Advertisement

'नैंसी कहां है?' घर में घुसते ही अमेरिकी स्पीकर पेलोसी को ढूंढ़ रहा था हमलावर

अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर जिस हमलावर ने अटैक किया था, वह घर में नैंसी को ही ढूंढ़ रहा था, लेकिन उस समय वह वाशिंगटन में थीं. उसके बाद उसने नैंसी के पति पॉल के ऊपर हथौड़े से हमला किया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था.

यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी के घर के बाहर तैनात FBI एजेंट (फोटो: रॉयटर्स) यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी के घर के बाहर तैनात FBI एजेंट (फोटो: रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

अमेरिकी संसद के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ था. सैन फ्रांसिस्को स्थित उनके आवास पर एक शख्स ने जबरन घुसकर पॉल पेलोसी पर हथौड़े से वार किया था. इस दौरान वह चिल्ला रहा था, "नैंसी कहां है? नैंसी कहां है.?" हमलावर की पहचान 42 वर्षीय डेविड डेपापे के रूप में हुई है. वह अभी पुलिस हिरासत में है. 

Advertisement

डेविड डेपेप नाम का एक 42 वर्षीय शख्स डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलोसी की तलाश में घर में घुस गया था जब पुलिस पहुंची तो देखा कि शख्स पॉल पेलोसी को हथौड़े से पीट रहा है. हमले के समय स्पीकर पेलोसी वाशिंगटन में मौजूद थीं और शुक्रवार की देर रात सैन फ्रांसिस्को पहुंचीं, जहां से वह सीधे अस्पताल गईं. 82 वर्षीय पॉल पेलोसी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. न्यूज एजेंसी ने बताया कि पॉल पेलोसी के सिर में फ्रैक्चर और हाथ में गंभीर चोट आई है.  

अचानक नहीं हुआ था पेलोसी के घर पर हमला

पुलिस के अनुसार, ये हमला अचानक नहीं किया गया था, ये एक सोची-समझी साजिश थी. अमेरिकी स्पीकर के पति पर हमला मध्यावधि चुनाव से ठीक 11 दिन पहले हुआ है. हमले की परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन हमले ने अमेरिकी संसद सदस्यों और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर  सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल अमेरिकी संसद पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के धावा बोलने के 2 साल बाद यह खतरा अपने चरम पर है. 

Advertisement

साल 1963 में हुई थी नैंसी-पॉल की शादी 

अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी और पॉल पेलोसी की 1963 में शादी हुई थी. एक तरफ नैंसी ने अमेरिका की राजनीति में एक अलग जगह बनाई तो वहीं पॉल ने बिजनेस के क्षेत्र में काफी सफलता हासिल की. लेकिन उनकी जिंदगी कई विवादों से भी घिरी रही. इसी साल अगस्त में पॉल पर आरोप लगा था कि उन्होंने शराब के नशे में वाहन चलाया था जिस वजह से उनका एक्सीडेंट हुआ. उस मामले में पॉल को 5 दिन की जेल सजा भी हुई थी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement