Advertisement

गाजा का 'लादेन' कब चढ़ेगा इजरायली सेना के हत्थे? यूं चल रहा चूहे-बिल्ली का खेल

इजरायली मीडिया में सिनेवार की तुलना कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से की जाती है. ओसामा बिन लादेन आतंकवादी संगठन अल-कायदा का संस्थापक था. 9/11 हमले के लिए अमेरिका लादेन को जिम्मेदार था. 2 मई 2011 को लादेन को अमेरिकी नौसेना ने पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था.

गाजा में हमास की पॉलिटिकल विंग का प्रमुख याहया सिनेवार (फाइल फोटो-एपी) गाजा में हमास की पॉलिटिकल विंग का प्रमुख याहया सिनेवार (फाइल फोटो-एपी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार दावा किया कि इजरायली सेना ने याह्या सिनेवार के घर को घेर लिया है. हालांकि, सिनेवार अभी तक इजरायल की गिरफ्त में नहीं आया है. इजरायली सेना का मानना है कि वह गाजा पट्टी में ही कहीं अंडरग्राउंड हो गया है. हालांकि, गाजा के खान यूनिस पर इजराइल का आक्रमण जारी है. खान यूनिस को हमास और उसके गुर्गों का गढ़ माना जाता है. 

Advertisement

अक्टूबर में शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत से ही इजरायली सेना याह्या सिनवार की खाक छान रही है. याह्या सिनवार को 'बुचर ऑफ खान युनिस' भी कहा जाता है. आइए जानते हैं कौन है याह्या सिनवार और इजरायली मीडिया इसकी तुलना कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से क्यों कर रहा है?

इससे पहले इजरायली रक्षा बल के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने सिनेवार की तुलना 'बुराई का चेहरा' से की थी. इसके अलावा हेचट ने सिनेवार को 'चलता फिरता मरा हुआ आदमी' (dead man walking) बताया था. भयावह 9/11 आतंकी हमले के लिए अमेरिका लादेन को जिम्मेदार मानता था.

कौन है याह्या सिनेवार?

याह्या सिनेवार गाजा में हमास की पॉलिटिकल विंग का प्रमुख है. सिनेवार का जन्म 1962 में गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस में एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हुआ था.

Advertisement

सिनवार इजरायल की मदद करने के आरोपी फिलिस्तीनियों को भी फांसी देने से नहीं चूकता है. यही वजह है कि उसे 'खान यूनिस का कसाई' के नाम से भी जाना जाता है. 1988 में इजरायली सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था. लेकिन 2011 में उसे रिहा कर दिया गया.

इजरायल के साथ डील के तहत रिहा हुआ था सिनेवार

7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए भयानक हमले के पीछे इसी का हाथ माना जा रहा है. साल 2015 में अमेरिकी विदेशी विभाग ने याह्या सिनेवार को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. हाल ही में फ्रांस ने सिनेवार की संपत्ति फ्रीज कर दी है और उसे अपनी फ्रांस की राष्ट्रीय प्रतिबंध सूची में शामिल कर दिया है. 

सिनेवार 1980 के दशक के अंत में हमास का सदस्य बना था. लेकिन बहुत तेजी से उसने अपनी एक अलग पहचान बना ली. कुछ सालों के बाद ही सिनेवार हमास के आंतरिक खुफिया तंत्र के संस्थापकों में से एक बन गया. इसे मजद के नाम से जाना जाता है. 

दो इजरायली सैनिक और चार फिलिस्तीनियों की हत्या के जुर्म में सिनेवार दो दशक से ज्यादा समय इजरायली जेल में बिताया है. सिनेवार ने जिन चार फिलिस्तीनियों की हत्या की थी, उन पर इजरायल का साथ देने का संदेह था. साल 2011 में एक डील के तहत सिनेवार को रिहा किया गया. जिसके बदले फिलिस्तीन ने एक इजरायली सैनिक को रिहा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement