Advertisement

8 बजे मार्केट बंद हो तो कम पैदा होंगे बच्चे, पाक मंत्री का जनसंख्‍या नियंत्रण का गजब फॉर्मूला

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ का एक वीडियो सामने आया है. 14 सेकेंड के इस वीडियो में पाकिस्तान मंत्री देश में जनसंख्‍या नियंत्रण को लेकर एक अजीबोगरीब बयान देते हुए देखे जा सकते हैं.  दरअसल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को बिजली की बचत की दिशा में लिए गए एक बड़े कैबिनेट फैसले का ऐलान किया. इस दौरान सरकार ने बढ़ते कर्ज को काबू में रखने के लिए बाजारों और शादियों में बिजली को क्रमश: रात 8:30 बजे और रात 10 बजे तक बंद करने का प्रस्ताव रखा है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ
सुबोध कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

अगर आपसे कोई पुछे कि किसी देश में बिजली गुल होने का वहां की आबादी से क्या संबंध है तो आप हैरत में पड़ जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान सरकार के मंत्री के मुताबिक ये मुमकिन है और इस थ्योरी को सुन कर आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे. पाकिस्तान पिछले लंबे अरसे से गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है.  विदेशी मुद्रा भंडार लगभग समाप्ति की ओर है. देश का कुल कर्ज यहां की आबादी से ज्यादा है. जहां एक ओर महंगाई चरम पर है वहीं गरीबी और भूखमरी से देश के लोग बेहाल हैं.

Advertisement

'8:30 बजे बाजारों में और रात 10 बजे शादिंयों में बंद हो बिजली'

इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ का एक वीडियो सामने आया है. 14 सेकेंड के इस वीडियो में पाकिस्तान मंत्री देश में जनसंख्‍या नियंत्रण को लेकर एक अजीबोगरीब बयान देते हुए देखे जा सकते हैं. दरअसल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को बिजली की बचत की दिशा में लिए गए एक बड़े कैबिनेट फैसले का ऐलान किया. इस दौरान सरकार ने बढ़ते कर्ज को काबू में रखने के लिए बाजारों और शादियों में बिजली को क्रमश: रात 8:30 बजे और रात 10 बजे तक बंद करने का प्रस्ताव रखा है. इस दौरान पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि जहां-जहां 8 बजे बत्ती बंद हो जाती है वहां बच्चों की तादाद कम है. वहां बच्चे कम पैदा होते हैं. 

Advertisement

'जहां 8 बजे मार्केट बंद वहां बच्चे कम'

ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान में कहा “देखिए ... जहां 8 बजे मार्केट बंद हो जाती है वहां बच्चों के पैदा होने की तादाद कम है , आपकी इतनी efficiency (क्षमता) है कि रात में 1 बजे मार्केट बंद करे बच्चे फिर भी ज्यादा पैदा करते हैं.” 
यह कोई पहला वाकया नहीं है जब किसी पाकिस्तानी नेता ने अजीबोगरीब बयान दिया हो. इससे पहले नवंबर 2021 में पाकिस्तान के तब के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि Garlic का मतलब 'अदरक' होता है. हालांकि कई लोगों ने बताया कि इसका मतलब लहसुन होता है, लेकिन फवाद चौधरी अपनी बात पर कायम रहे.  

पाकिस्तान में बिजली संकट 

नकदी संकट को दौर से गुजर रहे पाकिस्तान ने मंगलवार को ऊर्जा संरक्षण योजना के तहत कई उपायों की घोषणा की. गहराते बिजली संकट को देखते हुए बाजारों और मैरिज हाल को जल्द बंद किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. कैबिनेट ने ऊर्जा बचाने और आयातित तेल पर निर्भरता कम करने के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण योजना को मंजूरी दी.

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कैबेनिट की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि इस योजना के तहत मैरिज होम्स रात 10 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि रेस्टोरेंट्स, होटल और बाजार रात 8 बजे तक बंद हो जाएंगे. पाकिस्तानी सरकार के मंत्री ने वर्क फ्रॉम होम जॉब्स लागू करने के निर्देश दिए. आसिफ ने कहा अगर 20 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी रोटेशन के आधार पर घर से काम करते हैं, तो 56 अरब रुपये बचाए जा सकते हैं और कुछ कदमों के साथ मिलकर देश 62 अरब रुपये बचाने में सक्षम होगा. साथ ही अधिक बिजली की खपत करने वाले पंखों का उत्पादन जुलाई से बंद कर दिया जाएगा, इससे लगभग 22 अरब रुपये बचाने में मदद मिलेगी. हालांकि अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ख्वाजा आसिफ ने जो तर्क दिया वो काफी हैरान करने वाला है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement