Advertisement

इजराइल-फिलीस्तीन के बीच जंग पर लगा ब्रेक, गाजा में संघर्ष विराम के लिए जताई सहमति

इजराइल बीते कुछ दिनों से गाजा पर लगातार हमले कर रहा था. लेकिन रविवार को दोनों ने संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की. इससे पहले इजराइली सेना ने कहा था कि गाजा ऑपरेशन की तैयारी एक हफ्ते तक चलेगी. उधर, गाजा का इकलौता बिजली संयंत्र ईंधन की कमी के कारण बंद है. शुक्रवार को गाजा से मध्य और दक्षिणी इजराइल में दो रॉकेट दागे.

 इजराइल द्वारा गाजा पर एयर स्ट्राइक (फाइल फोटो ) इजराइल द्वारा गाजा पर एयर स्ट्राइक (फाइल फोटो )
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:33 AM IST

इजरायल और फिलीस्तीन के बीच कई दिनों से जारी संघर्ष पर विराम लग गया है. दरअसल इजराइल और फिलीस्तीन के उग्रवादियों ने रविवार शाम से गाजा में संघर्ष विराम के लिए सहमति व्यक्त की है. सूत्रों ने कहा कि इजरायल द्वारा लगातार बमबारी की जा रही थी.

वहीं मिस्र के एक सूत्र ने कहा कि पहले इज़राइल प्रस्ताव पर सहमत हो गया था. बाद में फिलिस्तीनी अधिकारी ने भी युद्धविराम पर सहमति जताई.

Advertisement

सूत्रों ने पहले बताया था कि प्रस्तावित संघर्ष विराम 21.00 बजे प्रभावी होना था, लेकिन इसे 20.00 बजे से लागू किया गया.

गाजा के अधिकारियों ने कहा कि अब तक 31 फिलीस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें कम से कम एक तिहाई नागरिक हैं. रॉकेटों ने दक्षिणी इज़राइल को पंगु बना दिया है. तेल अवीव और अशकलोन सहित कई शहरों में निवासियों को शेल्टर होम में भेज दिया गया है.

इजरायल ने रविवार की सुबह कहा था कि उसने गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद के एक और सैन्य कमांडर को निशाना बनाया है. इज़राइल ने कहा कि उसके आयरन डोम इंटरसेप्टर की सफलता 97% है, इसने पश्चिम में रॉकेटों को मार गिराया है. वहीं फिलीस्तीन इस्लामिक जिहाद ने एक बयान में कहा कि शहीदों का खून बर्बाद नहीं होगा.

Advertisement

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement