Advertisement

अफगानिस्तान में रहने वाले 100 से ज्यादा सिख-हिंदुओं को भारत का वीजा, कल हुआ था गुरुद्वारे पर हमला

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा कार्ते परवान पर कल आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद आज भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने अफगानिस्तान के 100 से ज्यादा सिख और हिंदुओं को वीजा देने का फैसला किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST
  • गुरुद्वारे में हुए हमले में मारा गया था मुस्लिम गार्ड
  • तालिबान के 3 सैनिक भी हमले में घायल हुए थे

भारत सरकार ने अफगानिस्तान के 100 से ज्यादा सिख और हिंदू नागरिकों को भारत का वीजा देने का फैसला किया है. सरकार ने ई वीजा जारी किया है. बता दें कि एक दिन पहले ही 18 जून को राजधानी काबुल में गुरुद्वारा कार्ते परवान पर आतंकी हमला हुआ था. आतंकियों ने यहां कई ब्लास्ट किए थे. 

हमले में गुरुद्वारे के मुस्लिम सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई थी. तीन लोगों को बाहर निकाला गया. इनमें दो को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया था. कार्ते परवान गुरुद्वारा कमेटी के मेंबर तलविंदर सिंह चावला ने घटनास्थल के बाहर से आजतक को बताया था कि जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

Advertisement

पवित्र किताब को सुरक्षित निकाला था

गुरुद्वारे पर हमले के बाद पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को सुरक्षित निकाल लिया गया था. अफगान सिख पवित्र किताब को लेने के लिए उस इमारत में दाखिल हुए थे, जिसमें आग लगी हुई थी. इस अटैक के बाद विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि हम पवित्र गुरुद्वारे पर हमले की खबर से बहुत चिंतित हैं. 

हमले के पीछे ISIS खुरासान

बताया जा रहा है कि काबुल में गुरुद्वारे पर हुए हमले के पीछे ISIS खुरासान का हाथ था. हमला सुबह 7:15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे) हुआ था. गुरुद्वारे की रक्षा करते हुए 3 तालिबान सैनिक भी घायल हो गए थे. हमले के वक्त गुरुद्वारे में सुबह की प्रार्थना के लिए 25-30 अफगान हिंदू और सिख मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement