Advertisement

हिज्बुल्लाह ले पाएगा नसरल्लाह की मौत का बदला? अब 'Missile City' पर होगी इजरायल की नजर

नसरल्लाह का मारा जाना ईरान के लिए नाक का सवाल है. ईरान के लिए नसरल्लाह बहुत बड़ा नेता था. ईरान ने स्थिति के मद्देनजर OIC संगठन में शामिल इस्लामिक देशों की बैठक भी बुलाई है. इस बीच यह भी जानकारी आ रही है कि हिज्बुल्लाह अपने चीफ नसरल्लाह की मौत का बदला लेने की योजना बना रहा है. इसके लिए हिज्बुल्लाह लंबी रेंज वाली मिसाइल इजरायल की ओर दाग सकता है. यही कारण है कि अब इजरायल की नजर हिज्बुल्लाह की 'मिसाइल सिटी' पर है.

लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायली हमलों में नसरल्लाह की मौत हो गई लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायली हमलों में नसरल्लाह की मौत हो गई
अशरफ वानी
  • दक्षिण लेबनान,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

हिज्बुल्लाह ने भी आखिरकार मान लिया है कि उसके चीफ नसरल्लाह की मौत हो चुकी है. इजरायल ने कल शुक्रवार को बेरूत पर एक-एक टन के 80 बम हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर पर बरसाए थे. इसी में नसरल्लाह भी ढेर हो गया. नसरल्लाह की मौत की खबर से लेबनान से लेकर ईरान तक हड़कंप मच गया है. ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा है कि नसरल्लाह की मौत से हिज्बुल्लाह खत्म नहीं होगा. 

Advertisement

नसरल्लाह का मारा जाना ईरान के लिए नाक का सवाल है. ईरान के लिए नसरल्लाह बहुत बड़ा नेता था. ईरान ने स्थिति के मद्देनजर OIC संगठन में शामिल इस्लामिक देशों की बैठक भी बुलाई है. इस बीच यह भी जानकारी आ रही है कि हिज्बुल्लाह अपने चीफ नसरल्लाह की मौत का बदला लेने की योजना बना रहा है. इसके लिए हिज्बुल्लाह लंबी रेंज वाली मिसाइल इजरायल की ओर दाग सकता है. यही कारण है कि अब इजरायल की नजर हिज्बुल्लाह की 'मिसाइल सिटी' पर है.

दरअसल, हिज्बुल्लाह के पास भी बड़ी ताकत है. करीब दस दिन पहले जब इजरायल के हमले शुरू हुए तो उसने कहा था कि IDF ने हिज्बुल्लाह का गोला-बारूद और रॉकेट के गोदामों को निशाना बनाकर उन्हें खत्म कर दिया है. लेकिन उसके बाद भी हिज्बुल्लाह की तरफ से लगातार इजरायल की ओर रॉकेट दागे जाते रहे. यानी उसके गोला-बारूद को को उतना भी नुकसान नहीं पहुंचा था.

Advertisement

हिज्बुल्लाह के पास लॉन्ग रेंज मिसाइल मौजूद 

हिज्बुल्लाह ने इस जंग में ऐसे भी मिडिल रेंज वाले रॉकेट दागे हैं जो इजरायली की राजधानी तेल अलीव और मोसाद के हेडक्वॉर्टर तक पहुंचे हैं. हिज्बुल्लाह ने ऐसा मोसाद और नेतन्याहू को चैलेंज करते हुए किया था. इतना ही नहीं, एक महीने पहले भी हसन नसरल्लाह ने मिसाइल सिटी नाम से एक वीडियो जारी किया था. वह अब भी हिज्बुल्लाह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. जहां पर कई किलोमीटर लंबी एक सुरंग दिखाई गई थी. इस वीडियो में दावा किया गया था लेबनान में ये मिसाइल सिटी है, जिसमें लंबी रेंज वाली मिसाइलें मौजूद हैं. ये मिसाइल ठीक वैसी हैं, जैसी ईरान के पास है.

नसरल्लाह की मौत का बदला लेने की योजना बना रहा हिज्बुल्लाह

वीडियो में जो मिसाइलें हिज्बुल्लाह ने दिखाई थीं, उनको अब तक इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस युद्ध को करीब से देख रहे जानकार मानते हैं कि हिज्बुल्लाह अब उनका इस्तेमाल कर सकता है. मतलब हसन नसरल्लाह का बदला हिज्बुल्लाह की तरफ से और भयानक हो सकता है. शायद इसकी भनक इजरायल को भी पहले से है. नसरल्लाह पर हमले से पहले ही इजरायल ने तेल अवीव समेत सेंट्रल इजरायल के दूसरे इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों के पास रहने को कहा है और सायरन बजते ही तुरंत सेफ्टी शेल्टर्स (जो हर शहर में बने हैं) में जाने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आ रही है कि इजरायली सेना अब हिज्बुल्लाह के अन्य गोला-बारूद गोदामों का पता लगाने में जुट गई है. उन्हें तबाह करने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए इजरायल के रक्षा मंत्री सेना के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें भी कर रहे हैं.

हिज्बुल्लाह के दस कमांडर ढेर

1. नसरल्लाह- मारा गया
हिज्बुल्लाह चीफ

2. इब्राहिम अकील- मारा गया
ऑपरेशन हेड 

3. इब्राहिम मोहम्मद कबीसी- मारा गया
मिसाइल और रॉकेट यूनिट हेड

4. फौद शुक्र- मारा गया
हिज्बुल्लाह का सर्वोच्च कमांडर

5. अल कराकी- मारा गया
साउथ फ्रंट कमांडर

6. विसम अल तवील- मारा गया
रादवां फोर्स कमांडर

7. अबू हसन समीर- मारा गया
रादवां फोर्स का ट्रेनिंग हेड 

8. मोहम्मद हुसैन सरौर- मारा गया
एरियल कमांड कमांडर

9. सामी तालेब अब्दुल्लाह- मारा गया
नासेर यूनिट कमांडर

10. मोहम्मद नासेर- मारा गया
अजीज यूनिट कमांडर

11. अबू अली रिदा- जिंदा है
बदर यूनिट कमांडर 

इजरायल के टारगेट पर हिज्बुल्लाह के एंटी-शिप मिसाइल 

आईडीएफ का कहना है कि वह वर्तमान में बेरूत के दहियाह उपनगर में तीन इमारतों पर हमला कर रहा है, जहां हिजबुल्लाह ने एंटी-शिप मिसाइलों का भंडारण किया हुआ है. सेना ने कहा कि हमलों के बारे में आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी. इससे पहले, आईडीएफ ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में तीन इमारतों के आस-पास के नागरिकों को चेतावनी दी थी कि उन पर जल्द ही हमला किया जाएगा. आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नागरिक इमारतों के नीचे भूमिगत भंडारण सुविधाएं हैं, जहां हिज्बुल्लाह ने तट से समुद्र तक मिसाइलें, हथियार रखे हैं जो इजरायल और अंतरराष्ट्रीय शिपिंग के लिए खतरा हैं. 

Advertisement

इजरायल ने ब्रॉडकास्ट फ्रीक्वेंसी पर किया कब्जा 

इजरायल ने बेरूत हवाई अड्डे के नियंत्रण टॉवर की प्रसारण फ्रीक्वेंसी पर कब्जा किया और एक ईरानी विमान को लेबनान में उतरने से रोकने का आदेश दिया है. लेबनान के एमटीवी नेटवर्क ने हाल ही में परिवहन और लोक निर्माण मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया है (जिसका नेतृत्व हिज़्बुल्लाह के मंत्री अली हमिया कर रहे हैं) कि इजरायल ने बेरूत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रसारण फ्रीक्वेंसी पर कब्जा कर लिया है और हवाई अड्डे को आदेश दिया है कि एक ईरानी विमान को उतरने से रोका जाए. यदि इस आदेश का पालन नहीं किया गया, तो "बल प्रयोग" किया जाएगा. इसके बाद, लेबनान के परिवहन मंत्री (जिनका संबंध हिज़्बुल्लाह से है) ने ईरानी विमान को बेरूत में न उतरने का आदेश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement