Advertisement

US ने PAK को चेताया- 'सरहद के पास के इलाकों में आतंकियों की पहुंच बंद की जाए'

किर्बी ने कहा, 'हम पाकिस्तान के साथ काम करना जारी रखेंगे, साथ ही पाकिस्तान से अपील करेंगे कि वो सरहद के पास के क्षेत्रों को आतंकवादियों या आतंकी संगठनों की पहुंच से दूर रखे.'

अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ा अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ा
प्रियंका झा/खुशदीप सहगल
  • वॉशिंगटन,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

अमेरिका के विदेश विभाग ने पाकिस्तान से कहा है कि वो सरहद के पास के इलाकों में आतंकवादियों की पहुंच को बंद करे. पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी से प्रेस ब्रीफिंग में जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद के हालिया बयान के बारे में पूछा गया था. इसके जवाब में किर्बी ने बुधवार को कहा, 'मैं किसी भी रूप में एक माने हुए आतंकी के बयान को गरिमा नहीं देने जा रहा.'

Advertisement

किर्बी ने कहा, 'हम पाकिस्तान के साथ काम करना जारी रखेंगे, साथ ही पाकिस्तान से अपील करेंगे कि वो सरहद के पास के क्षेत्रों को आतंकवादियों या आतंकी संगठनों की पहुंच से दूर रखे.'

अमेरिका पहले भी पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहता रहा है. बता दें कि अगस्त में विदेश विभाग की ब्रीफिंग में उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा था, 'हमारा मत इस मामले में पाकिस्तान सरकार के उच्च स्तर के साथ बहुत स्पष्ट है कि वो आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करें. इनमे वो आतंकी संगठन भी शामिल हैं जो पड़ोसी देशों को निशाना बनाते हैं. साथ ही आतंकियों के सभी सुरक्षित ठिकानों को भी बंद किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement