Advertisement

British PM in USA: आलोचना सुन उकताए विदेशी मेहमान ने डोनाल्ड ट्रंप के सामने ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति को टोका, फिर बताया अपने देश का इतिहास

ओवल ऑफिस में चर्चा के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की टिप्पणी ब्रिटिश पीएम को नागवार गुजरी. उन्होंने ट्रंप के सामने ही उनके डिप्टी को टोका और कहा कि यूनाइटेड किंगडम में बहुत लंबे समय से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और उन्हें इस इतिहास पर गर्व है.

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टॉर्मर अमेरिका दौरे पर हैं. ब्रिटेन के पीएम कीर स्टॉर्मर अमेरिका दौरे पर हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

'फ्री स्पीच' यानी की अभिव्यक्ति की आजादी पर दुनिया का चौधरी बनने की कोशिश कर रहे अमेरिका का नया निजाम हर किसी को हड़काने-भड़काने में लगा है. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ब्रिटेन के पीएम कीर स्टॉर्मर पहली बार अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे हैं. यहां अमेरिकी राष्ट्रपति के दफ्तर ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने मेहमान कीर स्टॉर्मर के साथ ही उलझ गए. 

Advertisement

पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने कीर स्टॉर्मर पर कई बार ऐसी टिप्पणियां की कि लोग ठहाके लगाने लगे. 

गुरुवार को कीर स्टॉर्मर की डोनाल्ड ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान अमेरिका और यूरोप के संबंधों पर चर्चा हो रही थी. गौरतलब है कि इससे पहले हुए म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अमेरिका ने  ब्रिटेन समेत यूरोप की सरकारों पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की चिंताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था. 

गुरुवार की इस मीटिंग में ये मुद्दा एकबार फिर से उठा. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूनाइटेड किंगडम पर "स्वतंत्र अभिव्यक्ति के उल्लंघन" का आरोप लगाया और तर्क दिया कि इस तरह के प्रतिबंध अमेरिकी तकनीकी कंपनियों और अमेरिकी नागरिकों को प्रभावित करते हैं. 

जेडी वेंस ने कहा, "मैंने जो कहा है, वो कहा है. मुद्दा यह है कि हमारे ब्रिटेन में रहने वाले दोस्तों और कुछ यूरोपीय सहयोगियों के साथ हमारे विशेष संबंध हैं.  लेकिन हम यह भी जानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन हुआ है, जिसका असर न केवल ब्रिटिश नागरिकों पर पड़ता है-  
ब्रिटिश अपने देश में क्या करते हैं, यह उन पर निर्भर करता है - बल्कि अमेरिकी टेक कंपनियों और अमेरिकी नागरिकों पर भी इसका असर पड़ता है."

Advertisement

जेडी वेंस ने कहा कि हम इस बारे में दोपहर के भोजन पर बात करेंगे. 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के वार को ब्रिटिश पीएम ने खाली नहीं जाने दिया. जेडी वेंस की टिप्पणी पर उन्होंने तुरंत जवाब दिया, "देखिए, यूनाइटेड किंगडम में बहुत लंबे समय से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और यह बहुत लंबे समय तक जारी रहेगी. निश्चित रूप से, हम अमेरिकी नागरिकों तक नहीं पहुंचना चाहेंगे, और हम ऐसा नहीं करते हैं, और यह बिल्कुल सही है, लेकिन यूके में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में मुझे हमारे वहां के इतिहास पर बहुत गर्व है."

इस मीटिंग में जेडी वेंस ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में अपनी चिंताओं को दुहराते हुए म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपनी पूर्व की टिप्पणियों को दोहराया. इस सम्मेलन में उन्होंने यूरोप के अंदर "भीतर से खतरे" की चेतावनी देकर वहां विवाद खड़ा कर दिया था और यूरोप द्वारा अपने मूल मूल्यों से पीछे हटने की आलोचना की थी. 

यह बैठक ऐसे समय में हुई जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन पर चर्चा के लिए व्हाइट हाउस में स्टार्मर की मेजबानी की थी. मीटिंग में ब्रिटिश नेता कीर स्टॉर्मर ने तीन साल से चल रहे युद्ध के समाप्त होने की स्थिति में शांति सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी नेतृत्व को जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया. 

Advertisement

हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि अमेरिका द्वारा रूस को किसी किस्म की रियायत न दी जाए. स्टॉर्मर ने कहा कि "वह शांति नहीं हो सकती जो हमलावर को पुरस्कृत करे. स्टॉर्मर ने कहा कि इतिहास शांति स्थापित करने वाले के पक्ष में होना चाहिए, आक्रमणकारी के पक्ष में नहीं."

इसी बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने राष्ट्रपति ट्रंप से सवाल पूछा कि अगर ब्रिटेन की आर्मी यूक्रेन में है और उस पर रूस अटैक करता है तो आप किसकी रक्षा के लिए आएंगे? 

इस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ब्रिटेन स्वयं शक्तिशाली हैं और वे अपनी मदद खुद कर सकते हैं, उनकी शक्तिशाली सेना है, लेकिन अगर उन्हें अमेरिका की मदद चाहिए तो अमेरिका इसलिए हमेशा तैयार है. 

इसी दौरान ट्रंप ने कीर स्टॉर्मर से कहा कि क्या आप रूस से अकेले मुकाबला कर सकते हैं? ट्रंप की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद सभी पत्रकार ब्रिटिश पीएम और स्वयं राष्ट्रपति ट्रंप ठहाके लगाकर हंसने लगे. 

ट्रंप ने कहा कि ब्रिटेन की सेना बहुत मजबूत है और उन्हें अभी तो मदद की जरूरत नहीं है.  

ओवल ऑफिस में चर्चा के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की टिप्पणी ब्रिटिश पीएम को नागवार गुजरी. उन्होंने ट्रंप के सामने ही उनके डिप्टी को टोका और कहा कि यूनाइटेड किंगडम में बहुत लंबे समय से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और उन्हें इस इतिहास पर गर्व है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement