Advertisement

अमेरिकाः मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार का रास्ता साफ, ट्रंप ने बताया बड़ी जीत

अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको से लगती देश की दक्षिणी सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए रक्षा विभाग के फंड का उपयोग कर सकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो Aajtak.in) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो Aajtak.in)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट ने पलटा निचली अदालत का फैसला
  • सेना के फंड से ट्रंप करा सकते हैं दीवार का निर्माण
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा मेक्सिको की सीमा पर प्रस्तावित दीवार के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए निचली अदालत के फैसले को पलट दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको से लगती देश की दक्षिणी सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए रक्षा विभाग के फंड का उपयोग कर सकते हैं.

अदालत ने चार के मुकाबले पांच वोट से फैसला सुनाया. अदालत ने कहा कि इसके निर्माण के लिए राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी रक्षा विभाग के फंड में से 2.5 अरब डॉलर का उपयोग कर सकते हैं. अदालत के इस फैसले को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत बताया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट में लिखा, वाह! दीवार पर बड़ी जीत. अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को पलट दिया और दक्षिणी सीमा की दीवार को आगे बढ़ाने की अनुमति दी. सीमा सुरक्षा और कानून के नियम के लिए बड़ी जीत.

Advertisement

 गौरतलब है कि निचली अदालत ने ट्रंप प्रशासन द्वारा इस काम के लिए रक्षा विभाग का धन खर्च किए जाने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुंचा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने 15 फरवरी को दीवार निर्माण के लिए रक्षा बजट के इस्तेमाल को सही ठहराने के लिए सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी थी.

डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि सभा ने आपातकाल की घोषणा और सीनेट को अवरुद्ध करने के लिए मतदान किया था, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत में होने के कारण इसका कोई असर नहीं हुआ. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस मामले में अपने वीटो पावर का इस्तेमाल किया और व्हाइट हाउस ने दीवार निर्माण के कार्य पर आठ अरब डॉलर खर्च करने की घोषणा की थी.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में अपने चुनाव अभियान के दौरान भी घुसपैठ का मुद्दा उठाया था और इसे रोकने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए सीमा पर दीवार का निर्माण कराने का वादा किया था. ट्रंप की जीत में इसकी भी बड़ी भूमिका मानी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement