Advertisement

ZIM vs PAK T20 World Cup 2022: कौन हैं पाकिस्तानी मिस्टर बीन जो जिम्बाब्वे को हंसाने गए पर दुश्मनी मोल ले आए

ZIM vs PAK T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में जब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया तो ट्विटर पर 'मिस्टर बीन' ट्रेंड होने लगा. लेकिन यहां असली नहीं बल्कि डुप्लीकेट मिस्टर बीन ट्रेंड हुआ. इस डुप्लीकेट मिस्टर बीन का नाम आसिफ मुहम्मद है, जो पाकिस्तानी कॉमेडियन है.

फोटो- पाकिस्तानी मिस्टर बीन आसिफ मुहम्मद फोटो- पाकिस्तानी मिस्टर बीन आसिफ मुहम्मद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

ZIM vs PAK T20 World Cup 2022: टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में गुरुवार 27 अक्टूबर को जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया तो ट्विटर पर मिस्टर बीन ट्रेंड होने लगा. खास बात है कि जो मिस्टर बीन ट्रेंड हुए वह असली नहीं बल्कि नकली हैं. साल 2016 में यह पाकिस्तानी मिस्टर बीन जिम्बाब्वे के एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था. इस कार्यक्रम के आयोजकों ने जिम्बाब्वे के लोगों को असली बीन के नाम पर टिकट बेचे और कमाई की लेकिन जब लोगों को मिस्टर बीन की असलियत पता चली तो लोग गुस्सा हो गए. इस डुप्लीकेट मिस्टर बीन का नाम आसिफ मुहम्मद है, जो एकदम असली मिस्टर बीन (ब्रिटिश एक्टर रोवन एटकिंसन) की तरह दिखता है और उन्हीं की तरह अपनी भाव-भंगिमाएं बनाकर लोगों को हंसाता है.

Advertisement

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान समर्थकों के बीच नकली मिस्टर बीन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तो मैच से पहले ही शुरू हो गई थी. जिम्बाब्वे के एक शख्स नगुगी चसुरा ने मैच से एक दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक ट्वीट पर कहा था कि पाकिस्तान वालों ने साल 2016 में नकली मिस्टर बीन को जिम्बाब्वे भेजकर फ्रॉड किया. 

चसुरा की बात ठीक साबित हुई और पाकिस्तान मैच हार गया. जिसके बाद नकली मिस्टर बीन ट्रेंड कर गया. यहां तक कि जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ट्विटर पर छिड़ी इस डिजिटल जंग में कूद गए और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए पाकिस्तान को फिर से नकली मिस्टर न भेजने की नसीहत दे डाली. दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस ट्वीट पर भड़क गए और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को जवाब भी दिया. 

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट को कोट करते हुए कहा कि बेशक हमारे पास असली मिस्टर बीन न हो, लेकिन असली क्रिकेट स्पिरिट जरूर है. 

पाकिस्तानी मिस्टर बीन आसिफ मुहम्मद कौन हैं ?

पाकिस्तानी मिस्टर बीन के नाम से मशहूर आसिफ मुहम्मद बिल्कुल असली मिस्टर बीन जैसे लगते हैं. पाकिस्तान में आसिफ अपने मिस्टर बीन किरदार के लिए काफी मशहूर हैं. पाकिस्तान के कई विज्ञापनों में भी पाकिस्तानी मिस्टर बीन नजर चुके हैं. 

सोशल मीडिया पर भी आसिफ अपनी कॉमिक वीडियो शेयर करते हैं. इसके अलावा वे पाकिस्तान समेत अन्य देशों में भी कॉमेडी शो के लिए जाते हैं. साल 2016 में आसिफ जिम्बाब्वे गए थे, जिसकी चर्चा इस वर्ल्ड मैच के बाद ज्यादा हो रही है. सोशल मीडिया पर जिम्बाब्वे की ओर क्रिकेट फैन्स अब पाकिस्तान पर असली बोलकर नकली मिस्टर बीन भेजने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं पाकिस्तानी समर्थक भी रिएक्शन दे रहे हैं.

हालांकि, आसिफ ने पहले एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. आसिफ ने कहा था कि जिम्बाब्वे में उन्हें आयोजकों ने यह नहीं बताया था कि उन्हें असली मिस्टर बीन बताकर बुलाया जा रहा है. आसिफ ने कहा था कि उन्हें सिर्फ यह बताया गया था कि वह बतौर डुप्लीकेट मिस्टर बीन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. 

Advertisement

साल 2016 में पाकिस्तानी मिस्टर बीन आसिफ जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में आयोजित एग्रीकल्चरल शो में शामिल हुए थे. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी. यहां तक कि उनका स्वागत भी किसी बड़े सेलिब्रिटी से कम नहीं किया गया था. आसिफ ने हरारे के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में एक कॉमेडी शो भी किया था.

पाकिस्तानी मिस्टर बीन आसिफ ने जिम्बाब्वे में एक इंटरव्यू भी दिया था. उस समय इंटरव्यू में आसिफ ने कहा था कि करीब सात साल पहले उन्होंने मिस्टर बीन की एक्टिंग शुरू की. आसिफ ने बताया था कि काफी लोग उन्हें ब्रिटिश एक्टर रोवन एटकिंसन जैसा बताते थे, तब उनके मन में ऐसा कुछ करने का आइडिया आया था.

'लोग मुझे रोवन एटकिंसन जैसा समझते हैं'
आसिफ ने इंटरव्यू में कहा था कि, 'मुझे हमेशा कॉमेडी करना अच्छा लगता है और मैं मिस्टर बीन का बड़ा फैन था. जब मुझे यह महसूस हुआ कि लोग मुझे रोवन एटकिंसन जैसा समझते हैं तो मैंने मिस्टर बीन का पाकिस्तानी वर्जन बनाने का फैसला किया.

आसिफ ने बताया था कि वे सिर्फ मजे के लिए कॉमेडी करते हैं. घर पर उनका इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का कारोबार है, जो काफी अच्छा चल रहा है. आसिफ ने कहा था कि कॉमेडी के अलावा उनके अलग निवेश हैं. उन्होंने कहा कि सभी कलाकारों को अपनी कला के जरिए होने वाली कमाई के अलावा अन्य कारोबार करना चाहिए, जिससे कोई आर्थिक परेशानी न आए.

Advertisement

आसिफ ने इंटरव्यू में कहा कि वह सभी एक्ट सिर्फ मिस्टर बीन की तरह ही नहीं करते हैं. आसिफ ने बताया कि कई एक्ट वह खुद भी तैयार करते हैं, जिससे शो में आने वाले लोगों को हंसाया जा सके. नीचे देखिए उनके कुछ वीडियो.

 

असली मिस्टर बीन से मिलना चाहते हैं आसिफ
पाकिस्तानी मिस्टर बीन ने कहा कि वे रोवन एटकिंसन को फॉलो करते हैं. हालांकि, उनकी कभी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन वे चाहते हैं कि एक दिन जरूर मिलें. वहीं पाकिस्तानी मिस्टर बीन ने कहा कि जिम्बाब्वे के अलावा भारत समेत 10 देशों में कॉमेडी शो के लिए जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement