Advertisement

कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका की दो टूक, कहा- भारत-PAK को ही करना है फैसला

अमेरिका ने भारत के रूख का समर्थन करते हुए साफ कहा है कि इस मुद्दे पर फैसला भारत और पाकिस्तान को लेना है.

पीएम मोदी और PAK पीएम नवाज शरीफ पीएम मोदी और PAK पीएम नवाज शरीफ
संदीप कुमार सिंह/BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर बढ़ती तल्खी के बीच मामले को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने की पाकिस्तान की कोशिशों को अमेरिका ने सिरे से खारिज कर दिया है. अमेरिका ने भारत के रूख का समर्थन करते हुए साफ कहा है कि इस मुद्दे पर फैसला भारत और पाकिस्तान को लेना है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडो ने कहा कि कश्मीर पर किसी भी वार्ता की गति, गुंजाइश एवं स्वरूप के बारे में निर्णय भारत एवं पाकिस्तान को लेना है. दैनिक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर पर हमारा रुख बदला नहीं है. हम हर प्रकार के और उन सभी सकारात्मक कदमों को समर्थन देते हैं जो भारत और पाकिस्तान निकटतम संबंधों के लिए उठा सकते हैं.’

Advertisement

ट्रुडो ने कहा कि हम संघर्षों के बारे में जानते हैं. हम हिंसा को लेकर चिंतित हैं और सभी पक्षों को एक शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.’ विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान उनके द्वारा कही गई बातों के संबंध में पूछे गए किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया.

एलिजाबेथ ने कहा, ‘मैं PM मोदी के बयान के बारे में टिप्पणी नहीं करूंगी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement