Advertisement

ट्रंप 2.0 राज में QUAD विदेश मंत्रियों की होगी पहली मीटिंग, वॉशिंगटन में ही मौजूद हैं एस जयशंकर

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, "आज वाशिंगटन डीसी में क्वाड के सहयोगी विदेश मंत्री सीनेटर वोंग से मिलकर बहुत खुशी हुई. हमेशा की तरह, दुनिया की स्थिति पर हमारी चर्चा का आनंद लिया."

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो) भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्षों के साथ मीटिंग की, जिसमें उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों और QUAD से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पहले कार्यकाल की पहल क्वाड में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं. तीन देशों के विदेश मंत्री अमेरिका में ही मौजूद हैं.

मार्को रुबियो की इंटरनेशनल बैठकों के संदर्भ में QUAD मंत्रिस्तरीय बैठक पहली प्राथमिकता होगी, जब उन्हें अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पुष्टि की जाएगी और वे विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेंगे, जो ट्रंप प्रशासन के दूसरे कार्यकाल द्वारा इस समूह को दिए गए महत्व को दर्शाता है.

Advertisement

विदेश मंत्री का सोशल मीडिया पोस्ट

एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, "आज वाशिंगटन डीसी में क्वाड के सहयोगी विदेश मंत्री सीनेटर वोंग से मिलकर बहुत खुशी हुई. हमेशा की तरह, दुनिया की स्थिति पर हमारी चर्चा का आनंद लिया."

उन्होंने जापानी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद एक अन्य पोस्ट में कहा, "जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मिलकर अच्छा लगा. हमारे द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की. क्वाड से संबंधित घटनाक्रमों पर भी चर्चा हुई."

रिपोर्ट के मुताबिक, रुबियो और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने को प्राथमिकता दी है. सूत्रों ने बताया कि रुबियो विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर के नाम की पुष्टि होने के बाद उनके साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक करने के इच्छुक हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: BRICS को धमकी, WHO से आउट, थर्ड जेंडर और इमिग्रेशन पर बेहद कड़क... ट्रंप के 10 बड़े फैसलों को समझिए

यह बैठक रुबियो के विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय पहुंचने के कुछ घंटों के अंदर हो सकती है. तीनों QUAD विदेश मंत्री सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए यहां आए.

इससे पहले, उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग का अमेरिका में स्वागत किया. एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि दोनों नेताओं ने फेंटेनाइल, व्यापार संतुलन और क्षेत्रीय स्थिरता सहित कई विषयों पर चर्चा की.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement