Advertisement

ट्रंप ने प्रवासी, इकोनॉमी को लेकर घेरा तो हैरिस बोलीं- आपकी सरकार सबसे बड़ी मंदी छोड़ गई

डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका में प्रवासी कब्जा करते जा रहे हैं. आपके शासन में ये समस्या बढ़ती जा रही है. इसका पलटवार करते हुए हैरिस ने कहा कि आपकी सरकार सबसे बड़ी मंदी छोड़ गई, उसी तबाही से हम निपट रहे हैं.

ट्रंप और हैरिस के बीच हुई डिबेट. ट्रंप और हैरिस के बीच हुई डिबेट.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले आज (बुधवार) डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने-सामने थे. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर तीखा हमला बोला. डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका में प्रवासी कब्जा करते जा रहे हैं. आपके शासन में ये समस्या बढ़ती जा रही है. इसका पलटवार करते हुए हैरिस ने कहा कि आपकी सरकार सबसे बड़ी मंदी छोड़ गई, उसी तबाही से हम निपट रहे हैं.   

कमला हैरिस ने ट्रंप को घेरा

इस डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहालत में है, जो आपकी देन है. डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने कहा कि आपकी सरकार मंदी के निशान छोड़ गई है. हम उसी तबाही से निपट रहे हैं. जबकि ट्रंप ने अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया. कहा कि अमेरिका में प्रवासी कब्जा करते जा रहे है. जो आपकी सरकार में बढ़ता जा रहा है.

ट्रंप ने विवादित प्रोजेक्ट 2025 से बनाई दूरी

Advertisement

प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने ट्रंप पर प्रोजेक्ट 2025 को लेकर निशाना साधा, जिसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि मैंने इस प्रोजेक्ट को अभी पढ़ा नहीं है और इसे पढ़ना भी नहीं चाहता. बता दें कि 920 पेज के इस डॉक्यूमेंट को हेरिटेज फाउंटेशन थिंक टैंक ने तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने वाले लोग ट्रंप प्रशासन में रहे हैं, जिस वजह से कमला हैरिस ने इसे लेकर ट्रंप पर निशाना साधा.

हैरिस ने क्या सवाल उठाए

हैरिस ने ट्रंप के शासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आप राष्ट्रपति थे तो आपने अमेरिका को सबसे खराब अर्थव्यवस्था के हाल में छोड़ा. आपके राज में लोकतंत्र पर सबसे बुरा हमला हुआ. लेकिन मैंने और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आपकी फैलाई इस गंदगी को साफ करने का काम किया है.

Advertisement

बता दें कि यह डिबेट ABC न्यूज पर हो रही है. पत्रकार डेविड मुइर और लिन्से डेविस इसे मॉडरेट कर रहे हैं.डोनाल्ड ट्रंप के लिए इस चुनाव में यह पहली डिबेट नहीं है. उन्होंने पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से डिबेट की थी. उस डिबेट में खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल बाइडेन की फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे. आखिरकार 21 जुलाई को बाइडेन खुद पीछे हट गए और वर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया.

पहली हैरिस-ट्रंप डिबेट 

हैरिस ने शिकागो में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) में आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक नॉमिनेशन हासिल किया, जहां उन्होंने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ को अपने साथी के रूप में चुना.

पहली हैरिस-ट्रंप डिबेट फिलाडेल्फिया में नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में एबीसी न्यूज द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसमें दोनों उम्मीदवार कार्यक्रम के फॉर्मेट और नियमों पर सहमत होंगे. यहां जानिए दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के बारे में सब कुछ:

मॉडरेटर कौन हैं?

प्रेसिडेंशियल डिबेट का संचालन दो एबीसी न्यूज एंकर- डेविड मुइर और लिन्से डेविस द्वारा किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement