Advertisement

यूक्रेन पर गिराया गया Vacuum Bomb? ऑक्सीजन सोखकर करता है बड़ा धमाका

What is Vacuum bomb: यूक्रेन के राजदूत ने कहा है कि रूस ने यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में वैक्‍यूम बम का उपयोग किया है. आइए जानते हैं कि ये बम कितना खतरनाक है?

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty) प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • रूस और यूक्रेन में जारी है युद्ध
  • यूक्रेन के राजदूत ने लगाए रूस पर आरोप

Vacuum Bomb Explained in hindi: रूस और यूक्रेन में छिड़े युद्ध के बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध के दौरान वैक्‍यूम बम (Vacuum Bomb) का उपयोग किया है.
 
द मिरर की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. ये दावा यूक्रेन के अमेरिका में राजदूत ओकसाना मार्कारोवा ने किया. उन्‍होंने कहा कि रूस ने इस विध्‍वंसकारी बम का उपयोग किया है. इस बम को जेनेवा कंवेशन के दौरान बैन कर दिया गया था.

Advertisement

ओकसाना मार्कारोवा ने दावा किया है कि रूस ने इस बम का उपयोग एयरस्‍ट्राइक के दौरान किया. दरअसल, रूस के राष्‍ट्रपति ने भी हाल में देश की न्‍यूकिलियर फोर्स को तैयार रहने के लिए कहा था.

सीएनएन ने जो रिपोर्ट किया है, उसके अनुसार-शनिवार दोपहर में रूस के थर्मोबारिक मल्‍टीपल रॉकेट लॉन्‍चर यूक्रेन बॉर्डर लॉन्‍च किए गए. वहीं व्‍हाइट हाउस की प्रेस सेकेट्री जेन प्‍साकी ने कहा ऐसी रिपोर्ट जरूर हैं, लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. जेन ने कहा कि अगर ये सच है तो ये युद्ध में किया गया बड़ा अपराध माना जाएगा.

ये बम कितना खतरनाक 
वैसे वैक्‍यूम बम को आधिकारिक तौर पर Thermobaric weapons भी कहा जाता है. ये दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक हैं. इनके अंदर एक्‍सप्‍लोसिव फ्यूल और केमिकल भरा होता है. जो विस्‍फोट होने पर सुपरसोनिक तरंगें पैदा करता है. एक बार अगर ये फटता है तो विस्‍फोट होने पर इसके रास्‍ते में जो भी आता है. वह सब कुछ तबाह हो जाता है. यह बम बड़ा धमाका करने के लिए आसपास से ऑक्सीजन सोख लेता है. 

Advertisement

ये कैसा हमला, जिसमें बन गई पेंटिंग 
वहीं रूस ने यूक्रेन पर हमले के दौरान कई ऊंची ऊंची इमारतों पर पेंटिंग बन गई हैं. ये लाल और नारंगी रंग की क्रॉस साइन में हैं. ये अजीब पेटिंग कीव के अलावा खारकिव और दूसरे शहरों में नजर आई है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement