Advertisement

क्या है ब्रिटेन का बेटिंग स्कैंडल, जिसमें चुनाव तारीखों पर सट्टा लगाने वाले नेताओं पर ऋषि सुनक ने लिया एक्शन, समझिए पूरा मामला

ब्रिटेन में आम चुनाव से ठीक पहले सट्टेबाजी स्कैंडल को लेकर सियासी भूचाल मचा है. सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के सीनियर नेताओं पर आम चुनाव की तारीख पर सट्टा लगाने का आरोप लगा है. इस मामले में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी एक्शन मोड में देखे जा रहे हैं. उन्होंने टेलीविजन पर डिबेट में बेटिंग स्कैंडल पर नाराजगी भी जताई है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

ब्रिटेन में बेटिंग स्कैंडल चर्चा में है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चुनाव तारीखों पर सट्टा लगाने वाले अपनी ही पार्टी के नेताओं पर एक्शन लिया है. पीएम सुनक ने साफ कहा कि वो आम चुनाव की तारीख पर दांव लगाने वाले कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ उम्मीदवारों के घोटाले से नाराज हैं. इस स्कैंडल को सुनक के लिए नई मुसीबत के तौर पर देखा जा रहा था. हालांकि अब इस स्कैंडल में प्रतिद्वंदी लेबर पार्टी के कुछ बड़े नेता भी घिरते दिख रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, बुधवार रात वोटिंग से पहले आखिरी डिबेट में सुनक (44 साल) और लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर का आमना-सामना हुआ. दोनों नेताओं ने अपनी नीतियों के बारे में बताया और एक-दूसरे पर हमले भी किए. सुनक ने टैक्स जैसे टारगेट करने वाले मुद्दों पर विपक्षी नेता स्टार्मर को चुनौती दी. पूरी डिबेट में सुनक मजबूती से टिके रहे और स्टार्मर पर हावी देखे गए. हालांकि, बेटिंग स्कैंडल डिबेट का हिस्सा बना रहा.

बेटिंग स्कैंडल पर क्यों विवाद?

ब्रिटेन में चुनावी अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. 4 जुलाई को आम चुनाव होने हैं. कंजरवेटिव पार्टी से ऋषि सुनक और लेबर पार्टी से कीर स्टार्मर के बीच मुकाबला है. सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री हैं. यहां आम चुनाव में सट्टेबाजी का मुद्दा गरमा गया है. इस बीच, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस घोटाले में फंसे अपनी ही पार्टी के दो उम्मीदवार क्रेग विलियम्स और लॉरा सॉन्डर्स से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है. वहीं, लेबर पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार केविन क्रेग को सस्पेंड कर दिया है. क्रेग ने कहा था कि मैंने खुद के हारने पर शर्त लगाई थी और जीत की रकम दान में देने वाले थे. हालांकि यह एक बहुत बड़ी गलती थी, जिसके लिए मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं.

Advertisement

कंजर्वेटिव पार्टी की जिन दो उम्मीदवारों से समर्थन वापस लिया गया है, उनमें क्रेग विलियम्स और लॉरा सॉन्डर्स का नाम शामिल है. क्रेग विलियम्स वेल्स में मोंटगोमेरीशायर से चुनावी मैदान में थे. वहीं, सॉन्डर्स ग्लाइंडर और इंग्लैंड में ब्रिस्टल नॉर्थ वेस्ट से पार्टी उम्मीदवार थीं. सॉन्डर्स, टोरी अभियान निदेशक टोनी ली की पत्नी हैं. जबकि विलियम्स प्रधानमंत्री की करीबी संसदीय सहयोगी हैं. क्रेग विलियम्स ने जुलाई में होने वाले चुनाव पर 100 पाउंड का सट्टा लगाया था.

ब्रिटेन में  सट्टेबाजी कानूनी, लेकिन....

बताते चलें कि ब्रिटेन में सट्टेबाजी कानूनी है, लेकिन अंदरूनी जानकारी का लाभ उठाकर सट्टा लगाना गैरकानूनी है. ऐसा सट्टा अवैधता के दायरे में आ सकता है. ब्रिटेन के जुआ अधिनियम 2005 की धारा 42 के तहत जुए में धोखाधड़ी करना अपराध है. जुआ कानून के मुताबिक, जुआ में धोखा देना या ऐसा कुछ भी करना अपराध है जो किसी और को धोखा देने की अनुमति देता है, अगर इसके लिए मुकदमा चलाया जाता है तो जेल की सजा हो सकती है. जुआ आयोग ने सिर्फ चुनाव की तारीख से संबंधित अपराधों की संभावना की जांच करने की बात स्वीकार की है.

ब्रिटेन का जुआ आयोग जुए के विभिन्न रूपों को नियंत्रित करता है, जिसमें ऑनलाइन जुआ, खेल सट्टेबाजी, कैसीनो गेमिंग, लॉटरी और अन्य शामिल हैं. आयोग को जांच करने और उन्हें लागू करने, गैर-अनुपालन के लिए दंड लगाने और जुआ संबंधी समस्या से संबंधित चिंताओं का समाधान करने का अधिकार है. ब्रिटेन यूरोप में दूसरा सबसे बड़ा जुआ बाजार है. दिसंबर 2023 में जुआ आयोग ने जुआ उद्योग में आपराधिक और संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्टिंग को सक्षम करने के लिए एक नई सेवा शुरू की है.

Advertisement

विपक्ष के निशाने पर हैं सुनक

बुधवार को डिबेट में स्टार्मर ने बैटिंग स्कैंडल का मुद्दा उठाया और कहा, आपको इस तरह के मुद्दों पर आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा. जब मेरी टीम के एक साथी पर आरोप लगे और गैम्बलिंग कमीशन द्वारा जांच करने की बात कही गई तो उसे मिनटों के भीतर सस्पेंड कर दिया गया. मुझे पता था कि इसमें तेजी देखने को मिलेगी. दरअसल, लेबर पार्टी के एक उम्मीदवार को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि उन्होंने खुद की हार को लेकर दांव लगाया था. 61 वर्षीय स्टार्मर ने कहा, प्रधानमंत्री ने देरी की और तब तक देरी की जब तक अंततः उन्हें कार्रवाई करने के लिए धमकाया नहीं गया. सुनक ने दर्शकों को बताया कि वो आरोपों पर नाराज और निराश हैं. उन्हें अपनी पार्टी के दो उम्मीदवारों को भी निलंबित करना पड़ा है. मामले में आंतरिक जांच चल रही है. उन्होंने कहा, मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मौजूदा मामलों की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें ठीक से निपटाया जाए और मैंने यही किया है. 

प्रधानमंत्री सुनक ने स्टार्मर की ओर इशारा किया और कहा, मेरे शब्दों को याद रखें. डिबेट में इमिग्रेशन भी एजेंडे में शीर्ष पर था. दोनों नेताओं के बीच अवैध इमिग्रेशन की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए स्पष्ट नीति की कमी पर तीखी नोकझोंक हुई. सुनक ने वोटर्स को लेबर पार्टी के सामने देश की सीमाओं को सरेंडर ना करने देने का आगाह भी किया. चुनाव से पहले तमाम सर्वे में लेबर पार्टी ने मजबूत बढ़त बना ली है. हालिया सर्वे बताते हैं कि सुनक, स्टार्मर से 20 अंकों से पीछे चल रहे हैं. ब्रिटेन में 14 वर्षों से कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता में है. यह चुनाव सत्ताधारी पार्टी के लिए कठिन माने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement