Advertisement

अमेरिका के स्कूल में फायरिंग, 1 छात्र की मौत, 7 घायल

एसटीईएम स्कूल हाईलैंड्स रांच डेंवर में हुई इस फायरिंग की घटना में 2 संदिग्धों को पकड़ा गया है. स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, स्कूल में 1,850 छात्र पढ़ते हैं. फायरिंग करने वालों के बारे में माना जा रहा है कि वे स्कूल से छात्र हो सकते हैं. संदिग्धों में एक संदिग्ध व्यस्क पुरुष है और दूसरा नाबालिग.

अमेरिका के एक और स्कूल में फायरिंग में 8 छात्र घायल (फोटो-ट्विटर) अमेरिका के एक और स्कूल में फायरिंग में 8 छात्र घायल (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

अमेरिका के स्कूलों में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक नए घटनाक्रम में डेंवर के एक स्कूल में फायरिंग में 8 स्कूली बच्चे घायल हो गए जिसमें एक छात्र की मौत हो गई. सभी 8 घायल छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

डगलस काउंटी के प्रमुख टोनी स्परलॉक ने बताया कि एसटीईएम स्कूल हाईलैंड्स रांच डेंवर में हुई इस फायरिंग की घटना में 2 संदिग्धों को पकड़ा गया है. स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, स्कूल में 1,850 छात्र पढ़ते हैं. फायरिंग करने वालों के बारे में माना जा रहा है कि वे स्कूल से छात्र हो सकते हैं. संदिग्धों में एक संदिग्ध व्यस्क पुरुष है और दूसरा नाबालिग.

Advertisement

फायरिंग की यह घटना डेंवर क्षेत्र में कोलम्बाइन हाईस्कूल फायरिंग की 20वीं बरसी के कुछ दिन बाद हुई है. कोलम्बाइन हाईस्कूल से एसटीईएम स्कूल की दूरी महज 7 मील दूर है. कोलम्बाइन हाईस्कूल में फायरिंग की बरसी से लोगों के प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए डगलस काउंटी के तहत पड़ने वाले सभी स्कूलों को 17 अप्रैल से बंद कर दिया गया था.

करीब 20 साल पहले 20 अप्रैल, 1999 को कोलम्बाइन हाईस्कूल फायरिंग की बड़ी घटना हुई. दो छात्र कोलराडो कैम्पस में घुस आए और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 12 छात्रों और एक अध्यापक की हत्या कर दी. अमेरिकी स्कूलों में फायरिंग की इसे शुरुआती और वीभत्स घटना मानी जाती है.

एसटीईएम स्कूल हाईलैंड्स रांच डेंवर में शूटिंग की घटना स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे हुई. अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध टहलते हुए स्कूल में दाखिल हुए और स्कूल के बेहद अंदर चले गए और दो अलग-अलग जगहों पर छात्रों को इन्गेज करने लग गए.

Advertisement

डगलस काउंटी के प्रमुख के ऑफिस की प्रवक्ता के अनुसार, स्कूल में 18 साल के एक छात्र की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, कुछ देर तक फायरिंग की आवाज सुनाई देने के बाद वहां शांति छा गई. संदिग्धों की गाड़ी पार्किंग में पाई गई. हालांकि संदिग्धों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

अमेरिका स्कूलों में फायरिंग की घटना को लेकर खासा बदनाम है. वहां कई स्कूलों में फायरिंग की घटना हो चुकी है. पिछले साल फरवरी में अमेरिका के मारर्जरी स्टोनमेन डगलस हाईस्कूल में हुई फायरिंग में 17 छात्र और स्कूल स्टॉफ मारे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement