Advertisement

आतंकी कर सकते हैं हमला, पाकिस्तान जानें से बचें, अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी

अमेरिका का कहना है कि पाकिस्तान इस समय साम्प्रदायिक और नस्लीय हिंसा के दौर से गुजर रहा है, खासकर इसके अशांत इलाकों में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है इसलिए अमेरिकी नागरिकों से अनुरोध है कि वे पाकिस्तान की यात्रा करने से बचें. एडवाइजरी में आतंकवाद और संभावित सैन्य संघर्ष की वजह से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के आसपास के इलाकों में भी जाने से बचने को कहा है.

सांकेतिक तस्वीर (Image: AFP) सांकेतिक तस्वीर (Image: AFP)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो इस समय पाकिस्तान का दौरान करने से बचें. अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान इस समय साम्प्रदायिक और नस्लीय हिंसा के दौर से गुजर रहा है, खासकर इसके अशांत इलाकों में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है इसलिए नागरिकों से अनुरोध है कि वे पाकिस्तान की यात्रा करने से बचें.  

Advertisement

अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को जारी ट्रैवल एडवाइजरी में आतंकवाद और अपहरण की आशंका के चलते अपने नागरिकों से बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वाह प्रांतों की यात्रा नहीं करने का आग्रह किया. 

एडवाइजरी में कहा गया, आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा की वह से पाकिस्तान की यात्रा करने पर दोबारा विचार करें. कुछ इलाकों में जोखिम अधिक है. 

पाकिस्तान की यात्रा को लेकर अमेरिका की यह लेवल 3 एडवाइजरी है. गंभीर और लंबे समय तक रहने वाले जोखिम को लेकर लेवल 3 ट्रैवल वॉर्निंग एडवाइजरी जारी की जाती है. 

इस एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और संभावित सैन्य संघर्ष की वजह से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के आसपास के इलाकों में भी जाने से बचने को कहा गया है. यह भी बताया गया कि आतंकी समूह पाकिस्तान में लगातार हमलों की साजिश रचते हैं. पाकिस्तान में आतंकवाद और वैचारिक कट्टरपंथ से जुड़ी हिंसा का इतिहास रहा है, जिसका शिकार वहां के लोग, सेना और पुलिस भी बनती है. 

Advertisement

एडवाइजरी में कहा गया, इसकी भी आशंका है कि आतंकी हमला हो सकता है. आतंकी ट्रांसपोर्टेशन हब, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठान, हवआईअड्डे, यूनिवर्सिटीज, टूरिस्ट लोकेशन, स्कूल, अस्पताल, पूजास्थलों और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं. आतंकियों ने पहले भी अमेरिकी राजनयिकों और दूतावासों को निशाना बनाकर हमले किए हैं.

अमेरिकी विदेशी विभाग ने कहा कि पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले होते रहे हैं, जिनमें से अधिकतर हमले बलूचिस्तान और केपीके में हुए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement