Advertisement

ट्रंप की राह होगी आसान? जानें बाइडेन के पीछे हटने से कितना बदल जाएगा अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव

अगर कमला हैरिस ही डेमोक्रेट पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होती हैं तो उनके लिहाज से ये चुनाव कुछ यूं बदलेगा कि, कमला हैरिस को उनकी लोकप्रियता का लाभ मिल सकता है. जब बीते दिनों लाइव डिबेट के बाद बाइडेन के एग्जिट प्लान को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, तब भी कमला हैरिस का नाम सबसे मजबूत दावेदारों के रूप में सामने था.

डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन (फाइल फोटो: पीटीआई) डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन (फाइल फोटो: पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:37 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की गहमा-गहमी जारी है. इसी साल 5 नवंबर को US प्रेसिडेंट का चुनाव होना है, लेकिन इससे पहले बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ गई कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ से खुद को बाहर कर रहे हैं. उन्होंने खुद ही अपनी उम्मीदवारी छोड़ दी और कहा कि, उन्होंने देश और पार्टी के हित में ये फैसला लिया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस तरह मैदान से हट जाने से अब अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव और दिलचस्प हो गया है, साथ ही उनका ये फैसला चुनावी माहौल पर किस तरह का असर डालेगा ये बड़ सवाल है. एक सवाल ये भी है कि क्या ट्रंप की राह आसान होगी? 

Advertisement

कमला हैरिस को बाइडेन ने दिया समर्थन
खुद अपनी उम्मीदवारी छोड़ने के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को इस पद के लिए बतौर उम्मीदवार समर्थन देने की बात कही है. राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा, "मेरे साथी डेमोक्रेट, मैंने नामांकन स्वीकार न करने और अपने कार्यकाल के शेष समय में राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला निर्णय कमला हैरिस को अपना उपराष्ट्रपति चुनना था, और यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा निर्णय रहा है." बाइडेन ने कहा, "आज मैं कमला को इस वर्ष हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन देना चाहता हूं. डेमोक्रेट - अब एक साथ आने और ट्रंप को हराने का समय आ गया है."

Advertisement

क्या कमला हैरिस बनेगीं उम्मीदवार
अगर कमला हैरिस ही डेमोक्रेट पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होती हैं तो उनके लिहाज से ये चुनाव कुछ यूं बदलेगा कि, कमला हैरिस को उनकी लोकप्रियता का लाभ मिल सकता है. जब बीते दिनों लाइव डिबेट के बाद बाइडेन के एग्जिट प्लान को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, तब भी कमला हैरिस का नाम सबसे मजबूत दावेदारों के रूप में सामने था. अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति उम्मीदवार बनती हैं और जीत जाती हैं तो वह अमेरिकी इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति बन जाएंगी. हालांकि अभी भी उनके नाम ये खिताब दर्ज है कि वह पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं.

कमला हैरिस की बढ़ी लोकप्रियता
लोकप्रियता की बात करें तो ज्यादातर सर्वे में बाइडेन के बाद कमला को ही सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल है. एशिया-अफ्रीका मूल के वोटर्स के बीच कमला भी खासी लोकप्रिय हैं. उप राष्ट्रपति कमला हैरिस गोरों की तुलना में ब्लैक अमेरिकियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. महिलाओं के बीच भी वह काफी सराही जाती हैं. माना जाता है कि कमला हैरिस भी ट्रंप को कड़ी टक्कर दे सकने में सक्षम हैं. कमला हैरिस, ट्रंप की लोकप्रियता के करीब हैं. एक सर्वे के अनुसार अगर 47 फीसदी मतदाता ट्रंप को पसंद करते हैं तो 45 फीसदी मतदाता कमला हैरिस को. वहीं, 50 फीसदी महिलाएं उनको पसंद करती हैं जबकि बाइडेन को 44 फीसदी. रायटर्स के सर्वे में कमला हैरिस ट्रंप से महज एक फीसदी ही पीछे हैं.

Advertisement

ट्रंप को आसान लगने लगी जीत की राह
अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो बाइडेन के रास्ते से हट जाने के बाद ट्रंप अब इस लड़ाई को काफी आसान समझ रहे हैं. उन्होंने जो बाइडेन की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अमेरिकी इतिहास में "सबसे खराब राष्ट्रपति" कहा. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बाइडेन की तुलना में हराना आसान होगा. ट्रंप ने कहा   “वह (बाइडेन) हमारे देश के इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement