Advertisement

'कोई भी फ्लाइट मिले, टिकट लेकर तुरंत लेबनान से निकल जाएं', US-UK की अपने नागरिकों को सलाह

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि भले ही कुछ एयरलाइंस ने देश में अपनी सर्विसेस को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन फ्लाइट्स अभी भी उपलब्ध हैं और नागरिकों को मिडिल ईस्ट देश छोड़ने के लिए उपलब्ध कोई भी फ्लाइट तत्काल बुक कर लेनी चाहिए.

इजरायल और लेबनान के बीच बढ़ रहा तनाव (AFP) इजरायल और लेबनान के बीच बढ़ रहा तनाव (AFP)
aajtak.in
  • बेरूत,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

इजरायल और लेबनान के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है. इस तनाव ने बाकी देशों की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारों ने अपने नागरिकों को इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध और एक व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका के बीच, 'किसी भी उपलब्ध टिकट' पर लेबनान छोड़ने की सलाह दी है.

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि भले ही कुछ एयरलाइंस ने देश में अपनी सर्विसेस को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन फ्लाइट्स अभी भी उपलब्ध हैं और नागरिकों को मिडिल ईस्ट देश छोड़ने के लिए उपलब्ध कोई भी फ्लाइट तत्काल बुक कर लेनी चाहिए.

Advertisement

'कोई भी फ्लाइट लेकर लेबनान छोड़ें' 

बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा, 'अमेरिकी दूतावास को पता चला है कि कई एयरलाइंस ने उड़ानें सस्पेंड या रद्द कर दी हैं और कई उड़ानें बुक हो चुकी हैं. हालांकि लेबनान छोड़ने के लिए कमर्शियल ट्रांसपोर्ट के विकल्प अभी भी उपलब्ध हैं. हम लेबनान से निकलने के इच्छुक लोगों को उपलब्ध कोई भी टिकट बुक करने की सलाह देते हैं, भले ही वह उड़ान तुरंत की न हो या उनके पसंद के रूट की न हो.'

'तुरंत निकलें ब्रिटिश नागरिक'

इस बीच, ब्रिटेन सरकार ने भी लेबनान में मौजूद सभी ब्रिटिश नागरिकों को तुरंत वहां से निकलने का निर्देश दिया है. ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी ने एक बयान में कहा, 'तनाव बहुत अधिक है और स्थिति तेजी से बिगड़ सकती है.' न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार उन्होंने कहा, 'ब्रिटिश नागरिकों के लिए मेरा स्पष्ट संदेश है- तुरंत निकलें.' अमेरिका और ब्रिटेन के अलावा कई अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी कर जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने को कहा है.

Advertisement

भारतीय दूतावास ने भी जारी की एडवाइजरी

इससे पहले लेबनान की राजधानी बेरुत स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से देश छोड़ने को कहा था. भारत के अलावा कई अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने को कहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा न करने और जल्द से जल्द वहां से निकलने की सलाह दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement