Advertisement

'हमारे काम का तरीका अलग-अलग...', DOGE को लेकर मस्क से अनबन पर बोले विवेक रामास्वामी

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक एलॉन रामास्वामी ने कहा कि संघीय नौकरशाही के सफाए के लिए बनाए गए DOGE  को लेकर उनकी और मस्क की अप्रोच बिल्कुल अलग-अलग रही है. 

विवेक रामास्वामी विवेक रामास्वामी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार में नौकरशाही के क्लीनअप के लिए बनाए गए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) से भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी का अलग होना चर्चा में बना हुआ है. इस बीच जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एलॉन मस्क की वजह से इससे अलग हुए हैं तो उन्होंने साफगोई से इसका जवाब दिया.

रामास्वामी ने कहा कि संघीय नौकरशाही के सफाए के लिए बनाए गए DOGE  को लेकर उनकी और मस्क की अप्रोच बिल्कुल अलग-अलग रही है. लेकिन हमारे बीच कभी किसी तरह की अनबन नहीं रही.

Advertisement

विवेक रामास्वामी ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि टेक्नोलॉजी और डिजिटल अप्रोच के लिए रामास्वामी से बेहतर कोई शख्स नहीं है. DOGE की अगुवाई के लिए मस्क से बेहतर कोई नहीं हो सकता. 

यह पूछने पर कि क्या उनके और मस्क के बीच किसी तरह की अनबन हुई है? इस पर रामास्वामी ने कहा कि यह गलत है. मैं कहूंगा कि हमारे काम करने का तरीका अलग है. मैं संवैधानिक नियमों पर अधिक फोकस करता हूं जबकि मस्क का फोकस टेक्नोलॉजी पर है.

क्या है Doge? 

अब समझ लेते हैं कि DOGE क्या है? और ट्रंप के इस नए डिपार्टमेंट का नाम कहां से आया है? दरअसल  डोजेकॉइन एक पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है और इसे साल 2013 में बनाया गया था. Dogecoin को Billy Markus और Jackson Palmer ने साल 2013 में लॉन्च किया था. इसमें Shiba Inu dog की फोटो लगी है. 

Advertisement

दिलचस्प बात ये है कि Bitcoin और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी का मजाक उड़ाने के लिए Dogecoin को क्रिएट किया गया था, लेकिन साल 2021 में ये क्रिप्टोकरेंसी चर्चा में आई. इसके चर्चा में आने की वजह भी एलॉन मस्क ही थे.

उन्होंने इस करेंसी के बारे में ट्वीट करना शुरू किया और लोगों का ध्यान इस पर जाने लगा. डोजेकॉइन के लोगो को Doge कहते हैं. इसके मीम्स वायरल होने के बाद क्रिप्टोकरेंसी कम्युनिटी में लोगों का रुझान इसकी तरफ बढ़ा.

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो देश में व्यापक बदलाव होंगे. इन बदलावों के लिए उन्होंने इस खास टीम में एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी को शामिल किया है, जिनके एजेंडे में कई काम हैं, जिन्हें अमलीजामा पहनाया जाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement