Advertisement

समंदर में व्हेल ने लगाई ऐसी छलांग, पलट गई 23 फीट लंबी फिशिंग बोट... VIDEO

अमेरिका से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बोट पर समंदर में फिशिंग कर रहे दो लोगों की नाव पर एक व्हेल छलांग लगाती नजर आ रही है. इस वीडियो में दिखाय गया है कि व्हेल के छलांग लगाने के बाद पूरी नाव पलट जाती है.

व्हेल के बोट के ऊपर छलांग लगाते ही पूरी नाव डूब गई. (फोटो-एजेंसी) व्हेल के बोट के ऊपर छलांग लगाते ही पूरी नाव डूब गई. (फोटो-एजेंसी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

अमेरिका के न्यू हैम्पशायर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक व्हेल मछली ने ऐसी छलांग लगाई की वह सीधे फिशिंग बोट पर आकर गिरी. व्हेल की इस छलांग से फिशिंग बोट तुरंत पलट गई. 

अमेरिकी तट रक्षक के मुताबिक न्यू हैम्पशायर समुद्री तट के पास ओडियोर्न पॉइंट स्टेट पार्क में 23 फीट की सेटंर कंसोल फिशिंग बोट में सवार होकर दो लोग फिशिंग कर रहे थे. इस दौरान अचानक एक व्हेल आई और उसने नाव के बेहत करीब छलांग लगाई. छलांग लगाने बाद व्हेल सीधी नाव के ऊपर आ गिरी. व्हेल के गिरते पूरी नाव पलट गई.

Advertisement

दो लोगों को सुरक्षित बताया

तट रक्षक के मुताबिक उन्हें एक मेडे कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया था कि व्हेल के टकराने के कारण फिशिंग बोट पलट गई है. सूचना के बाद तट रक्षक बल मौके पर पहुंच गया. हालांकि, पास ही फिशिंग कर रहे दूसरे शख्स ने बोट पलटने के बाद उस पर सवार दो लोगों को पहले ही सुरक्षित बचा लिया था. घटना के बाद तटरक्षक स्टेशन पोर्ट्समाउथ हार्बर को भी सतर्क कर दिया गया. इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ.

देखें VIDEO

बोट को डूबने से बचाया

स्टेशन पोर्ट्समाउथ के नाव चालक दल ने बताया कि इस घटना में व्हेल को भी कोई चोट नहीं लगी है. घटना की सूचना तटीय अध्ययन केंद्र समुद्री पशु हॉटलाइन और राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन को भी दे दी गई है. पलटने वाली फिशिंग बोट को भी डूबने से बचा लिया गया है.

Advertisement

व्हेल का कितना होता है वजन?

बता दें कि व्हेल (Whales) का आकार 2.6 मीटर और 135 किलोग्राम से लेकर 29.9 मीटर और 190 मीट्रिक टन तक होता है. ब्लू व्हेल पृथ्वी पर मौजूद सबसे बड़ा प्राणी है. शुक्राणु व्हेल पृथ्वी पर सबसे बड़ी दांतों वाली शिकारी है. कई व्हेल प्रजातियों में मादाएं नर से भी बड़ी होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement