Advertisement

Pakistan: अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे इमरान खान, 9 अप्रैल को होगी सदन में वोटिंग

Pakistan News: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आदेश दिया कि नेशनल असेंबली 9 अप्रैल को बहाल की जाए और उसी दिन अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जाए.

(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST
  • SC ने डिप्टी स्पीकर का फैसला पलटा
  • संसद भंग का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को तगड़ा झटका दिया है. अब आखिरकार पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) नेता को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना ही पड़ेगा. गुरुवार रात  शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के फैसले को पलट दिया और संसद भंग के फैसले को भी रद्द कर दिया. अब 9 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे सदन में अविश्ववास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जाएगी.

Advertisement

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करना असंवैधानिक था. अदालत ने नेशनल असेंबली को बहाल कर दिया है और नौ अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि सभी सदस्य वोटिंग में भाग लें.  

इस फैसले को लेकर विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने अपने बयान में कहा, पाकिस्तान के लोगों की दुआ कुबूल हुई. इस फैसले से पाकिस्तान बच गया है. 

बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव से सरकार को गिराने की विदेशी साजिश से जुड़े होने का हवाला देते हुए  नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने रविवार को उसे खारिज कर दिया था. इसके कुछ देर बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था. 

Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान की 342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में इमरान खान को बहुमत के लिए 172 सीटें चाहिए थीं. विपक्ष का दावा है कि उसके पास 199 सांसदों का समर्थन है. यानी इमरान खान सदन में बहुमत खो चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement