Advertisement

USA: उत्तरी कैरोलिना के गुरुद्वारे में बार-बार हो रही तोड़फोड़, नाराज सिखों ने उठाई जांच की मांग

अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में गुरुद्वारे पर बार-बार हमलों के मामले सामने आ रहे हैं. अब इससे परेशान होकर स्थानीय सिख समुदाय ने इन घटनाओं की विस्तृत जांच की मांग की है. कैरोलिना में सिख समुदाय की संख्या बहुत कम है.

अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना में गुरुद्वारे में बार-बार तोड़फोड़ के बाद सिखों ने जांच की मांग की अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना में गुरुद्वारे में बार-बार तोड़फोड़ के बाद सिखों ने जांच की मांग की
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना राज्य में एक गुरुद्वारे पर बार-बार हुए हमलों से स्थानीय समुदाय सदमे में है और दहशत में है. सिख समुदाय तोड़फोड़ की इन घटनाओं की विस्तृत जांच की मांग कर रहा है. अजय सिंह नाम के एक सिख ने स्थानीय समाचार पत्र द चार्लोट ऑब्जर्वर को बताया कि पिछले साल सर्दियों के मौसम में, उत्तरी कैरोलिना के शार्लोट में ईस्ट एरोवुड रोड पर गुरुद्वारा साहिब खालसा दरबार के परिसर के आसपास कचरा बिखरा हुआ था.

Advertisement

इसके अलावा सिख समुदाय के लोगों ने पाया कि सुरक्षा कैमरों के साथ भी तोड़फोड़ की गई और इस साल 3 जनवरी को गुरुद्वारे के पूजा कक्ष के पास एक खिड़की को तोड़ कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट में अजय सिंह के हवाले से कहा गया है कि दो दिन बाद, बच्चों के एक कमरे के पास एक खिड़की टूटी मिली. सिंह ने कहा कि हमारे लिए इस तरह की चीजों का अनुभव करना चौंकाने वाला है. हम यहां एक छोटा सा समुदाय है. ऐसे मामलों में बढ़ोतरी देखने के बाद समुदाय के सदस्यों ने एक पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पुलिस ने घटनाओं को लेकर कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शार्लोट-मेक्लेनबर्ग पुलिस ने कहा कि ईस्ट एरोवुड रोड पर गुरुद्वारे में 1 दिसंबर, 2022 से 13 जनवरी, 2023 के बीच कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी. रिपोर्ट में गुरुद्वारे के एक सदस्य पवनजीत सिंह के हवाले से कहा गया है, 'हमें कदम उठाने के लिए कानून प्रवर्तन की आवश्यकता है.'

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी के लिए फंड जुटा रहे लोग

रिपोर्ट में कहा गया है कि समुदाय के सदस्यों ने नुकसान की लागत को कवर करने और सुरक्षा बाड़ और गेट स्थापित करने में मदद के लिए एक 'गो फंड मी' पेज बनाया है. 2021 अमेरिकी सामुदायिक सर्वेक्षण के अनुसार, पूरे उत्तरी कैरोलिना में, 10.5 मिलियन निवासियों में से लगभग 6,900 सिख हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement