. अब मैं अपनी पत्नी को अमेरिका की अगली राष्ट्रपति बोल सकता हूं. 

9:25 AM (5 महीने पहले)

कमला हैरिस और ट्रंप के बीच हो सकती है दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट

Posted by :- Ritu Tomar

फिलाडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की बीच पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. इस डिबेट में दोनों उम्मीदवारों ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा. लेकिन कहा जा रहा है कि कमला हैरिस की कैंपेन टीम इस डिबेट से संतुष्ट नहीं है. इस वजह से ट्रंप और कमला हैरिस के बीच में एक और डिबेट का अनुरोध किया गया है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. लेकिन कहा जा रहा है कि अक्टूबर महीने में दोनों नेता एक बार फिर प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने-सामने होगे.

9:18 AM (5 महीने पहले)

कैपिटल हिल हिंसा को लेकर क्या बोले ट्रंप?

Posted by :- Ritu Tomar

प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कैपिटल हिल में हुए दंगों में जब ट्रंप से उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने अपने भाषण में शांतिपूर्वक ढंग से और देशभक्ति की भावना से समर्थकों से कैपिटल हिल तक मार्च करने को कहा था.  भाषण में हिंसा का कोई आह्वान नहीं किया गया था. मैंने खुद उस हिंसा को टीवी पर देखा. मैंने ट्वीट कर दंगाइयों को चले जाने को कहा. इस पर मॉडरेटर ने उसने पूछा कि आपने उस दिन जो किया उसके लिए क्या आपको कोई पछतावा है? इस पर ट्रंप ने कहा कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं था, सिवाय इसके कि उन्होंने मुझसे भाषण देने के लिए कहा था. बता दें कि 6 जनवरी 2021 को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल पर धावा बोल दिया था. इस मामले में 1,200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

9:06 AM (5 महीने पहले)

अगर जीते तो Obamacare को बदल देंगे: ट्रंप

Posted by :- Ritu Tomar

कमला हैरिस के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप ने कहा कि अगर वह चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बन गए तो वह ओबामाकेयर को बदल देंगे. ट्रंप ने ओबामाकेयर के बारे में कहा कि आज ये बहुत बेहतर नहीं है. हम इसकी जगह कुछ और लेकर आएंगे और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं. इस दौरान ट्रंप ने डेमोक्रेट पार्टी पर ओबामाकेयर को रद्द करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया. बता दें कि ओबामाकेयर अमेरिका में सस्ता स्वास्थ्य बीमा कानून यानी अफोर्डेबल केयर एक्ट है, जिसे ओबामाकेयर के नाम से भी जाना जाता है. 

Advertisement
8:59 AM (5 महीने पहले)

अफगानिस्तान से सेना वापसी पर क्या बोले कमला और ट्रंप?

Posted by :- Ritu Tomar

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर भी डिबेट हुई. डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान के साथ बातचीत में अपने प्रशासन की भूमिका का बचाव किया. उन्होंने कहा, माइक पोम्पिओ द्वारा हमारे बीच एक समझौता हुआ था, यह एक बहुत अच्छा समझौता था. इसका कारण यह था कि हम बाहर निकल रहे थे. हम उससे भी जल्दी बाहर निकल जाते, लेकिन हम अपने सैनिकों को नहीं खोते. कमला ने कहा कि मैं अफगानिस्तान से सेना की वापसी की जो बाइडेन की पॉलिसी से सहमत हूं. ट्रम्प ने तालिबान के साथ बातचीत की. उन्होंने आतंकवादियों के साथ बातचीत की. उन्होंने तालिबान को कैंप डेविड में आमंत्रित किया.

8:53 AM (5 महीने पहले)

पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट कमला हैरिस के समर्थन में आगे आईं

Posted by :- Ritu Tomar

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट ने भावी राष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस का समर्थन किया. स्विफ्ट ने कहा कि मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस और टिम वॉल्ज को वोट दूंगी. मैं उन्हें वोट कर रही हूं क्योंकि वह महिला अधिकारों की बात करती हैं. हमें उनके जैसे चैंपियन की जरूरत है. मैंने अपनी रिसर्च की है और फैसला कर लिया है. अब आपको फैसला करना है. विशेष रूप से फर्स्ट टाइम वोटर्स को. 

 

8:44 AM (5 महीने पहले)

'कीव में बैठे होते पुतिन और लंच में ट्रंप को खा रहे होते...', बोंली कमला हैरिस

Posted by :- Ritu Tomar

कमला हैरिस ने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप अभी भी राष्ट्रपति होते तो पुतिन यूक्रेन में बैठे होते और उनकी नजरें यूरोप पर होती और वो लंच में ट्रंप को ही खा रहे होते. 

8:35 AM (5 महीने पहले)

कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो इजरायल का अस्तित्व हो जाएगा खत्म: ट्रंप

Posted by :- Ritu Tomar

प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमला इजरायल को पसंद नहीं करती, जो कि अमेरिका का प्रमुख साझेदार देश है. कमला हैरिस के राष्ट्रपति बनने के बाद इजरायल का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा. मुझे लगता है कि आज से दो सालों के भीतर इजरायल का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. इस पर जवाब देते हुए हैरिस ने इजरायल के साथ किसी भी तरह की नफरत से इनकार किया. 

8:21 AM (5 महीने पहले)

ट्रंप पर हंस रहे हैं वर्ल्ड लीडर्स: कमला हैरिस

Posted by :- Ritu Tomar

डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दुनियाभर के नेता ट्रंप पर हंस रहे हैं. हैरिस ने कहा कि मैंने उपराष्ट्रपति के तौर पर दुनियाभर का दौरा किया. वर्ल्ड लीडर्स ट्रंप पर हंसते हैं. मैंने सैन्य प्रमुखों से बात की, जिनमें से कई ने ट्रंप के साथ काम किया है. उन्होंने आपके बारे में अच्छी बातें नहीं कही हैं. अपना मखौला उड़ाया है.

Advertisement
8:13 AM (5 महीने पहले)

ट्रंप के पास रूस और यूक्रेन रोकने का क्या है प्लान?

Posted by :- Ritu Tomar

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान जब ट्रंप से यह पूछा गया कि रूस और यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए उनके पास क्या प्लान है? इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं इस युद्ध को रोकना चाहता हूं. मैं राष्ट्रपति बनने से पहले इसे रोकना चाहता हूं. मैं जेलेंस्की और पुतिन को बातचीत की मेजर पर लेकर आऊंगा. यह युद्ध कभी होना ही नहीं चाहिए था.

 

8:06 AM (5 महीने पहले)

रूस के खिलाफ यूक्रेन की जीत के सवाल पर क्यो बोले ट्रंप?

Posted by :- Ritu Tomar

यह पूछने पर कि क्या ट्रंप रूस के खिलाफ यूक्रेन को यह युद्ध जीतते देखना चाहते हैं. इस पर ट्रंप ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यह युद्ध खत्म होना अमेरिका के हित में होगा. 

8:04 AM (5 महीने पहले)

ट्रंप ने नस्लीय आधार पर देश को बांटने की कोशिश की: कमला हैरिस

Posted by :- Ritu Tomar

कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने नस्ल के आधार पर देश के लोगों को बांटने की कोशिश की है. इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी नस्लीय पहचान क्या है. वह जो भी होना चाहती है, उन्हें फर्क नहीं पड़ता.

 

7:53 AM (5 महीने पहले)

तो पुतिन कीव में बैठे होते...

Posted by :- Ritu Tomar

कमला हैरिस ने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति होते तो पुतिन इस समय यूक्रेन में बैठे होते. हमारे सहयोग, एयर डिफेंस की मदद और हथियारों की वजह से आज यूक्रेन आजाद मुल्क के तौर पर खड़ा है. 

7:48 AM (5 महीने पहले)

इजरायल और नेतन्याहू से नफरत करती हैं कमला हैरिस: ट्रंप

Posted by :- Ritu Tomar

इजरायल और हमास जंग को लेकर ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस इजरायल और नेतन्याहू से नफरत करती हैं. जब नेतन्याहू अमेरिकी संसद पहुंचे थे, हैरिस उनसे मिली तक नहीं थी. वह अरब के लोगों से नफरत करती है. 
 

Advertisement
7:41 AM (5 महीने पहले)

मेेरे कार्यकाल में चीन और उत्तर कोरिया हमसे डरते थे: ट्रंप

Posted by :- Ritu Tomar

डिबेट के दौरान ट्रंप ने कहा कि मेरे राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान चीन और उत्तर कोरिया जैसे देश हमसे डरते थे. इस पर पलटवार करते हुए कमला हैरिस ने कहा कि उनके (ट्रंप) और किम जोंग के बीच के लव लेटर के चर्चे हैं. दरअसल व्‍हाइट हाउस में पुराने रिकॉर्ड हटाने के दौरान में कुछ ऐसे तथाकथित लव लेटर्स मिले थे, जिन्हें उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग ने ट्रंप और ट्रंप ने किम जोंग को भेजा था.

7:26 AM (5 महीने पहले)

अमेरिका में अवैध प्रवासी सीधे जेलों और मेंटल हॉस्पिटल से आ रहे: ट्रंप

Posted by :- Ritu Tomar

कमला हैरिस के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियो के मुद्दों को लेकर काफी मुखर नजर आ रहे हैं. उन्होंने रोजाना बड़ी संख्या में अमेरिकी सीमाओं को पार कर देश में दाखिल होने वाले अवैध प्रवासियों को लेकर कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जेलों और मेंटल हॉस्पिटल से भागकर सीधे अमेरिका आ रहे हैं. ये लोग बॉर्डर सिक्योरिटी पर कुछ नहीं कर रहे. ब़ॉर्डर क्लोज का ऑर्डर साइन क्यों नहीं करते.

7:18 AM (5 महीने पहले)

मेरे खिलाफ दर्ज केस फेक हैं: ट्रंप

Posted by :- Ritu Tomar

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज केस राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित हैं. अमेरिकी सरकार ने हथियार के तौर पर इन केस का मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया. ये केस फेक हैं.

7:16 AM (5 महीने पहले)

डेमोक्रेट्स की नीतियों की वजह से मुझे गोली लगी

Posted by :- Ritu Tomar

ट्रंप ने कहा कि देश में लगातार अवैध प्रवासियों का आना जारी है. डेमोक्रेट्स के पास इन्हें रोकने को लेकर कोई प्लान नहीं है. मुझे डेमोक्रेट्स की वजह से गोली लगी थऱी. इन लोगों ने मेरे बारे में जो बोला, उस समय से मुझे सिर में गोली लगी थी. 

7:10 AM (5 महीने पहले)

इकोनॉमी को लेकर ट्रंप के पास कोई प्लान नहीं: कमला हैरिस

Posted by :- Ritu Tomar

देश में अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर कमला हैरिस ने कहा कि मैं एक मिडिल क्लास फैमिली में पली-बढ़ी हूं. इस स्टेज पर मैं ही हूं जो अमेरिका की मिडिल क्लास लोगों की तरक्की के बारे में सोचती हूं. मैं अमेरिका के लोगों के सपनों में यकीन करती हूं. इस वजह से अर्थव्यवस्था को लेकर मेरे पास प्लान है, जिसमें सभी को समान अवसर मिलेंगे. मैं मिडिल क्लास के टैक्स में कटौती करूंगी. मैं छोटे बिजनेस को बढ़ावा दूंगी. लेकिन ट्रंप के पास कोई प्लान नहीं है, यह शख्स सिर्फ अपने बारे में सोचता है.

Advertisement
7:06 AM (5 महीने पहले)

बाइडेन सरकार ने लाखों लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका आने दिया.

Posted by :- Ritu Tomar

ट्रंप ने कहा कि बाइडेन सरकार ने अपने कार्यकाल में अवैध प्रवासियों, आतंकवादियों और अपराधियों को अमेरिका में आने दिया. ये उनकी बहुत बड़ी गलती है. इन लोगों ने इस देश के ताने-बाने को नष्ट कर दिया है. इन लोगों ने पूरी दुनिया से लाखों लोगों को अमेरिका में आने दिया, जिनमें से बड़ी संख्या अपराधियों की है. इस वजह से अमेरिका में इस समय क्राइम रेट बहुत ज्यादा है.

ट्रंप ने काह कि अवैध प्रवासी अमेरिका आकर कुत्तों को खाते हैं. वे लोगों के पालतू जानवरों को खा लेते हैं. उन्हें बीच में टोकते हुए मॉडरेटर ने कहा कि इसके कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. इस पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने टीवी पर लोगों को यह कहते सुना है कि प्रवासियों ने उनके कुत्तों को उठा लिया है और उसे पकाकर खा गए हैं. इस पर कमला हैरिस ने पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप के मुताबिक प्रवासी पालतू जानवरों को खाते हैं. अब ये बहस को एक्सट्रीम लेवल पर ले जा रहे हैं.

7:02 AM (5 महीने पहले)

अबॉर्शन को लेकर ट्रंप और हैरिस के बीच जोरदार बहस

Posted by :- Ritu Tomar

कमला हैरिस का कहना है कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो वह अबॉर्शन पर नेशनल बैन लगाएंगे. वहीं, ट्रंप ने फ्लोरिडा में छह हफ्ते के अबॉर्शन बैन के अपने फैसले का समर्थन किया. ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स अपनी अबॉर्शन पॉलिसी को लेकर काफी कट्टरपंथी हैं. हैरिस ने कहा कि महिलाओं को अपने शरीर के लिए खुद फैसले लेने का हक है. ट्रंप उन्हें बताएंगे कि उन्हें अपने शरीर को लेकर क्या फैसले लेने हैं. अबॉर्शन पर डेमोक्रेट कैंडिडेट कमला हैरिस ने महिलाओं के च्वॉइस की आजादी की पैरवी करते हुए कहा कि ट्रंप महिलाओं को मत बताएं कि उन्हें अपनी बॉडी के साथ क्या करना चाहिए. ट्रंप को महिलाओं को यह नहीं बताना चाहिए कि उन्हें अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए. अगर ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए तो वे पूरे देश में गर्भपात पर रोक लगाने वाले बिल पर साइन कर देंगे.

6:57 AM (5 महीने पहले)

अबॉर्शन को लेकर क्या सोचते हैं ट्रंप और कमला हैरिस?

Posted by :- Ritu Tomar

अबॉर्शन से जुड़े सवाल पर कमला हैरिस ने इसकी पैरवी करते हुए कहा कि इसे लेकर अधिक प्रोग्रेसिव नीतियां तैयार करने की जरूरत है जबकि ट्रंप ने कहा कि वह अबॉर्शन पर नेशल बैन से जुड़े विधेयक पर साइन करेंगे. हैरिस ने कहा कि अगर ट्रंप जीतते हैं तो वह अबॉर्शन पर बैन लगाएंगे.

6:50 AM (5 महीने पहले)

ट्रंप ने विवादित प्रोजेक्ट 2025 से बनाई दूरी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने ट्रंप पर प्रोजेक्ट 2025 को लेकर निशाना साधा, जिसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि मैंने इस प्रोजेक्ट को अभी पढ़ा नहीं है और इसे पढ़ना भी नहीं चाहता. बता दें कि 920 पेज के इस डॉक्यूमेंट को हेरिटेज फाउंटेशन थिंक टैंक ने तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने वाले लोग ट्रंप प्रशासन में रहे हैं, जिस वजह से कमला हैरिस ने इसे लेकर ट्रंप पर निशाना साधा.

6:45 AM (5 महीने पहले)

कमला हैरिस ने अर्थव्यवस्था की खस्ताहालत पर ट्रंप को घेरा

Posted by :- Ritu Tomar

कमला हैरिस ने प्रेसिडेंशियल डिबेट की शुरुआत करते हुए ट्रंप पर निशाना साधते हुए देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहालत में है. डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने कहा कि आपकी सरकार मंदी के निशान छोड़ गई है. हम उसी तबाही से निपट रहे हैं. जबकि ट्रंप ने अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया.

Advertisement
6:35 AM (5 महीने पहले)

ट्रंप और कमला हैरिस के बीच शुरू हुई प्रेसिडेशिंयल डिबेट

Posted by :- Ritu Tomar

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच फिलाडेल्फिया में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो गई है. 

6:25 AM (5 महीने पहले)

कमला हैरिस प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए NCC पहुंचीं

Posted by :- Ritu Tomar

प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस फिलाडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर पहुंच गई हैं. यहां उनका मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से होगा. हैरिस पहली बार प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा ले रही हैं जबकि ट्रंप सातवीं बार इस तरह की डिबेट में शामिल हो रहे हैं.

5:57 AM (5 महीने पहले)

US Presidential Debate Live: ट्रंप पहले भी कर चुके हैं प्रेसिडेंशियल डिबेट

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

ट्रंप इस तरह की चुनावी बहसों से  अनजान नहीं हैं. इससे पहले, उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ आमना-सामना किया था, हालांकि, उस बहस में बाइडन के प्रदर्शन की व्यापक आलोचना के बाद उनके अभियान को जारी रखने की क्षमता पर सवाल उठे, जिसके चलते उन्होंने 21 जुलाई को एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए राष्ट्रपति पद की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया और अपने उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन किया.

5:26 AM (5 महीने पहले)

US Presidential Election 2024: कमला हैरिस के लिए क्यों जरूरी है ये डिबेट

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

यह डिबेट उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हालिया जनमत सर्वेक्षणों से पता चला है कि संभावित मतदाताओं में से एक चौथाई से अधिक लोग अब भी उनके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं. यह स्थिति पूर्व राष्ट्रपति, जो व्यापक रूप से पहचाने जाते हैं, के विपरीत है. 

4:49 AM (5 महीने पहले)

US Presidential Debate Live: प्रेसिडेंशियल डिबेट के नियम क्या हैं?

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह पहली डिबेट होगी. यह दो ब्रेक के साथ 90 मिनट की डिबेट होगी.

-एक टाइम पर सिर्फ उस कैंडिडेट का माइक ऑन होगा और एक के बोलते वक्त दूसरा म्यूट रहेगा.

-केवल मॉडरेटर को ही सवाल पूछने की अनुमति होगी.

-कॉइन फ्लिप में जीतने के बाद ट्रंप ने क्लोसिंग स्टेटमेंट देने का फैसला किया है.

वहीं हैरिस ने पोडियम का चुनाव किया है जो टीवी स्क्रीन पर दाईं ओर दिखाई देगा.

-कोई ओपनिंग स्टेटमेंट नहीं होगा और क्लोसिंग स्टेटमेंट में दोनों उम्मीदवारों को दो मिनट का समय मिलेगा.

-प्रत्येक उम्मीदवार के पास हर सवाल का जवाब देने के लिए दो मिनट का समय होगा, उसके बाद दो मिनट का समय खंडन और स्पष्टीकरण या प्रतिक्रिया के लिए एक अतिरिक्त मिनट का समय मिलेगा.

-उम्मीदवार पूरी बहस के दौरान पोडियम के पीछे खड़े रहेंगे और मंच पर किसी भी प्रॉप्स या नोट्स की अनुमति नहीं दी जाएगी.

-उन्हें केवल एक पेन, कागज का पैड और पानी की एक बोतल दी जाएगी. -चुनाव प्रचार में शामिल कार्यकर्ताओं को ब्रेक के दौरान उम्मीदवारों के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement
4:47 AM (5 महीने पहले)

Kamala Harris vs Donald Trump Debate: कब-कितने बजे शुरू होगी डिबेट

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

भारतीय समयानुसार यह डिबेट बुधवार सुबह 6:30 बजे शुरू होगी. प्रेसिडेंशियल डिबेट का संचालन दो एबीसी न्यूज एंकर- डेविड मुइर और लिन्से डेविस द्वारा किया जाएगा. यही मॉडरेटर हैं. डिबेट पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में आयोजित की जाएगी. पेंसिल्वेनिया सात स्विंग स्टेट्स में से एक है और डिबेट का रिजल्ट चुनाव परिणाम निर्धारित करने में मदद कर सकता है. बाइडेन और ट्रंप के बीच पिछली बहस जॉर्जिया में हुई थी. 27 जून को अटलांटा में सीएनएन स्टूडियो में उनका आमना-सामना हुआ था.

4:45 AM (5 महीने पहले)

US Presidential Election 2024: कहां होने वाली है पहली हैरिस-ट्रंप डिबेट

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

डिबेट पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में आयोजित की जाएगी. पेंसिल्वेनिया सात स्विंग स्टेट्स में से एक है और डिबेट का रिजल्ट चुनाव परिणाम निर्धारित करने में मदद कर सकता है. बाइडेन और ट्रंप के बीच पिछली बहस जॉर्जिया में हुई थी. 27 जून को अटलांटा में सीएनएन स्टूडियो में उनका आमना-सामना हुआ था.

4:44 AM (5 महीने पहले)

US Presidential Debate Live: एबीसी न्यूज द्वारा आयोजित की जा रही है पहली हैरिस-ट्रंप डिबेट

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

हैरिस ने शिकागो में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) में आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक नॉमिनेशन हासिल किया, जहां उन्होंने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ को अपने साथी के रूप में चुना. पहली हैरिस-ट्रंप डिबेट फिलाडेल्फिया में नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में एबीसी न्यूज द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसमें दोनों उम्मीदवार कार्यक्रम के फॉर्मेट और नियमों पर सहमत होंगे. यहां जानिए दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के बारे में सब कुछ:

4:43 AM (5 महीने पहले)

US Presidential Election 2024: पहली बार होगा ट्रंप और कमला हैरिस का आमना-सामना

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का बिगुल बज चुका है. सिर्फ दो महीने बाकी हैं और आने वाले 5 नवंबर को अमेरिका में वोटिंग होगी. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट होने जा रही है. यह डिबेट ABC न्यूज पर होस्ट की जाएगी और पत्रकार डेविड मुइर और लिन्से डेविस द्वारा मॉडरेट की जाएगी. डोनाल्ड ट्रंप के लिए इस चुनाव में यह पहली डिबेट नहीं है. उन्होंने पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से डिबेट की थी.