Advertisement

पश्चिम एशिया में गहराया संकट, लेबनान ने सऊदी पर लगाया PM को किडनैप करने का आरोप

सऊदी अरब का कहना है कि लेबनान के PM को इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि हिजबुल्ला, ईरान के इशारे पर काम कर रहा है.

साद अल हरीरी साद अल हरीरी
रोहित
  • ,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी के इस्तीफे को लेकर सऊदी अरब और ईरान के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है. ईरान समर्थित लेबनान के हिजबुल्ला नेता ने सऊदी अरब पर प्रधानमंत्री को किडनैप करने और लेबनान के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है. वहीं सऊदी अरब का कहना है कि हरीरी को हिजबुल्ला से जान का खतरा है, इस कारण वह अपनी मर्जी से वहां रुके हैं.

Advertisement

पिछले हफ्ते लेबनानी प्रधानमंत्री साद अल हरीरी ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद से ही अपना इस्तीफा भेजा था. हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह ने कहा कि सऊदी अरब ने लेबनान के PM हरीरी को जबरदस्ती रोक कर रखा है.

वहीं सऊदी अरब का कहना है कि लेबनान के PM को इस्तीफा देना पड़ा, क्योंकि हिजबुल्ला, ईरान के इशारे पर काम कर रहा है. हरीरी और हिजबुल्ला के गठबंधन वाली सरकार टूट जाने की वजह से लेबनान में राजनीतिक संकट गहरा गया है. 

गौरतलब है कि हरीरी के इस कदम के सपोर्ट में सऊदी अरब, अमेरिका और फ्रांस हैं. वहीं लेबनान के ताकतवर हिजबुल्ला शिया आंदोलन को ईरान का समर्थन प्राप्त है. इस मामले की वजह से पश्चिम एशिया के देशों में भयंकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement