Advertisement

ममता बनर्जी देंगी लंदन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण, सौरव गांगुली की भी रहेगी मौजूदगी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ब्रिटेन के दौरे पर हैं. लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में सीएम ममता भाषण देने वाली हैं. इस कार्यक्रम में सौरव गांगूली में शामिल होने वाले हैं. ममता 29 जनवरी को लंदन से भारत लौटेंगी. सीएम ममता ने एक्स पर अपने यात्रा का वीडियो शेयर किया है.

ब्रिटेन दौरे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (पीटीआई) ब्रिटेन दौरे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (पीटीआई)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:48 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ब्रिटेन के दौरे पर हैं. सोमवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित हाई टी (चाय-नाश्ता के दौरान चर्चा) में मुख्यमंत्री ममता शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने अपनी यात्रा से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ममता ने बताया कि उनकी यात्रा कार्यक्रम में बदलाव के वजह से वो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स नहीं जा पाएंगी, जहां उन्हें आमंत्रित किया गया था. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ब्रिटेन में भारतीय राजदूत से आग्रह किया कि वे कोलकाता से लंदन के बीच सीधी उड़ान शुरू करने के लिए प्रयास करें. ताकि दोनों शहरों के बीच यातायत बेहतर हो और व्यापार-कल्चर को बढ़ावा मिले.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता को मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल ग्राउंड का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया गया है. हालांकि, वो दौरा करेंगी या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं है.

यह भी पढ़ें: परिसीमन के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने क्यों किया स्टालिन की बैठक से किनारा?

लंदन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता का भाषण

लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संबोधन देने वाली हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल होंगे. 

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण के पहले ममता बनर्जी ने बयान जारी कर कहा है कि कोलकाता और ब्रिटेन का ऐतिहासिक संबंध है. भारत की स्वतंत्रता से पहले कोलकाता राजधानी हुआ तरती थी. अब कोलकाता भारत का सांस्कृतिक राजदूत है. शाहरुख खान पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर थे, और अब सौरव गांगुली भी बंगाल के प्रतिनिधि हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 मार्च को ब्रिटेन दौरे के लिए गईं थी. 29 जनवरी को वो भारत लौटेंगी. मुख्यमंत्री 25 मार्च को लंदन में व्यापारिक नेताओं के साथ भी बैठक कर सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement