Advertisement

महंगाई के खिलाफ PoK में थम नहीं रहा बवाल, प्रदर्शनकारियों के हमले में पुलिस अफसर की मौत, 100 जख्मी, बैकफुट पर PAK सरकार

शुक्रवार को हड़ताल के बीच पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद के अलग-अलग इलाकों में शनिवार और रविवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं. दरअसल पीओके में गेहूं के आटे और बिजली की ऊंची कीमतों के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन चल रहा है.

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में हिंसक विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में हिंसक विरोध प्रदर्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

पाकिस्तान के कब्जे (PoK) वाले कश्मीर में गेहूं के आटे और बिजली की ऊंची कीमतों के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन चल रहा है. शनिवार और रविवार को प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पों में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में अधिकतर पुलिसकर्मी हैं.

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, विवादित क्षेत्र में शनिवार को पुलिस एवं अधिकार आंदोलन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं और पूरे इलाके में चक्का जाम कर दिया गया और दूकानें बंद रखी गयी. मीरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कामरान अली ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि सब-इंस्पेक्टर अदनान कुरैशी की इस्लामगढ़ शहर में सीने में गोली लगने से मौत हो गयी. कुरैशी वहां अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कोटली और पुंछ जिला होते हुए मुजफ्फराबाद जा रही एक रैली को रोकने के लिए तैनात थे. यह रैली जम्मू कश्मीर संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी (जेएएसी) के बैनर तले निकाली गयी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2024: पीओके भारत का हिस्सा, वहां का हिंदू भी हमारा, मुसलमान भी हमाराः अमित शाह

हुई थी हिंसक झड़प

शुक्रवार को हड़ताल के बीच पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद के अलग-अलग इलाकों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं.प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मुजफ्फराबाद डिवीजन और पुंछ डिवीजन में पूरी तरह हड़ताल रही. क्षेत्रीय सरकार ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को बुलाया है. एसएसपी यासीन बेग ने कहा कि कम से कम एक पुलिस अधिकारी और एक युवा लड़का घायल हो गए क्योंकि प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने और बोतलें फेंके जाने के बाद पुलिस ने कुछ इलाकों में आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की.

जेएएसी में राज्य के अधिकांश हिस्सों में व्यापारी सबसे आगे हैं. JAAC क्षेत्र में जलविद्युत उत्पादन लागत के अनुसार बिजली का प्रावधान, गेहूं के आटे पर सब्सिडी और अभिजात्य वर्ग के विशेषाधिकारों को समाप्त करने की मांग कर रहा है. क्षेत्रीय प्रशासन ने प्रदर्शनों को रोकने के लिए रेंजर्स और पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की है.

Advertisement

इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बैन

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को भीबंर और बाग कस्बों सहित पीओके के विभिन्न हिस्सों में मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं. इसमें कहा गया है कि मीरपुर में सभी मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में इसे लेकर एक आपात बैठक बुलाई है.

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का': इस फेमस रेस्त्रां में लगा पोस्टर

राष्ट्रपति ने बुलाई बैठक

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ने हितधारकों को मुद्दे के समाधान के लिए प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को कहा कि वह पीओके की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि  कानून को अपने हाथ में लेने और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि उन्होंने पीओके के "प्रधानमंत्री" चौधरी अनवारुल हक से बात की है और क्षेत्र में अपनी पार्टी के पदाधिकारियों को कार्रवाई समिति के नेताओं से बात करने का निर्देश दिया है.

शनिवार को मुजफ्फराबाद की ओर अपने नियोजित लंबे मार्च से एक दिन पहले कश्मीर संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी (जेएएसी) ने बाजार बंद और चक्काजाम तथा हड़ताल की घोषणा की थी. शुक्रवार को हड़ताल के बीच पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद के अलग-अलग इलाकों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं. अधिकारियों ने लोगों को शहर की ओर जाने से रोकने के लिए, अधिक गिरफ्तारियां करने के अलावा, मुजफ्फराबाद की ओर जाने वाली सड़कों पर मिट्टी के ढेर लगा दिए.

Advertisement

59 पुलिसकर्मी घायल

विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पथराव और बोतलें फेंके जाने के बाद पुलिस ने कुछ इलाकों में आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की. कोटली के एसएसपी मीर मुहम्मद आबिद ने कहा कि जिले में "विरोध की आड़ में उपद्रवियों के हमलों" में कम से कम 78 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

एसएसपी ने कहा कि रेहान गली में पुलिस उपाधीक्षक इलियास जंजुआ और दो राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित 59 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि सहंसा बरोइयां में 19 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.  जिला मुख्यालय अस्पताल कोटली की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 59 घायल पुलिसकर्मियों के अलावा, नौ घायल प्रदर्शनकारियों को भी इलाज के लिए लाया गया था. 

यह भी पढ़ें: असंतोष पर उबल रहा PoK, सड़क पर आई आवाम, कई स्थानों पर हिंसा, पाकिस्तानी हुकूमत का तीव्र विरोध!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement