Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का नया VIDEO, बोले- हम देश की रक्षा के लिए कीव में डटे हैं

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव से वीडियो संदेश जारी कर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेनी नेतृत्व और संसद के स्वदेश में बने रहने की घोषणा की है.

यूक्रेन प्रधानमंत्री ज़ेलेंस्की ने जारी किया वीडियो. यूक्रेन प्रधानमंत्री ज़ेलेंस्की ने जारी किया वीडियो.
aajtak.in
  • कीव,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • शुक्रवार रात जारी किया जेलेंस्की ने नया वीडियो
  • खुद के यूक्रेन में बने रहने की पुष्टि की

रूस के लगातार हमलों और राजधानी कीव (Kiev) के घिर जाने के बाद भी राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की (Vladimir Zelensky) अपने देश यूक्रेन में ही डटे हुए हैं. इसकी पुष्टि शुक्रवार रात एक वीडियो से हुई है. खास बात यह है कि यह वीडियो खुद ज़ेलेंस्की ने जारी किया है.

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव से एक वीडियो संदेश जारी कहा है, "हम यहां हैं. हम कीव में हैं. हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.'' यानी ज़ेलेंस्की ने वीडियो के जरिए यूक्रेनी नेतृत्व और संसद के कीव में बने रहने की घोषणा की है. देखें VIDEO:-

Advertisement

इससे पहले जारी एक और वीडियो में भावुक अपील करते हुए जेलेंस्की ने कहा, 'मैं यूक्रेन में हूं और मेरा परिवार यूक्रेन में है. मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं. वे गद्दार नहीं हैं. वे यूक्रेन के नागरिक हैं. हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन (रूस) के पहले  टारगेट पर मैं हूं और मेरा परिवार भी उनके दूसरे टारगेट पर है.'

जेलेंस्की ने कहा कि रूस उन्हें खत्म करना चाहता है और यूक्रेन को राजनीतिक रूप से बर्बाद करना चाहता है. रूस यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरने की कोशिश में है. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार देर रात अपने एक भाषण में कहा था, 'मैंने 27 यूरोपीय नेताओं से पूछा है कि क्या यूक्रेन नाटो में होगा... हर कोई डरता है, कोई जवाब नहीं देता. लेकिन हम नहीं डरते. हमें रूस का डर नहीं है और यूक्रेन अब रूस से बातचीत करने से भी नहीं डर रहा है.'

Advertisement

जेलेंस्की ने कहा कि रूस उन्हें खत्म करना चाहता है और यूक्रेन को राजनीतिक रूप से बर्बाद करना चाहता है. रूस यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरने की कोशिश में है.  

दरअसल, यूक्रेन NATO में शामिल होना चाहता है, लेकिन रूस इसके खिलाफ है. साल 2014 में यूक्रेन में रूस समर्थित सरकार गिर गई थी तब के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच यूक्रेन भाग खड़े हुए थे. उनके बाद आए अमेरिकी और यूरोपियन यूनियन समर्थक जेलेंस्की यूक्रेन को नाटो में शामिल करवाने के लिए कई कोशिश कर चुके हैं. लेकिन रूस नेटो को रूस की सुरक्षा के लिए खतरा मानता है इसलिए किसी भी कीमत में वो यूक्रेन को नेटो का सदस्य बनने नहीं देना चाहता और उसने यूक्रेन पर सुनियोजित तरीके से चढ़ाई कर डाली है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement