बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है. हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं. हजारों लोग सड़कों पर उतरकर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया है. इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से भारत आ गई हैं.
नौकरी में आरक्षण खत्म करने और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा में 19 पुलिसकर्मियों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. सैकड़ों लोग घायल हैं. हालात इतने खराब हैं कि पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट पर बैन लगाया गया है. सेना अब पूरे देश में तैनात हो गई है.
बांग्लादेश को दी गई वित्तीय सहायता के संबंध में, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, "वित्तीय वर्ष 2023 में वित्तीय सहायता के संबंध में संयुक्त राज्य अमेरिका ने बांग्लादेश को द्विपक्षीय आर्थिक विकास और स्वास्थ्य सहायता में 212 मिलियन डॉलर से अधिक प्रदान किए हैं."
उन्होंने आगे कहा कि हम उन्हें सहायता देना जारी देखना चाहेंगे क्योंकि वे बांग्लादेश के लोगों के साथ हमारे संबंधों के लिए महत्वपूर्ण हैं...हमने अगस्त 2017 से रोहिंग्या शरणार्थियों का समर्थन करने के लिए लगभग 2 बिलियन डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान की है
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता, मैथ्यू मिलर ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में हुई हिंसा के संबंध में हमें पूरी और पारदर्शी जांच करनी चाहिए. यह महत्वपूर्ण है कि हम बांग्लादेशी लोगों की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करें और लोकतांत्रिक शासन का रास्ता तैयार करें.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र (UN), बांग्लादेश की स्थिति पर "बहुत बारीकी से" नजर रख रहा है और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश से भागने के बाद शांति और संयम बरतने का आह्वान कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने दैनिक ब्रीफिंग में कहा, "महासचिव बांग्लादेश में वीकेंड में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों की निंदा करते हैं. वे देश में हो रहे घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और अंतरिम सरकार के गठन की योजना के बारे में सेना प्रमुख की घोषणा भी शामिल है."
एजेंसी के मुताबिक, हक ने कहा, "हम शांति और संयम बरतने का आह्वान करते हैं और सभी पक्षों से शांतिपूर्ण सभा और अभिव्यक्ति के अधिकार का सम्मान करने की गुजारिश करते हैं."
व्हाइट हाउस ने बांग्लादेश की राजनीतिक उथल-पुथल पर बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिका बांग्लादेश की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है, जहां प्रदर्शनों पर कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री देश छोड़कर भाग गई हैं. अमेरिका, अंतरिम सरकार गठन प्रक्रिया को लोकतांत्रिक और समावेशी बनाने की गुजारिश करता है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने कहा, "हम सभी पक्षों को हिंसा से बचने और जल्द से जल्द शांति बहाल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं."
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना आज रात भारत में ही रुक रही हैं. बांग्लादेश वायु सेना का C130 J रात में पानागढ़ एयर बेस के लिए उड़ान भरेगा. यह पानागढ़ में रुकेगा और आगे की यात्रा के लिए मंजूरी मिलने पर शेख हसीना को ले जाने के लिए वापस आ सकता है. यूके से अभी कोई क्लीयरेंस नहीं है.
बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट होने के बाद अब वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पूर्व पीएम और प्रमुख विपक्षी नेता खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है. तख्तापलट होने के बाद राष्ट्रपति ने एक आदेश जारी कर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था. बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश में सोमवार को बवाल बढ़ने के बाद शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और वो देश छोड़कर भारत पहुंच गई हैं. यहां उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के सेफ हाउस में रखा गया है.
बांग्लादेश में हिंसा और उपद्रव का असर भारत के सीमावर्ती राज्यों पर भी देखने को मिल रहा है. हालात को देखते हुए मेघालय में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने पड़ोसी देश में अशांति के बीच बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.
शेख हसीना अभी भी हिंडन में सेफ हाउस के अंदर ही हैं. यहां उन्होंने डिनर लिया है. उनकी आगे की फ्लाइट आदि के लिए क्या प्लानिंग है, अभी तय नहीं है. वह यहां कुछ घंटे और रुक सकती हैं. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है.
बांग्लादेश हिंसा के बीच पीएम हाउस में बड़ी बैठक चल रही है. सामने आया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हैं. एनएसए अजित डोभाल भी इस बैठक में मौजूद हैं. इस मीटिंग में किस बारे में बात हो रही है, ये सामने नहीं आया है.
सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि सोमवार को जब लोकसभा अगले दिन के लिए स्थगित हुई तो राहुल गांधी अपनी सीट से उठकर सदन में एस जयशंकर के पास गए, पूछा कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है.. सरकार का स्टैंड क्या है, क्या शेख हसीना आई हैं. उन्होंने ऐसे ही कुछ और सवाल पूछे हैं. एस जयशंकर ने कहा कि हालात पर हम नजर बनाए हुए हैं, जैसे ही कुछ आएगा. अपडेट करेंगे.
बांग्लादेश हिंसा के बीच पीएम हाउस में बड़ी बैठक चल रही है. सामने आया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजित डोभाल इस बैठक में मौजूद हैं. इस मीटिंग में किस बारे में बात हो रही है, ये सामने नहीं आया है, लेकिन आसार हैं कि बैठक में बांग्लादेश के मौजूदा हालात और पूर्व पीएम शेख हसीना को शरण देने पर बात चल रही है. यह भी सामने आया है कि शेख हसीना के भारत आने से पहले राजधानी दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में RAW चीफ, एनएसए आदि शामिल हुए थे. सामने आया है कि शेख हसीना के बांग्लादेश से भारत पहुंचने के मिशन में विदेश मंत्रालय, एनएसए, सेना, वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियां अहम भूमिका निभाई हैं.
शेख हसीना इस वक्त भारत में मौजूद हैं. उनका विमान हिंडन एयरबेस पर उतरा हुआ है. यहां उनसे NSA अजीत डोभाल ने मुलाकात की. दोनों के बीच तकरीबन डेढ़ घंटे बात हुई है. पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पी एम सिन्हा ने शेख हसीना से मुलाकात की है. अब यह भी सामने आया है कि शेख हसीना के भारत आने से पहले राजधानी दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में RAW चीफ, एनएसए आदि शामिल हुए थे.
सामने आया है कि शेख हसीना के बांग्लादेश से भारत पहुंचने के मिशन में विदेश मंत्रालय, एनएसए, सेना, वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियां अहम भूमिका निभाई हैं. सोमवार को दोपहर 12 बजे अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सेना प्रमुख, रॉ चीफ, वायुसेना प्रमुख और अन्य एजेंसियों के प्रमुखों के बीच एक बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में ही शेख हसीना के बांग्लादेश से Exit Plan की रणनीति बनी. इसके बाद ही वह बांग्लादेश से इस्तीफा देकर भारत आई.
सामने आया है कि शेख हसीना हिंडन एयरबेस के भीतर ही हैं. वह विमान से उतर चुकी हैं. इस दौरान वह उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर रही हैं. यह भी खबर आई है कि NSA अजीत डोभाल से उनकी डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या इस दौरान भारत में शरण देने को लेकर चर्चा हुई है या नहीं. वहीं, नए अपडेट के अनुसार, पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पी एम सिन्हा ने शेख हसीना से मुलाकात की है.
NSA अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस पर की शेख हसीना से मुलाकात की है. उन्होंने गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मुलाकात कर उनका स्वागत किया है. सूत्रों के अनुसार अजीत डोभाल उनसे आगे की प्लानिंग को लेकर बात कर सकते हैं.
बांग्लादेश में बिगड़े राजनीतिक हालात और हिंसक प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर सामने आई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. सोमवाऱ शाम को एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मिलकर उन्हें बांग्लादेश के हाल पर अपडेट दिया. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.
बांग्लादेश को जोड़ने वाली रेल सेवाओं को रद्द करने के बाद अब ढाका के लिए हवाई सेवा भी सस्पेंड कर दी गई है. एयर इंडिया ने ढाका में विमान सेवा सस्पेंड कर दी है. इस तरह बांग्लादेश का संपर्क हवाई मार्ग से भारत से कट गया है.
सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना का विमान हिंडन एयर बेस पर लैंड कर गया है. शाम 5:36 बजे विमान हिंडन एयरबेस पर लैंड किया. एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने शेख हसीना का स्वागत किया. शेख हसीना को ले जा रहे C 130J विमान को हिंडन में उतरने के लिए प्राथमिकता दी गई है.
INPUT- शिवानी शर्मा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी नेता खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने प्रदर्शनकारी छात्रों को बधाई दी है. तारिक रहमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'शेख हसीना का इस्तीफा लोगों की ताकत का सबूत है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण होगा, जो दिखाता है कि कैसे लोगों का साहस अत्याचारों पर काबू पा सकता है. समाज के सभी वर्गों के छात्रों और प्रदर्शनकारियों को बधाई. इस ऐतिहासिक दिन पर अपने साथियों के प्रति न्याय और प्रेम की उनकी निस्वार्थ भावना प्रबल हुई है. आइए, मिलकर बांग्लादेश का एक लोकतांत्रिक और विकसित राष्ट्र के रूप में पुनर्निर्माण करें, जहां सभी लोगों के अधिकार और स्वतंत्रता सुरक्षित हों.'
भारत सरकार इस बात पर फैसला करेगी कि बांग्लादेश मुद्दे पर कैसे निपटा जाए और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की जाएगी कि वे भड़काऊ टिप्पणियां करने से बचें जो बंगाल या देश में शांति को बाधित कर सकती हैं. उन्होंने कहा, "बीजेपी के कुछ नेता पहले ही इस पर टिप्पणी कर चुके हैं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए."
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर पूर्व विदेश सचिव और बांग्लादेश के पूर्व राजदूत, हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा, " मैं इसे आर्थिक कारक और अवसरवाद के रूप में भी देखूंगा. चाहे वह विपक्षी बीएनटी हो या बांग्लादेश जमात-ए- इस्लामी. वे विरोध में शामिल हो गए हैं और उन्होंने विरोध में हिंसा की है. आप उन विदेशी शक्तियों की भागीदारी से इनकार नहीं कर सकते जो बांग्लादेश के हितों और हमारी सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं. कुछ हित अशांत जल में मछली पकड़ने के रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह स्थिति बांग्लादेश के भीतर निहित कई अंतर्निहित कारकों का परिणाम थी."
राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बांग्लादेश हाईकमीशन के गेट पर चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन के 20 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है. पुलिस ने यहां बैरिकेड्स लगा रखे हैं.
बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा सस्पेंड कर दी गई है.
(1) 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) रेलवे ER, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द
(2) 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस) रेलवे- (बांग्लादेश) 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द
(3) 13129/13130 (कोलकाता- से चलने वाली - कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) रेलवे-ER, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द
(4) 13131/13132 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस) रेलवे-NFR, 21.07.2024 से रद्द है, वर्तमान में ट्रेन का रेक बांग्लादेश में है, इसलिए ट्रेन रद्द कर दी गई है.
13109/13110 कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस
कोलकाता से - मंगलवार और शुक्रवार
ढाका से - बुधवार और शनिवार
• 13107/13108 ढाका-कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस
कोलकाता से - शनिवार, सोमवार, बुधवार
ढाका से - शुक्रवार, रविवार, मंगलवार
• 13129/13130 कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस
कोलकाता से - गुरुवार और रविवार
खुलना से - गुरुवार और रविवार
• मैत्री एक्सप्रेस की अंतिम सेवा- 19.07.2024
• बंधन एक्सप्रेस की अंतिम सेवा- 18.07.2024
शेख़ हसीना को बांग्लादेशी Mi17 हेलीकॉप्टर से भारतीय सीमा में लाया गयाथ था. उनके शीघ्र ही दिल्ली पहुंचने की संभावना है और जल्द ही उड़ान भरने की उम्मीद है. सूत्र बता रहे हैं कि वह भारत में ज्यादा देर नहीं रहेंगी. उनके लंदन के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है.
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना दिल्ली पहुंचने वाली हैं. उनका विमान दिल्ली में लैंड करने वाली हैं, लेकिन खबर है कि वह बहुत अधिक देर तक यहां नहीं रहेंगी. वह यहां से एक अन्य फ्लाइट से लंदन जा सकती हैं. कुछ ही देर में उनका विमान दिल्ली में लैंड करने वाला है. वह भारत में अधिक देर तक नहीं रहेंगी.
बांग्लादेश में अभी हिंसा और अराजकता का माहौल है. इस बिगड़ी फिजा की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं. एक वीडियो में देखा गया कि प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए और वहां मौज मस्ती करते देखे गए. प्रदर्शनकारी बिस्तर पर जूता पहने लेटे दिखे. कई प्रदर्शनकारी किचेन में भी घुस गए और वहां बने पकवान भी खाते दिखे.
शेख हसीना का विमान झारखंड के धनबाद से आगे बढ़ते हुए पटना पार कर चुका है. सूत्र कह रहे हैं कि यह फ्लाइट यूपी सीमा के ऊपर उड़ान भर रही है. इस संभावित फ्लाइट (जिसमें शेख हसीना के होने की संभावना है) के दिल्ली पहुंचने में कुछ 30 मिनट और लग सकते हैं. शाम करीब पांच बजे तक यह फ्लाइट दिल्ली पहुंच सकती हैं. सूत्रों के जरिए यह अहम खबर सामने आई है.
Input: मनजीत नेगी
शेख हसीना की संभावित फ्लाइट AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, बता दें कि उनका विमान पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेश के साथ भारतीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर से कॉल साइन AJAX1431 के साथ एक C-130 विमान की निगरानी कर रही हैं और यह दिल्ली की ओर बढ़ रहा है और यहां रनवे पर लगभग 1700-1715 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है. बांग्लादेश वायु सेना का विमान पटना पार कर यूपी-बिहार सीमा के पास पहुंच गया है. शीर्ष सुरक्षा अधिकारी स्थिति पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं.
बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन अभी भी थम नहीं रहा है. परिस्थितियां बिगड़ी हुई हैं. खबर आई है कि प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के दफ्तर में आग लगा दी गई है. आवामी लीग के सदस्यों-कार्यकर्ताओं को खोज-खोज के मारा जा रहा है. देश भर में अभी अराजकता का माहौल है. सूत्रों के अनुसार शेख हसीना इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं. वह दिल्ली आ रही हैं, अभी तक यह पुष्ट नहीं हो सका है.
सामने आया है कि भारत के एयर स्पेस में बांग्लादेश का ट्रांसपोर्ट विमान ट्रैक किया गया है. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि इसी में पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना हो सकती हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है. सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना की संभावित फ्लाइट AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, बता दें कि उनका विमान पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है.
बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीएसएफ डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं. बांग्लादेश में बगावत के बाद भारत में अलर्ट है. पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने भी चौकसी बढ़ा दी है.
सूत्रों का दावा है कि शेख हसीना दिल्ली रवाना हो गई हैं. उनका विमान अभी भारत में झारखंड के धनबाद के आसमान पर उड़ रहा है. उनके फ्लाइट की लाइव ट्रैकिंग सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी फ्लाइट AJAX1431 में मौजूद हैं. उनके विमान के लाइव लोकेशन मैपिंग सामने आई है. सूत्र शेख हसीना की संभावित उड़ान AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, बता दें कि उनका विमान पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है.
बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकार-उज़-ज़मान का कहना है कि उन्होंने सेना और पुलिस दोनों से कोई भी गोलीबारी न करने को कहा है. बांग्लादेश में हिंसा भड़की हुई है. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी चीफ ने भीड़ से शांति की अपील की है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी चीफ ने कहा कि आपकी मांगें हम पूरी करेंगे. तोड़ फोड़ से दूर रहिये. आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे. मारपीट अराजकता संघर्ष से दूर रहिए. हमने आज सभी पार्टी नेताओं से बात की है.
शेख हसीना कहां जा रही हैं, इसे लेकर सूत्रों का दावा है कि वह दिल्ली रवाना हो गई हैं. उनका विमान अभी भारत में झारखंड के धनबाद के आसमान पर उड़ रहा है. उनके फ्लाइट की लाइव ट्रैकिंग सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी फ्लाइट AJAX1431 में मौजूद हैं. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं. शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट के प्रयासों को सफल नहीं होने दें.
शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर देश से रवाना हो चुकी हैं. उन्होंने हिंसक प्रदर्शन के बीच इस्तीफा दिया था. सूत्रों का कहना है कि वह दिल्ली आ सकती हैं. वहीं BSF ने बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं. शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट के प्रयासों को सफल नहीं होने दें.
बांग्लादेश में हो रही हिंसा के बीच आर्मी चीफ ने भीड़ से शांति की अपील की है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी चीफ ने कहा कि आपकी मांगें हम पूरी करेंगे. तोड़ फोड़ से दूर रहिये. आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे. मारपीट अराजकता संघर्ष से दूर रहिए. हमने आज सभी पार्टी नेताओं से बात की है.
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं. शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट के प्रयासों को सफल नहीं होने दें. मुख्य विपक्षी पार्टी BNP के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं, जो सत्तारूढ़ अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं.
बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीएसएफ डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं.