Advertisement

तीन साल बाद पति के पास लौटी पत्नी, मिलते ही तोड़ा दम!

एक कपल की कहानी ने सोशल मीडिया यूजर्स को भावुक कर दिया है. दरअसल, पति और पत्नी दो अलग-अलग देश के थे. शादी के कुछ ही महीनों बाद कोविड लॉकडाउन की वजह से दोनों अलग-थलग पड़ गए. फिर 3 साल तक नहीं मिल पाए. और जब मिले तो यह उनकी आखिरी मुलाकात बन गई.

पति से मिलने के कुछ ही देर बाद पत्नी को हुआ कार्डियक अरेस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages) पति से मिलने के कुछ ही देर बाद पत्नी को हुआ कार्डियक अरेस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

एक शख्स को पड़ोसी देश की लड़की से प्यार हो गया. दोनों ने शादी कर ली. लेकिन शादी के कुछ ही महीने के बाद अपने-अपने देश में फंस गए. 3 साल तक वे दोनों एक-दूसरे से नहीं मिल पाए. और अब जब पति-पत्नी मिले तो मुलाकात के दिन ही पत्नी की मौत हो गई.

महिला का नाम निक है. वह 30 साल की थीं. वह रूस की रहनेवाली थीं. निक ने चीन के रहनेवाले 38 साल के ओयांग से शादी की थी. वह दोनों पहली बार साल 2018 में चीन में मिले थे. तब वे दोनों म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करते थे. कपल ने अप्रैल 2019 में शादी कर ली थी. इसके बाद कपल सितंबर में निक की मां से मिलने रूस गया था.

Advertisement

निक की मां से मिलने के बाद ओयांग जल्द ही चीन लौट गए थे. कुछ महीनों बाद निक को भी चीन लौटना था. लेकिन कोविड लॉकडाउन की वजह से वह दोनों अपने-अपने देश में ही फंस गए. और एक-दूसरे से मिलने नहीं जा पाए. आखिरकार इसी साल अक्टूबर के अंत में वे दोनों फिर से मिले.

ओयांग ने कहा- हमलोग पांच मिनट तक रोते रहे और एक-दूसरे को गले लगाते रहे. मैं बहुत खुश था. लेकिन फिर घर लौटते समय, रास्ते में दर्दनाक हादसा हो गया.

ओयांग ने बताया कि वे लोग एक्सप्रेसवे से जा रहे थे. तभी पत्नी को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. वह निक को तुरंत पास के अस्पताल में ले गए. निक को कार्डियक अरेस्ट आया था. डॉक्टरों ने कहा कि उनके जिंदा बचने का कोई चांस नहीं हैं. लेकिन ओयांग हिम्मत नहीं हारे, वह पत्नी को लेकर 150 किलोमीटर दूर दूसरे अस्पताल में ले गए. उन्होंने कहा- वह कोमा में चली गई. वह एक शब्द भी नहीं बोल पाई.

Advertisement

ओयांग ने बताया कि बचपन से ही उनकी पत्नी को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं थीं. उन्होंने कहा कि चीन आते वक्त फ्लाइट में ही पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी थी. ओयांग ने बताया कि मौत के बाद उन दोनों ने ऑर्गन डोनेशन का फैसला किया था. इसलिए निक की मौत के बाद उनके ऑर्गन्स को डोनेट कर दिया गया. इस फैसले के लिए निक की खूब तारीफ भी हो रही है.

ओयांग ने कहा- मेरी पत्नी मुझसे बहुत प्यार करती थी. उसे मुझसे इतना प्यार था कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर मुझसे मिलने चीन आई थी.

चीनी सोशल मीडिया पर भी लोग निक की कहानी से काफी इमोशनल हो गए. एक यूजर ने लिखा- उम्मीद है इस महिला के लिए स्वर्ग में प्यार ही प्यार होगा. दूसरे ने लिखा- चीनी लोग तुम्हें नहीं भूल पाएंगे. तीसरे ने लिखा- कितनी दर्दनाक कहानी है. इस अंत को स्वीकार करना बहुत मुश्किल है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement