
बेटे हंटर बाइडेन पर लगे आरोपों का असर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सियासत पर पड़ रहा है. हंटर पर बंदूक खरीदी से जुड़े मामले में तीन संगीन आरोप तय किए गए हैं. उनके खिलाफ सबसे बड़ा आरोप बंदूक खरीद के लिए झूठ बोलने का है. इस मुद्दे को लेकर अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू कर दी गई है.
जो बाइडेन से रविवार को महाभियोग की जांच को लेकर सवाल किया गया. इस पर बाइडेन ने जवाब में कहा 'ढेर सारा Luck'. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का आरोप है कि हंटर बाइडेन की बिजनेस एक्टिविटीज में भ्रष्टाचार की बात सामने आई है. जिसके बाद बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच सही है. हालांकि, व्हाइट हाउस ने इसे राजनीतिक स्टंट बताते हुए कहा है कि इन आरोपों को लेकर कोई भी सबूत अब तक जारी नहीं किए गए हैं.
बेटे को माफ नहीं करेंगे जो बाइडेन
हालांकि, जो बाइडेन यह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर गन केस में उनके बेटे हंटर को दोषी ठहराया जाता है तो वह किसी भी हालत में उसे माफ नहीं करेंगे. जब व्हाइट हाउस से पूछा गया कि जो बाइडेन गन मामले में दोषी ठहराए जाने पर अपने बेटे की सजा कम करेंगे. तब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि ऐसा नहीं होगा.
बाइडेन का राष्ट्रपति पद से हटना मुश्किल
अमेरिका के निचले सदन में रिपब्लिकन पार्टी महाभियोग को लेकर वोटिंग करा सकती है. इस सदन में रिपब्लिकन का नियंत्रण है. हालांकि, जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद से तब तक नहीं हटाया जा सकता, जब तक सीनेट (ऊपरी सदन) में दो तिहाई सदस्य उनके खिलाफ दोषी ठहराने के लिए वोट नहीं कर देते. इस सदन में बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी का कब्जा है. हालांकि, अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी मौजूदा राष्ट्रपति के बेटे के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं.
हंटर ने ड्रग्स लेने की बात छिपाई
जो बाइडेन के बेटे हंटर पर तीन आरोप तय किए गए हैं. इसमें पहला मामला बंदूक खरीद से जुड़ा है. पांच साल पुराने इस मामले में हंटर पर आरोप है कि उन्होंने झूठ बोलकर बंदूक खरीदी है. दरअसल, हंटर बाइडेन ने ड्रग एडिक्शन से निकलने के दो महीने बाद अक्टूबर 2018 में कॉल्ट कोबरा स्पेशल स्टोर से एक बंदूक खरीदी थी. बंदूक की इस खरीद के लिए उन्होंने जो फॉर्म भरा था, उसमें उन्होंने ड्रग्स लेने की बात छिपाई थी. अगर यह आरोप अदालत में सही साबित हो जाता है तो इस मामले में हंटर को 10 साल की जेल हो सकती है.
क्या कहता है अमेरिकी कानून?
बता दें कि अमेरिका में कानूनी रूप से ड्रग्स लेने वाला शख्स बंदूक नहीं रख सकता. लेकिन हंटर पर बंदूक खरीदीकर इस कानून का उल्लंघन करने का आरोप लग रहा है. यह साबित होने पर इस मामले में उन्हें 5 साल की जेल हो सकती है.