Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप की तुलना हिटलर से करने पर अमेरिकी शिक्षक सस्पेंड

अमेरिका में इतिहास के एक शिक्षक को हाल ही में चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना नाजी तानाशाह अडोल्फ हिटलर से करना भारी पड़ गया. इस वजह से 65 वर्षीय हिस्ट्री टीचर फ्रेंक नवारो को सस्पेंड कर दिया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप, हिटलर डोनाल्ड ट्रंप, हिटलर
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

अमेरिका में इतिहास के एक शिक्षक को हाल ही में चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना नाजी तानाशाह अडोल्फ हिटलर से करना भारी पड़ गया. इस वजह से 65 वर्षीय हिस्ट्री टीचर फ्रेंक नवारो को सस्पेंड कर दिया गया है.

फ्रेंक अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित माउंटेन व्यू हाई स्कूल में इतिहास पढ़ाते थे. एक अभिभावक ने उनके क्लास में दिए इस बयान पर स्कूल को ईमेल लिख चिंता जताई. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

Advertisement

नवारो पिछले 40 साल से स्कूल में पढ़ा रहे थे. लेकिन इस शिकायत के बाद स्कूल ने उनकी एक नहीं सुनी और सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने स्कूल के इस फैसले पर ऐतराज जताते हुए कहा कि 'मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मुझसे अभिव्यक्ति की आजादी छीनी जा रही है. जो भी मैनें कहा उसका तार्किक आधार था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement