Advertisement

यूक्रेन पर ड्रोन हमले में रूस की मदद के लिए उतरे ईरानी सैनिक, अमेरिका का आरोप

अमेरिका ने कहा कि ईरान ने क्रीमिया में अपने सैनिकों को भेजा है, हालांकि, इनकी संख्या काफी कम है. पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि 2014 में रूस ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए यूक्रेन के हिस्से क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था. यहां ईरान के सैनिकों को ईरानी ड्रोन से हमले में मदद करने के लिए भेजा गया है.

रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी से युद्ध जारी है रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी से युद्ध जारी है
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 8 महीने से भीषण युद्ध जारी है. इसी बीच अमेरिका ने बड़ा दावा किया है. व्हाइट हाउस ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि यूक्रेन पर ड्रोन हमले में ईरानी सैनिक क्रीमिया से सीधे तौर पर रूस की मदद कर रहे हैं. रूस ने हाल ही में यूक्रेन पर मिसाइलों से हमले तेज कर दिए थे. अमेरिका ने दावा किया था कि रूस ने यूक्रेन पर ईरानी ड्रोन से हमले किए. 

Advertisement

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बताया कि ईरान ने क्रीमिया में अपने सैनिकों को भेजा है, हालांकि, इनकी संख्या काफी कम है. जॉन किर्बी ने कहा कि 2014 में रूस ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए यूक्रेन के हिस्से क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था. यहां ईरान के सैनिकों को ईरानी ड्रोन से हमले में मदद करने के लिए भेजा गया है. 
 
रूसी सैनिकों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दे रहे ईरानी

ब्रिटेन सरकार के बयान के मुताबिक, ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की एक टुकड़ी को ड्रोन का इस्तेमाल करने में रूसी सेना की सहायता के लिए भेजा गया. किर्बी ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि ईरान ने अपने ट्रेनर और टेक सपोर्ट को क्रीमिया में भेजा है. लेकिन ड्रोन से हमला रूसी सैनिक ही कर रहे हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन तेहरान पर नए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम ऐसे रास्ते तलाश रहे हैं कि ईरान को अपने ऐसे हथियारों को रूस को बेचने में कठिनाई हो. अमेरिका ने इससे पहले दावा किया था कि रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में इस्तेमाल के लिए ईरानी मानव रहित ड्रोन खरीद रहा है. यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने आरोप लगाया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए ईरान रूस को ड्रोन बेचने का आरोप लगाया. हालांकि, रूस और ईरान दोनों ही इस तरह के किसी सौदे से इनकार करते रहे हैं. 

ईरान ने क्यों भेजे अपने सैनिक?

अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि रूस के सैनिक ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल अच्छे से करना नहीं जानते. ऐसे में ईरान ने रूस की मदद के लिए सैन्यकर्मियों को तैनात किया है. अमेरिकी खुफिया विभाग के दस्तावेजों से पता चलता है कि अगस्त में ईरान से ड्रोन आने के बाद रूस के सैनिकों को इसका इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. किर्बी के मुताबिक, जिस उम्मीद से रूस ने ये हथियार खरीदे थे, वे उस तरह से प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे थे. ऐसे में ईरान ने अपने कुछ ट्रेनर्स को भेजने का फैसला किया था. ताकि इन ड्रोन का अच्छे से इस्तेमाल हो सके. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement