
अमेरिकी संसद के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ था. सैन फ्रांसिस्को स्थित उनके आवास पर एक शख्स ने जबरन घुसकर पॉल पेलोसी पर हथौड़े से वार किया था. इस दौरान वह चिल्ला रहा था, "नैंसी कहां है? नैंसी कहां है.?" हमलावर की पहचान 42 वर्षीय डेविड डेपापे के रूप में हुई है. वह अभी पुलिस हिरासत में है.
डेविड डेपेप नाम का एक 42 वर्षीय शख्स डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलोसी की तलाश में घर में घुस गया था जब पुलिस पहुंची तो देखा कि शख्स पॉल पेलोसी को हथौड़े से पीट रहा है. हमले के समय स्पीकर पेलोसी वाशिंगटन में मौजूद थीं और शुक्रवार की देर रात सैन फ्रांसिस्को पहुंचीं, जहां से वह सीधे अस्पताल गईं. 82 वर्षीय पॉल पेलोसी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. न्यूज एजेंसी ने बताया कि पॉल पेलोसी के सिर में फ्रैक्चर और हाथ में गंभीर चोट आई है.
अचानक नहीं हुआ था पेलोसी के घर पर हमला
पुलिस के अनुसार, ये हमला अचानक नहीं किया गया था, ये एक सोची-समझी साजिश थी. अमेरिकी स्पीकर के पति पर हमला मध्यावधि चुनाव से ठीक 11 दिन पहले हुआ है. हमले की परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन हमले ने अमेरिकी संसद सदस्यों और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल अमेरिकी संसद पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के धावा बोलने के 2 साल बाद यह खतरा अपने चरम पर है.
साल 1963 में हुई थी नैंसी-पॉल की शादी
अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी और पॉल पेलोसी की 1963 में शादी हुई थी. एक तरफ नैंसी ने अमेरिका की राजनीति में एक अलग जगह बनाई तो वहीं पॉल ने बिजनेस के क्षेत्र में काफी सफलता हासिल की. लेकिन उनकी जिंदगी कई विवादों से भी घिरी रही. इसी साल अगस्त में पॉल पर आरोप लगा था कि उन्होंने शराब के नशे में वाहन चलाया था जिस वजह से उनका एक्सीडेंट हुआ. उस मामले में पॉल को 5 दिन की जेल सजा भी हुई थी.