Advertisement

एडिनबर्ग लाया गया क्वीन एलिजाबेथ-2 का पार्थिव शरीर, 19 सितंबर को फ्यूनरल में बाइडेन समेत ये नेता होंगे शामिल

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने आठ सितंबर को 70 सालों तक ब्रिटेन पर एकछत्र राज करने के बाद अंतिम सांस ली थी. वह ब्रिटेन की शाही गद्दी पर बैठन वाली सबसे कम उम्र की शासक रहीं. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी. उनके निधन के तुंरत बाद उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स को ब्रिटेन का किंग घोषित किया गया. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को वेस्टमिन्स्टर एबे में किया जाएगा.

The hearse carrying Queen Elizabeth's coffin The hearse carrying Queen Elizabeth's coffin
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

ब्रिटेन पर 70 सालों तक राज करने वाली ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के साथ ही एक युग का अंत हो गया. बीते आठ सितंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन पर दुनियाभर में शोक जताया गया. वह ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली शासक रहीं. खबर है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को होगा. उनकी अंतिम विदाई में दुनियाभर के कई नामचीन लोग शामिल होंगे, जिनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी हैं. 

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. व्हाइट हाउस की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया, इस सुबह, राष्ट्रपति बाइडेन ने 19 सितंबर को होने वाले महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के निमंत्रण को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है. इस दौरान अमेरिका की फर्स्ट लेडी भी उनके साथ होंगी. 

इससे पहले व्हाइट हाउस ने ऐलान किया था कि बाइडेन 18 सितंबर को न्यूयॉर्क का दौरा करेंगे और 19 एवं 20 सितबंर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में शामिल होंगे. हालांकि व्हाइट हाउस ने अभी इसका ऐलान नहीं किया है कि बाइडेन कब संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. 

महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल (Balmoral Castle) में हुआ था, जहां से उनके पार्थिव शरीर को छह घंटे की यात्रा के बाद सीधे एडिनबर्ग लाया गया है. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उनकी अंतिम झलक पाने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े. महारानी एलिजाबेथ का कॉफिन जैसे ही एडिनबर्ग के होलीरूडहाउस (Holyroodhouse) पैलेस पहुंचा. महारानी की बेटी प्रिंसेज एन ने उनके सम्मान मे शीश झुकाया. स्कॉटलैंड के रॉयल रेजिमेंट के सैनिक दिवंगत महारानी के कॉफिन को होलीरूडहाउस पैलेस लेकर गए, जहां उन्हें पूरे दिन अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. 

Advertisement

इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को कुछ समय के लिए सेंट गिल्स कैथेड्रल भी ले जाया जाएगा, जहां उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. इसके बाद 13 सितंबर को महारानी के कॉफिन को रॉयल एयर फोर्स के विमान से आरएएफ नॉर्थहॉल्ट लाया जाएगा. इस दौरान महारानी की बेटी प्रिंसेज एन उनके साथ रहेंगी.

13 सितंबर की शाम को महारानी के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग के जरिए बकिंघम पैलेस ले जाया जाएगा, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद आखिरी चरण के तहत उनका पार्थिव शरीर वेस्टमिंस्टर पैलेस के वेस्टमिन्स्टर एबे (Westminster Abbey) लाया जाएगा, जहां अगले कुछ दिनों तक लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे. इसके बाद आखिरकार उन्हें विंडसर लाया जाएगा.  

इसके बाद 19 सितंबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विंडसर के किंग जॉर्ज षष्ठम चैपल में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. इस दौरान दुनियाभर के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. ब्रिटेन के समयानुसार 19 सितंबर को सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.  

महारानी एलिजाबेथ को विंडसर के किंग जॉर्ज चैपल में दफ्नाया जाएगा. विंडसर कैसल में ही उनके पति ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग को भी दफ्नाया गया था. ब्रिटेन में 19 सितंबर तक राजकीय शोक की घोषणा की गई है.  

अंतिम विदाई में कौन-कौन शामिल होगा

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, महारानी एलिजाबेथ को 19 सितंबर को दी जाने वाली इस अंतिम विदाई को दुनियाभर के लाखों लोग टीवी पर लाइव देखेंगे. चुनिंदा लोगों को इस निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. 

Advertisement

महारानी एलिजाबेथ की अंतिम विदाई देने ब्रिटेन के पूरे शाही खानदान के अलावा अलग-अलग देशों के नेता, शासक सहित कई नामचीन हस्तियां पहुंचेंगी. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस, लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन, श्रीलंका  के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, स्पेन, बेल्जियम, नॉर्वे, डेनमार्क, स्वीडन और नीदरलैंड्स सहित यूरोप के शाही परिवार के सदस्यों सहित कई देशों के राष्ट्रप्रमुख भी शामिल होंगे. इस दौरान लगभग 2,000 गेस्ट के मौजूद रहने की उम्मीद है. 

बकिंघम पैलेस ने आधिकारिक घोषणा में बताया कि महारानी एलिजाबेथ को वेस्टमिंस्टर एबे में 19 सितंबर को अंतिम विदाई दी जाएगी. ब्रिटेन के नए किंग चार्ल्स तृतीय ने इस दिन बैंक हॉलिडे की घोषणा की भी पुष्टि की. 

बता दें कि आठ सितंबर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 70 सालों तक ब्रिटेन पर एकछत्र राज करने के बाद अंतिम सांस ली थी. वह ब्रिटेन की शाही गद्दी पर बैठने वाली सबसे कम उम्र की शासक रहीं. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी. उनके निधन के तुंरत बाद उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स को ब्रिटेन का किंग घोषित किया गया. इस घोषणा के बाद वह किंग चार्ल्स तृतीय के नाम से जाने जा रहे हैं.

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement