Advertisement

पत्नी को पड़ोसी के बेडरूम में देख भड़क गया पति, गुस्से में उठाया ऐसा कदम

इस मामले में पत्नी ने पति के खिलाफ कोर्ट केस कर दिया. जिसपर अब कोर्ट ने पति को करीब 50 हजार रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है. अपने बचाव में पति ने कहा कि वो आक्रामक स्वभाव का व्यक्ति नहीं है. उस दिन हालात ऐसे हो गए थे कि कोई भी ये कदम उठा सकता था.

पत्नी-पत्नी में हुई लड़ाई (सांकेतिक फोटो- Getty) पत्नी-पत्नी में हुई लड़ाई (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

एक शख्स अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ देखने के बाद आगबबूला हो गया. उसने पत्नी के चेहरे पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाकर उसे लहूलुहान कर दिया. मामले में पत्नी ने पति के खिलाफ कोर्ट केस कर दिया. जिसके बाद अब कोर्ट ने पति को करीब 50 हजार रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है. 

'द मिरर' के मुताबिक, ये मामला ब्रिटेन के Warrington का है. जहां 42 साल के जेसन हीथकोट को अपनी पत्नी पर शक था. एक रात जब उनकी 40 वर्षीय पत्नी केरी घर से निकलीं तो जेसन ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. जेसन ने पाया कि केरी पड़ोसी के घर जा रही है. 

Advertisement

पड़ोसी के दरवाजे पर कुछ देर इंतजार करने के बाद जेसन भी उसके घर में दाखिल हो गया. घर के अंदर जाकर उसने पत्नी की तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिलीं. पड़ोसी भी केरी के अपने घर में होने से इनकार करता रहा. लेकिन जेसन ने अपनी आंखों से पत्नी को पड़ोसी के घर में घुसते देखा था. 

इसके बाद जेसन ने घर का चप्पा-चप्पा छान मारा. तभी उसने ने पाया कि केरी पड़ोसी के बेड के नीचे छिपी हुई है. केरी को देखते ही वो आगबबूला हो गया. उन्होंने पत्नी पर मुक्कों की बौछार कर दी. बीच-बचाव करने आए पड़ोसी पर भी धावा बोल दिया. इस हमले में केरी बुरी तरह जख्मी हो गई. उसकी नाक से खून निकलने लगा और पूरे चेहरे में सूजन आ गई. 

पत्नी ने पति के खिलाफ किया कोर्ट केस 

Advertisement

इस हमले के बाद केरी ने जेसन के खिलाफ कोर्ट में केस दायर कर दिया. केरी ने पति पर जान से मारने की इरादे से हमला करने का आरोप लगाया. उसने अब पति से सारे संबंध भी तोड़ लिए हैं. 

पत्नी-पत्नी हुए अलग (Pic- Jason Heathcote)

जून में हुई इस घटना को लेकर हाल ही में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने जेसन को आदेश दिया कि वो नुकसान की भरपाई के लिए अपनी पत्नी को 45 हजार रुपये दे. साथ ही जेसन को एक साल जेल की सजा भी सुनाई गई है.

अपने बचाव में जेसन ने कहा कि वो आक्रामक स्वभाव का व्यक्ति नहीं है. उस दिन हालात ऐसे थे कि कोई भी पति ये कदम उठा सकता था. जेसन ने कहा कि इससे पहले उसने कभी पत्नी पर हाथ नहीं उठाया था. वहीं, केरी का कहना है कि वो पड़ोसी के घर गई थी क्योंकि वो उसका अच्छा दोस्त है. लेकिन हमारे बीच शारीरिक संबंध नहीं थे. मैं उसके बेडरूम में तब थी जब वो कमरे से बाहर था. हालांकि, पति ने केरी से अलग कहानी बताई है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement