
अमेरिका का व्हाइट हाउस मंगलवार को टेस्ला कार का शोरूम बन गया. कंपनी के सीईओ एलॉन मस्क अचानक पांच कारें लेकर राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास और दफ्तर पहुंच गए. यहां दोनों ने साउथ लॉन में पांचों कारों के साथ पोज दिया. उसके बाद मस्क ने ट्रंप से कहा कि आप अपनी पसंद की कार चुन लीजिए. ट्रंप ने रेड कलर की कार खरीदी. इसमें बैठने के बाद ट्रंप ने कहा, यह बेहद खूबसूरत है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क के साथ व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. हालांकि, इस बार व्हाइट हाउस टेस्ला शोरूम में बदल गया. यहां टेस्ला की पांचों बेहद खूबसूरत कारें चमक बिखेर रही थीं. राष्ट्रपति ट्रंप ने EV कंपनी के प्रमुख मस्क को अपना समर्थन दिखाने के लिए रेड मॉडल एस सेडान पसंद की.
ट्रंप के चुनाव में एक्टिव रहे मस्क
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलॉन मस्क ने खुलकर ट्रंप का समर्थन किया और प्रचार में एक्टिव देखे गए. ट्रंप जब राष्ट्रपति बने तो मस्क को किंग मेंकर की भूमिका में देखा गया. ट्रंप ने मस्क को सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) की जिम्मेदारी सौंपी है. अमेरिकी इकोनॉमी से जुड़े फैसलों में भी मस्क की मौजदूगी दिखने लगी. माना जा रहा है कि मस्क की नीतियों के कारण टेस्ला कंपनी घटती बिक्री और शेयर की कीमतों से जूझ रही है.
टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट
वहीं, मस्क को लेकर ट्रंप सरकार को भी घेरा जा रहा है और संघीय सरकार को छोटा करने का आरोप लगाकर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है. इधर, शेयर मार्केट में मस्क की कंपनी को तगड़ा झटका लग रहा है. Tesla के शेयरों में सबसे ज्यादा फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. ईवी कंपनी का मार्केट कैप वर्तमान में $696 बिलियन है.
मस्क को समर्थन देने के लिए ट्रंप ने खरीदी कार
इस बीच, मंगलवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ऐलान किया कि वे मस्क को समर्थन देने के लिए टेस्ला कंपनी की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं. कुछ ही घंटे बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने अपनी पांच कारों को व्हाइट हाउस में पहुंचा दिया और उन्हें ट्रम्प को दिखाने के लिए ड्राइववे पर पार्क कर दिया.
राष्ट्रपति ट्रंप जब पहुंचे और वे मॉडल एस की ड्राइविंग सीट पर बैठ गए. मस्क उनके बगल वाली सीट पर बैठे देखे गए. ट्रंप ने कार को देखा और कहा, वाह, यह बहुत सुंदर है. पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड है.
इस बीच, मस्क ने मजाक में कहा कि सीक्रेट सर्विस को हार्ट अटैक आ सकता है. वे इस बारे में चर्चा कर रहे थे कि कैसे एक ऐसे वाहन को स्टार्ट किया जाए जो कुछ ही सेकंड में 95 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ ले.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या-क्या कहा...
राष्ट्रपति ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो कार के लिए एक चेक देंगे. इसकी कीमत करीब 80,000 डॉलर है और इसे व्हाइट हाउस में छोड़ देंगे, ताकि उनका स्टाफ इसे चला सके. ट्रंप ने मस्क की तारीफ की और कहा, यह बेहतरीन प्रोडक्ट है. हमें जश्न मनाना चाहिए. हमें उम्मीद है कि टेस्ला को बढ़ावा मिलेगा.
ट्रंप ने मस्क को बताया कि महान और देशभक्त
ट्रंप का कहना था कि जब मैंने देखा कि ये क्या हो रहा है तो मैंने तय किया कि मैं एक टेस्ला कार खरीदूंगा और हम बस सामने चले आए. उनके (DOGE हेड और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क) पास खूबसूरत कारें थीं. मैंने प्रेस के सामने एक कार खरीदी. यह एक बहुत ही सार्वजनिक खरीद थी और खूबसूरत कार है. बहुत बढ़िया काम करती है. उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है. ऐसा नहीं है कि वे रिपब्लिकन हैं. कभी-कभी मुझे भी पता नहीं होता कि कि वे क्या हैं, लेकिन वे एक महान व्यक्ति हैं. वे एक देशभक्त हैं.