Advertisement

जेलेंस्की से लेकर अडाणी तक.... TIME मैगजीन की 100 दिग्गज हस्तियों में हैं ये नाम

टाइम मैगजीन ने 2022 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट सोमवार को जारी कर दी. इस लिस्ट में चीन, अमेरिका, रूस जैसे शक्तिशाली देशों के राष्ट्रपतियों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी अपनी जगह बनाई है.

वलोडिमिर जेलेंस्की. फाइल फोटो वलोडिमिर जेलेंस्की. फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST
  • अमेरिका समेत कई देशों का जेलेंस्की ने हासिल किया समर्थन
  • 2018 में जेलेंस्की ने राजनीति में रखा था कदम

TIME मैगजीन ने 2022 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी जगह मिली है. इस लिस्ट में यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ वालेरी जालुजनी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, मिशेल ओबामा, एप्पल के सीईओ टीम कुक जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज भी शामिल हैं. वहीं भारत के उद्योगपति गौतम अडाणी को भी लिस्ट में जगह मिली है. इसके अलावा कश्मीरी एक्टिविस्ट खुर्रम परवेज और सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी का नाम भी शामिल है.

Advertisement

फरवरी के आखिरी सप्ताह में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से यूक्रेनी राष्ट्रपति अपने प्रभाव का लोहा मनवा रहे हैं. करीब तीन महीने से जारी हमले के बीच जेलेंस्की और उनकी सेना रूस को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पुतिन की बार-बार धमकियों के बावजूद जेलेंस्की पश्चिमी देशों समेत नाटो देशों से संपर्क में रहे और उनसे हथियार लेकर यूक्रेनी सेना पुतिन की सेना को जवाब दे रही है. जब व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ अपना क्रूर युद्ध शुरू किया तो उस वक्त यूक्रेनियन को अपने नेता की जरूरत थी. ऐसे समय में वलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेनियन के साथ खड़े हो गए थे और आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था. 

अमेरिका समेत कई देशों का जेलेंस्की ने हासिल किया समर्थन

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका और अन्य देशों की मदद और समर्थन से इतिहास पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने ये साबित कर दिया है कि रूस की विशाल सेना के सामने यूक्रेन की सेना आसानी से हार नहीं मानने वाली है. रूस के आक्रमण के बाद कहा जा रहा था कि मात्र कुछ दिनों में ही रूस की सेना कीव पर कब्जा कर लेगी, कब्जा तो दूर रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी में घुस नहीं पाई. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के उत्साहवर्धन से यूक्रेनी सेना ने साबित कर दिया है कि वह रूस के सामने लंबे समय तक न सिर्फ टिकेगा बल्कि मुंहतोड़ जवाब भी देगा. 

Advertisement

2018 में जेलेंस्की ने राजनीति में रखा था कदम

44 साल के यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की लाइफ और करियर अन्य नेताओं की तुलना में मुश्किल भरा रहा. उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद से अब तक कई संकटों का सामना किया है. प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने 2000 में कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री से ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने कॉमेडी का काफी शौक था, इसलिए उन्होंने 1997 में कुछ अन्य एक्टर्स के साथ मिलकर कॉमेडी ग्रुप 'क्वार्टल 95' बनाया और फिर उसके बाद उस ग्रुप ने 2003 में शोज करना शुरू कर दिए थे. 

इसके बाद उन्होंने एक ऐसा शो किया था, जिससे वे काफी प्रभावित हुए और उससे प्रभावित होकर एक राजनीतिक पार्टी बनाई. इसके बाद 2018 में जेलेंस्की ने राजनीति में कदम रखा और 'सर्वेंट ऑफ द पीपल पार्टी' के तहत राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की. इसके बाद जब चुनाव हुए तो उन्होंने 73 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करते हुए जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement