Advertisement

हिटलर का हवाला देकर पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने लिखी यहूदी विरोधी पोस्ट? Twitter ने किया डिलीट

पोस्ट में लिखा गया था- मैं दुनिया के सब यहूदियों को मार सकता था. लेकिन मैंने कुछ को रखा जिससे कि दुनिया को दिखा सकूं कि मैंने उन्हें क्यों मारा- एडोल्फ हिटलर

वीना मलिक ( फोटो- इंस्टाग्राम) वीना मलिक ( फोटो- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST
  • वीना मलिक का विवादित ट्वीट
  • यहूदी विरोधी पोस्ट वाला ट्वीट वायरल
  • ट्विटर ने पोस्ट को किया डिलीट
  • एक्ट्रेस ने पेश की सफाई

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक को भारत में बिग बॉस सीजन 4 की कंटेस्टेंट के तौर पर जाना जाता है. वीना मलिक ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है. अब वीना मलिक का नाम फिर सुर्खियों में है. इस बार नया विवाद उनकी ट्विटर पर एक पोस्ट को लेकर है. इस पोस्ट में जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर का हवाला देकर एक बात लिखी है. वीना का ये पोस्ट इतना विवादित रहा कि ट्विटर ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.

Advertisement

वीना मलिक का विवादित ट्वीट 

बीते मंगलवार को दोपहर 3.27 बजे वीना मलिक के ट्विटर अकाउंट पर अपलोड की गई पोस्ट में लिखा गया था-  “मैं दुनिया के सब यहूदियों को मार सकता था ...लेकिन मैंने कुछ को रखा जिससे कि दुनिया को दिखा सकूं कि मैंने उन्हें क्यों मारा-  एडोल्फ हिटलर”.अब  ट्विटर ने हिटलर के हवाले वाली इस पोस्ट को हटा दिया. हालांकि अमेरिकी पत्रकार Andy Ngo ने ट्विटर पर 12 मई को सुबह 5.47 बजे अपनी पोस्ट में लिखा कि “हिटलर के हवाले से मलिक ने जो पोस्ट में कहा वो मनगढ़ंत लगता है लेकिन इसे अलग-अलग तरीकों से यहूदी विरोधियों की ओर से यहूदियों या इजरायल के खिलाफ नफरत जताने के उद्देश्य से लिखा जाता रहा है.”

The quote attributed to Hitler by Ms Malik appears made up but is nonetheless often quoted in some variation by anti-Semites to express hatred of Jews and/or Israel. https://t.co/HwDcwhy3L6

Advertisement
— Andy Ngô (@MrAndyNgo) May 12, 2021

Muslim actress from Pakistan with 1.2 million followers quotes Adolph Hitler as unrest breaks out between Israel & Palestinian militants. https://t.co/3RBeolUeip pic.twitter.com/rXBm5PXCcy

— Andy Ngô (@MrAndyNgo) May 12, 2021

वीना मलिक ने क्या सफाई दी?

हैरानी की बात ये है कि 12 मई की दोपहर तक वीना मलिक के ट्विटर अकाउंट से सारे ट्वीट गायब हो चुके थे. एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर 12 मई को रात 10.23 बजे इस प्रकरण में सफाई दी थी. वीना मलिक ने कहा कि उनके ट्विटर अकाउंट को कम्प्रोमाइज किया गया, जिसे वो फिक्स करा रही हैं. अब ये पहली बार नहीं है जब वीना मलिक अपने बयान या फिर सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से विवादों में फंसी हों. इससे पहले भी कई मौकों पर उनकी तरफ से ऐसे बयान दिए गए हैं, जिस पर ना सिर्फ आपत्ति जाहिर की गई है बल्कि कई मौकों पर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा है. 

क्लिक करें- क्या गाजा में इजरायल की शातिर चाल में फंस गया हमास? 

जानकारी के लिए बता दें कि 37 साल की वीना मलिक के ट्विटर पर 12 लाख फॉलोअर्स हैं. वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहती हैं और समय-समय पर उनकी तरफ से कई ट्वीट देखने को मिल जाते हैं. बड़े मुद्दों पर भी एक्ट्रेस को कई बार अपने विचार रखते हुए देखा गया है. ये अलग बात है कि उनके विचार उन्हें ज्यादातर विवादों में फंसा देते हैं.

Advertisement

वीना मलिक का फिल्मी करियर

वीना मलिक के करियर की बात करें तो भारत में उन्होंने बिग बॉस में तो हिस्सा लिया ही था, इसके अलावा वे कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने गली गली में चोर है, तेरे नाल लव हो गया, दाल में कुछ काला है, जिंदगी 50-50, मुंबई 125 KM 3D जैसी फिल्मों में काम किया है. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. एक्ट्रेस ने 2013 में कारोबारी असद बशीर खान खटक से दुबई में शादी की और उनके दो बेटे हैं.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement