Advertisement

क्या होता है जब आसमान में खुल जाता है प्लेन का दरवाजा? रूस का ये Video हुआ था वायरल

नेपाल में विमान हादसे ने विमान की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को बढ़ा दिया है. हाल ही में भारत में ऐसी घटना हुई जहां एक बीजेपी सांसद ने बोर्डिंग के वक्त विमान का आपातकालीन दरवाजा गलती से खोल दिया. रूस में भी बीच उड़ान विमान का दरवाजा खुल जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

रूसी विमान का दरवाजा बीच हवा में खुल गया (Photo- @MrVAAuto/Twitter) रूसी विमान का दरवाजा बीच हवा में खुल गया (Photo- @MrVAAuto/Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

नेपाल विमान हादसे ने हवाई यात्रा को लेकर सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है. इसी बीच बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या की तरफ से विमान में कथित लापरवाही का एक मामला सामने आया है. 10 जनवरी को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बोर्डिंग के वक्त कथित रूप से सूर्या ने विमान का आपातकालीन दरवाजा खोल दिया. जिसके बाद विमान में सभी जरूरी इंजीनियरिंग जांच की गई और उसका प्रेशर चेक किया गया. इस कारण विमान को उड़ान भरने में देरी हो गई. सूर्या ने हालांकि, अपनी गलती के लिए तुरंत ही माफी मांग ली.

Advertisement

हाल ही में एक रूसी विमान का पिछला दरवाजा बीच हवा में खुलने का मामला सामने आया था. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था.

जब बीच आसमान में खुल गया रूसी विमान का दरवाजा

10 जनवरी को IrAero के विमान An-26 ने माइनस 41 डिग्री तापमान में साइबेरिया के शहर Magan से Magadan के लिए उड़ान भरी थी. विमान आसमान में उड़ान भरने लगा लेकिन तभी उसका पिछला दरवाजा अचानक खुल गया. इसके बाद यात्रियों के सामान विमान से नीचे गिरने लगे. विमान में सवार सभी यात्रियों की जान पर बन आई.

विमान में छह क्रू मेंबर समेत 25 लोग सवार थे. एक व्यक्ति ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया जिसमें देखा जा सकता है कि विमान के पीछे का दरवाजा खुला होने से परदा हिल रहा है और तेज हवा विमान में घुस रही है.

Advertisement

हालांकि, इस दौरान किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई. पायलट ने विमान को Magan की तरफ मोड़ लिया और सफलतापूर्वक उसे लैंड करा दिया गया. प्लेन को री-प्रेसराइज किया गया फिर दोबारा उड़ान भरी गई. इस घटना में यात्रियों की जान भी जा सकती थी लेकिन वो भाग्यशाली रहे.

क्या होता है जब बीच हवा में खुल जाता है किसी विमान का दरवाजा?

जब कोई विमान उड़ान भरता है तो उसके दरवाजे हाइड्रॉलिक प्रेशर यानि उच्च दबाव के साथ बंद हो जाते हैं. लेकिन विमान के केबिन का दबाव समुद्र की सतह पर हवा के दबाव की तुलना में कम होता है इसलिए विमान के दरवाजे का प्रेशर लॉक अधिक ऊंचाई पर जाकर ही अपना काम शुरू करता है. इस कारण से कभी-कभार विमान के दरवाजे बीच हवा में खुल जाते हैं.

सैकड़ों मील प्रति घंटे की स्पीड से उड़ते विमान के दरवाजे जब हजारों फीट ऊपर आसमान में खुल जाते हैं तो विमान में तेजी से हवा भरनी शुरू हो जाती है. विमान में तेज शोर होने लगता है और ठंड बढ़ जाती है. केबिन के भीतर प्रेशर काफी बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति आने पर पायलट इमरजेंसी की घोषणा करते हैं और फिर क्रू मेंबर दबाव को कम करते हैं. विमान में यह तकनीकी व्यवस्था होनी चाहिए कि वो दरवाजा खुलने के बाद भी अपनी उड़ान की गति को न रोके और सुरक्षित लैंड हो सके. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement