Advertisement

अमेरिका में 12 दिनों के अंदर चौथा प्लेन हादसा, रनवे पर खड़े प्लेन से टकराया जेट, VIDEO

स्कॉट्सडेल फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि टक्कर में घायल हुए दो लोगों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया और एक की हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि वे टक्कर में मारे गए व्यक्ति के शव को बरामद करने के लिए काम कर रहे हैं.

US में एक और प्लेन हादसा US में एक और प्लेन हादसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

अमेरिका (USA) में एक और प्लेन हादसे की खबर आ रही है. AP की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट विमानों की टक्कर होने से हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हो गए. हादसे के बाद रनवे को बंद कर दिया गया है. पिछले 12 दिनों मे ंयह चौथा प्लेन हादसा है.

Advertisement

स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर विमानन योजना और आउटरीच कोऑर्डिनेटर केली कुएस्टर के मुताबिक, एक मध्यम आकार के बिजनेस जेट ने निजी संपत्ति पर खड़े एक अन्य मध्यम आकार के बिजनेस जेट को टक्कर मार दी.

पार्क किए गए जेट से टकराया था विमान

कुएस्टर के अनुसार, एक जेट रनवे से उतर गया और पार्क किए गए गल्फस्ट्रीम 200 जेट से टकरा गया. उन्होंने बताया कि ऐसा लगा कि आने वाले जेट का प्राइमरी लैंडिंग गियर विफल हो गया था, जिसके बाद टक्कर हुई.

कुएस्टर ने कहा कि जेट टेक्सास से आया था, जिसमें चार लोग सवार थे और पार्क किए गए प्लेन में एक शख्स सवार था. 

स्कॉट्सडेल फायर डिपार्टमेंट के कैप्टन डेव फोलियो ने बताया कि टक्कर में घायल हुए दो लोगों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया और एक की हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि वे टक्कर में मारे गए व्यक्ति के शव को बरामद करने के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

पिछले दिनों हुए प्लेन हादसे

  • 3 फरवरी को ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट को उस वक्त खाली करवाया गया, जब उड़ान भरने से कुछ वक्त पहले ही इसके इंजन में आग लग गई थी. 
  • 1 फरवरी को अमेरिका के फिलाडेल्फिया में रूसवेल्ट मॉल के पास प्लेन क्रैश हो गया था. जो विमान क्रैश हुआ, वह लियरजेट 55 एयरक्राफ्ट था. विमान स्प्रिंगफील्ड ब्रैंसन नेशनल एयरपोर्ट जा रहा था. 
  • इससे पहले 30 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास आसमान में अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और हेलिकॉप्टर में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर टूट कर एक नदी में गिर गए. इस हादसे में सभी 67 लोगों की मौत हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement