Advertisement

ट्रंप प्रशासन को US सुप्रीम कोर्ट में मिली बड़ी जीत, नए शरणार्थी नियमों को मंजूरी

ट्रंप प्रशासन को ऐसे समय में जीत मिली है जब उनके आव्रजन एजेंडे का ज्यादातर हिस्सा निचली अदालतों द्वारा गिरा दिया गया था. कोर्ट के फैसले पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जताई है. उन्होंने इसे बड़ी जीत बताया.

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

  • ट्रंप प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट में मिली बड़ी जीत
  • यूएस-मेक्सिको सीमा पर शरण के आवेदन पर लगेगी रोक

ट्रंप प्रशासन को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन को नए शरणार्थी नियमों को लागू करने की अनुमति दे दी है. अमेरिका में शरण मांग रहे लोगों की संख्या में कटौती करने वाले इन नए नियमों को लागू करने की मंजूरी देना ट्रंप के लिए बड़ी जीत है. कोर्ट के फैसले पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जताई है. उन्होंने इसे बड़ी जीत बताया.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने सेंट्रल अमेरिका के लोगों को शरण देने से इनकार किया था. ट्रंप प्रशासन के नए नियम के मुताबिक, यूएस-मेक्सिको सीमा पर आप्रवासियों द्वारा शरण के आवेदन को रोक देगा.

जस्टिस एंड होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट का नियम उन प्रवासियों को प्रतिबंधित करता है जो अमेरिका में रहते हैं या तीसरे देश से आकर अमेरिका में शरण मांगते हैं. नियम के मुताबिक, मेक्सिको के माध्यम से यात्रा करने वाले लोगों को अमेरिका में शरण देने से भी रोकना है.

9 जजों में से जस्टिस सोनिया सोतोमयोर और रूथ बेडर जिन्सबर्ग ने अपनी असहमति जताई. अनुरोध को मंजूरी देने के लिए पांच जजों की आवश्यकता थी. बाकी के वोटों की सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई.

ट्रंप प्रशासन को ऐसे समय में जीत मिली है जब उनके आव्रजन एजेंडे का ज्यादातर हिस्सा निचली अदालतों द्वारा गिरा दिया गया था. ट्रंप प्रशासन का नियम लगभग सभी अप्रवासियों को दक्षिणी सीमा पर शरण के लिए आवेदन करने से रोक देगा. यह आव्रजन पर नकेल कसने के ट्रंप प्रशासन के नवीनतम प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है. अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन और अन्य जिन्होंने  अदालत में प्रशासन की नीति को चुनौती दी थी, ने कहा कि यह अमेरिकी आव्रजन कानून का उल्लंघन करता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement