Advertisement

'G-20 डिनर में खड़गे को न्यौता क्यों नहीं?'राहुल ने बेल्जियम में प्रेस कॉन्फ्रेस कर उठाए सवाल

बेल्जियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष रूस के मुद्दे को लेकर भारतीय सरकार के रुख से सहमत है. उन्होंने कहा कि रूस को लेकर विपक्ष का कोई अलग नजरिया नहीं है. हम इस पर सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं.

बेल्जियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी बेल्जियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

यूरोप दौरे पर गए कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने बेल्जियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने रूस यूक्रेन युद्ध पर अपनी राय रखते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अधिकतर विपक्ष रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर पर भारत की वर्तमान रूख से सहमत होगा. रूस के साथ हमारे संबंध हैं. जो रूख वर्तमान सरकार का है मुझे नहीं लगता कि विपक्ष का कोई अलग रुख होगा.' 

Advertisement

खड़गे को जी 20 में न्यौता नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

दिल्ली में जी20 डिनर में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहते हैं, "इसमें नया क्या है? उन्होंने विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है. यह आपको कुछ बताता है. वे भारत की 60% आबादी के नेता को महत्व नहीं देते हैं. यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में लोगों को सोचना चाहिए - वे ऐसा करने की आवश्यकता क्यों महसूस कर रहे हैं और इसके पीछे किस प्रकार की सोच है.  वे 60% आबादी के नेतृत्व को महत्व नहीं देते हैं. यह आपको दिखाता है कि वे विपक्ष के नेता को महत्व नहीं देते. इसलिए उन्होंने हमें G20 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित नहीं किया.'

Advertisement

 

मेरे फोन में था पेगासस

आर्टिकल 370 को लेकर पूरे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा,  आर्टिकल 370 पर हमारी रूख साफ है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि देश में हर व्यक्ति के पास खुद को अभिव्यक्त करने की आवाज हो. कश्मीर का विकास होना चाहिए, प्रगति होनी चाहिए और कश्मीर में शांति होनी चाहिए. पेगासस मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे फोन में पेगासस था, ये फैक्ट है. मुझे सरकार द्वारा ट्रैक किया जा रहा था.

चीन को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा, 'चीन दुनिया को लेकर अलग नजरिया और दृष्टिकोण प्रस्तावित कर रहा है. वे बेल्ट और रोड के विचार को टेबल पर रख रहे हैं. वे वैश्विक उत्पादन की धुरी बन गए हैं. लेकिन मुझे हमारी ओर से कोई वैकल्पिक दृष्टिकोण नजर नहीं आता दिख रहा है. चीन ने पर्यावरण में प्रभावी ढंग से उत्पादन करना संभव दिखाया है.यदि हम वैकल्पिक नजरिया प्रदान कर सकें तो यह हमारे लिए चुनौती है.'

भारत नाम को लेकर सरकार पर निशाना

भारत नाम को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'आपको प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहिए कि वे हमारे देश का नाम बदलेंगे या नहीं? लेकिन मैं इंडिया यानी भारत नाम से खुश हूं. यह दरअसल एक पैनिक रिएक्शन है. ये ध्यान भटकाने की युक्तियाँ हैं. हमने अपने गठबंधन को नाम दिया INDIA. इसलिए सरकार घबरा गई है इसलिए वे देश का नाम बदलना चाहते हैं.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement