Advertisement

अमेरिका की PAK को फटकार, कहा- सीमा पार आतंकवाद न फैलाए

अमेरिका ने पाकिस्तान को हिदायत देते हुए कहा कि हम लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर गोलीबारी की बढ़ रही घटनाओं से वाकिफ हैं. हमने सभी लोगों को एलओसी में शांति और स्थिरता बनाए रखने को कहा है. साथ ही यह भी कहा कि सीमा पार आंतकवाद पर अंकुश भी लगाया जाए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

  • LoC के पास सीमा पर बढ़ती गोलीबारी से अमेरिका चिंतित
  • भारत और पाकिस्तान दोनों बातचीत का सिलसिला जारी रखें

पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ओर से अंतिम चेतावनी मिलने के बाद भी आतंकवाद पर अंकुश लगाने को लेकर सक्रिय नहीं दिख रहा है. पाक सीमा पार लगातार घुसपैठ की कोशिश में लगा है तो सीजफायर का उल्लंघन भी कर रहा है. सीमा पर बढ़ रहे सीजफायर उल्लंघन की घटना पर अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ा और इस पर अंकुश लगाने की नसीहत भी दी.

Advertisement

अमेरिकी विभाग ने एएनआई से कहा कि हम लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर गोलीबारी की बढ़ रही घटनाओं से वाकिफ हैं. हमने सभी लोगों को एलओसी में शांति और स्थिरता बनाए रखने को कहा है. साथ ही यह भी कहा है कि सीमा पार आंतकवाद पर अंकुश भी लगाया जाए.

बातचीत जारी रखें दोनों देशः अमेरिका

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि हम कश्मीर मुद्दे के अलावा अन्य सभी मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे बातचीत जारी रखने का समर्थन करते हैं.

पिछले हफ्ते फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने आतंकवाद पर अंकुश लगाने को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वो फरवरी 2020 तक सुधार के सख्त कदम उठाए. अगर ऐसा नहीं होता तो पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है.

27 में से महज 5 मानकों पर खरा

Advertisement

एफएटीएफ के टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के 27 मानकों में से 22 पर पाकिस्तान खरा नहीं उतर सका. इसके बाद एफएटीएफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान फरवरी 2020 तक एक्शन प्लान पूरा नहीं करता है तो उसे ब्लैक लिस्ट  कर दिया जाएगा. एफएटीएफ ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई पूरी करने के लिए पाकिस्तान को पहले अक्टूबर तक का समय दिया था.

36 सदस्य देशों वाले एफएटीएफ चार्टर के मुताबिक किसी भी देश को ब्लैक लिस्ट नहीं करने के लिए कम से कम तीन देशों के समर्थन की आवश्यकता होती है. पाक फिलहाल 'ग्रे लिस्ट' (वॉच लिस्ट) में है और वो इससे बाहर आने की कोशिश में जुटा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement