Advertisement

इजरायल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन को नेतन्याहू ने दिखाए हमास की बर्बरता के 'सबूत', तस्वीरें जारी

अमेरिकी सचिव ब्लिंकन ने नेतन्याहू से कहा था कि 'हम कहीं नहीं जा रहे हैं.' अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और उनसे कहा, 'हम यहीं हैं, हम कहीं नहीं जा रहे हैं.' यह भरोसा ब्लिंकन ने उस वक्त दिया जब इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ उनकी बैठक शुरू होने वाली थी. इस भरोसे के लिए पीएम नेतन्याहू ने उन्हें धन्यवाद सौंपा. 

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी सचिव ब्लिंकन से की मुलाकात इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी सचिव ब्लिंकन से की मुलाकात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के किर्या में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक की. इस बैठक की शुरुआत में, प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को उनके बयान के लिए धन्यवाद दिया. ब्लिंकन ने खुले मन से कहा था, 'हम यही हैं और हम कहीं नहीं जा रहे हैं'.

बैठक में ये नेता रहे शामिल
बैठक में विदेश मंत्री एली कोहेन, सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर, प्रधानमंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक, प्रधानमंत्री के सैन्य सचिव, अमेरिका में इजरायली राजदूत और प्रधानमंत्री के विदेश मंत्री भी शामिल हुए. नीति सलाहकार. अमेरिकी पक्ष की ओर से भाग लेने वालों में इज़राइल में कार्यवाहक अमेरिकी राजदूत, निकट पूर्वी मामलों के सहायक राज्य सचिव और राजनयिक सलाहकार शामिल थे.
 
इजरायल ने दिखाए हमास की बर्बरता के सबूत
इसके बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन निजी तौर पर मुलाकात की और फिर मीडिया को बयान जारी किया. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास आतंकियों की बर्बरता के सबूत भी अमेरिकी सचिव ब्लिंकन को दिखाए. उन्होंने ऐसी कई तस्वीरें दिखाईं, जो भयावह हैं. उन्होंने कहा कि ये हमास राक्षसों द्वारा बच्चों की हत्या और जलाए जाने की भयावह तस्वीरें हैं. हमास अमानवीय है और यह ISIS की तरह कार्य कर रहा है.

Advertisement

(इजरायल ने दिखाए हमास की बर्बरता के सबूत)
 

इजरायल ने जारी की दर्दनाक तस्वीरें
इज़राइल ने गुरुवार को "हमास द्वारा मारे गए और जलाए गए" बच्चों की दर्दनाक तस्वीरें जारी कीं. प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कुछ तस्वीरें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को दिखाईं, जो अपनी इज़राइल यात्रा पर हैं. कुछ छवियों में शिशुओं के काले और जले हुए शरीर दिखाई दे रहे हैं. इज़राइल ने कहा कि बच्चों की हत्या हमास के आतंकवादियों ने की, जिन्होंने शनिवार सुबह एक आश्चर्यजनक हमला किया. स्थानीय मीडिया ने बताया था कि इज़राइल रक्षा बलों ने लगभग 40 शिशुओं के शव खोजे थे, जिनमें से कुछ का सिर काट दिया गया था.

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने दिया साथ का भरोसा
बता दें कि, अमेरिकी सचिव ब्लिंकन ने नेतन्याहू से कहा था कि 'हम कहीं नहीं जा रहे हैं.' अमेरिकी सचिव एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और उनसे कहा, 'हम यहीं हैं, हम कहीं नहीं जा रहे हैं.' यह भरोसा ब्लिंकन ने उस वक्त दिया जब इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ उनकी बैठक शुरू होने वाली थी. इस भरोसे के लिए पीएम नेतन्याहू ने उन्हें धन्यवाद सौंपा. 

Advertisement

खुलकर इजरायल के समर्थन में है अमेरिका
असल में, इजरायल और हमास के बीच चल रही इस जंग में अमेरिका एंट्री ले चुका है और वह खुलकर इजरायल के समर्थन में है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के हवाले से मंगलवार शाम को बताया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल के पास एक दूसरा नौसैनिक विमानवाहक पोत भेजने पर विचार कर रहा है.

हमास आतंकियों के ठिकानों पर हमला करने के लिए इजरायल के फाइटर जेट्स लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहे हैं. इजरायल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह हमास को खत्म करके ही रुकेगा. इस बीच अमेरिका ने यह दिखा दिया है कि वह अपने दोस्तों का ख्याल रखता है. उनकी सुरक्षा के लिए मदद करता है.

अमेरिका ने अपना सबसे ताकतवर बमवर्षक इजरायल पहुंचा दिया है. इस बॉम्बर का नाम है B-52 Stratofortress. यह कोई सामान्य बमवर्षक नहीं है. अगर इसने किसी जगह बम गिराना शुरू किया तो समझिए कि वह इलाका कब्रिस्तान में बदल जाएगा. इसकी ताकत और बमों की क्षमता बहुत ज्यादा है.

नेतन्याहू ने बैठक के बाद कही ये बात
इस बैठक के बाद, नेतन्याहू ने कहा हमास मानवता का दुश्मन है, जो युवाओं और पूरे परिवारों को मार रहा है. बच्चों को उनके माता-पिता के सामने मार डालता है, लोगों को जिंदा जला देता है और उनका सिर धड़ से अलग कर देता है. गाजा में इस बुराई का महिमामंडन हो रहा है. उन्होंने कहा कि अमिरेकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे बुराई बताकर ठीक ही किया है. नेतन्याहू ने कहा कि किसी भी देश को हमास की मदद नहीं करनी चाहिए, और जो ऐसा करते हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

Advertisement

अमेरिका का प्रतिनिधि ही नहीं, यहूदी के तौर पर भी यहां आयाः ब्लिंकन
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि मैं न केवल अमेरिका के प्रतिनिधि के रूप में, बल्कि एक यहूदी के रूप में भी आया हूं. मेरे दादाजी रूस में कार्यक्रम से भाग गए और नरसंहार शिविरों से बच गए. हम इजरायली नागरिकों की वीरता से बहुत प्रेरित हैं, जैसे कि एक मां जो अपने बेटे की रक्षा के लिए मर गई, या किबुत्ज़िम के सदस्य जो अपने दोस्तों की रक्षा के लिए एकजुट हो गए. हम रक्त दान करने वाले लोगों की तरह इजराइली लोगों की महान एकजुटता से आश्चर्यचकित हैं. ब्लिंकन ने कहा कि, जब तक अमेरिका रहेगा आपको कभी अकेला नहीं रहना पड़ेगा। हम हमेशा आपके साथ रहेंगे. यही संदेश मैं आज अपने साथ लेकर आया हूं.

हम गोला-बारूद सहायता और आयरन डोम सहायता के साथ अपनी बात रखेंगे. इज़राइल में सहायता पहले से ही पहुंच रही है, और अधिक से अधिक आने वाली है. हमने दुनिया के सबसे बड़े विमानवाहक पोत के साथ-साथ पायलट बलों को भी इस क्षेत्र में इजरायल के लिए उतारा है. वही, राष्ट्रपति बाइडेन की चेतावनी है कि, जो लोग इस संकट का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं, वे ऐसा न करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement