Advertisement

बाइडेन पहले नहीं... अमेरिका के सियासी इतिहास में पहले भी हो चुकी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी छोड़ने की घटना

साल 1968 में, राष्ट्रपति चुनाव के बीच राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने उम्मीदवारी से पीछे हटने का फैसला करके सबको चौंका दिया था. उन्होंने यह घोषणा वियतनाम युद्ध के बीच में की थी. 1968 में, जॉनसन ने महसूस किया कि वह पार्टी पर से अपना नियंत्रण खोते जा रहे हैं और पार्टी के भीतर ही चार विरोधी गुट बन रहे थे.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन, वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन, वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार देर रात (भारतीय समयानुसार) ये घोषणा करके अमेरिका ही नहीं बल्कि विश्व को भी चौंका दिया कि वह राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को अलग कर रहे हैं. बाइडेन के इस बयान के सामने आने के बाद ही उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर सामने आने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है तो वहीं बाइडेन ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है. 

Advertisement

पहले भी हो चुका है ऐसा वाकया
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास पर नजर डालें तो सामने आता है कि यह पहली बार नहीं है कि पद पर रहते हुए किसी राष्ट्रपति ने दूसरी बार सत्ता में वापसी करने का विचार चुनाव कैंपेन के बीच ही त्याग दिया हो और खुद को इस रेस से बाहर कर लिया हो. रविवार को जिस तरह का फैसला जो बाइडेन ने लिया है, अमेरिका के सियासी इतिहास में ऐसी ही एक घटना साल 1968 में भी घट चुकी है. 

राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने लिया था ऐसा फैसला
साल 1968 में, राष्ट्रपति चुनाव के बीच राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने उम्मीदवारी से पीछे हटने का फैसला करके सबको चौंका दिया था. उन्होंने यह घोषणा वियतनाम युद्ध के बीच में की थी. 1968 में, जॉनसन ने महसूस किया कि वह पार्टी पर से अपना नियंत्रण खोते जा रहे हैं और पार्टी के भीतर ही चार विरोधी गुट बन गए थे.

Advertisement

वियतनाम युद्ध पर अलग-अलग रुख उन कई मुद्दों में से एक था जिसने पार्टी को बांट दिया था, वहीं जॉनसन को युद्ध जीतने का भी कोई रास्ता नहीं दिख रहा था. इसके अलावा वह पार्टी को एकजुट बनाए रखने में भी असमर्थ साबित हो रहे थे. इसके अलावा जॉनसन अपने गिरते स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित थे. वह यह भी मान कर चल रहे थे कि वह एक और कार्यकाल तक जीवित नहीं रह पाएंगे. 

28 मार्च को, अपने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और राजनीतिक पकड़ के ढीली होने के अहसास के साथ राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने पर विचार किया और जोसेफ ए. कैलिफ़ानो जूनियर और हैरी मैकफरसन के साथ इस पर चर्चा की. इस मुलाकात के तीन दिन बाद जॉनसन खुद को राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से अलग करने का ऐलान कर दिया.

रिचर्ड निक्सन बने थे अगले राष्ट्रपति
इसके बाद उपराष्ट्रपति रहे Hubert Humphrey (ह्यूबर्ट हम्फ्री) को उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन रिपब्लिकन उम्मीदवार रिचर्ड निक्सन ने उन्हें हरा दिया और राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की. 5 नवंबर 1968  को, रिपब्लिकन उम्मीदवार रिचर्ड निक्सन ने राष्ट्रपति चुनाव जीता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement