Advertisement

'भारतीय जांच के नतीजों का करेंगे इंतजार...' खालिस्तानी पन्नू के मर्डर की साजिश पर बोला अमेरिका

एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या की साजिश को लेकर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि वह भारत की जांच के नतीजों का इंतजार करेंगे और जांच खत्म होने से पहले कोई आकलन नहीं करेगा.

खालिस्तानी आतंकी पन्‍नू की हत्‍या की साजिश पर अमेरिका ने दी सधी हुई प्रतिक्रिया खालिस्तानी आतंकी पन्‍नू की हत्‍या की साजिश पर अमेरिका ने दी सधी हुई प्रतिक्रिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

अमेरिका ने कहा है कि वह एक अलगाववादी सिख नेता की हत्या की साजिश रचने में एक भारतीय अधिकारी की संलिप्तता के आरोपों के संबंध में भारत द्वारा की जा रही जांच के निष्कर्षों का इंतजार करेगा. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से यह बात कही.

मंगलवार को अपनी दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में मीडिया से बात करते हुए मैथ्यू मिलर ने कहा, "हमने इस मुद्दे को सरकार के सबसे वरिष्ठतम स्तर पर उठाया है यानि विदेश मंत्री ने अपने विदेशी समकक्ष के सामने इसे उठाया है और कहा है कि हम इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वे जांच करेंगे.'मिलर ने एक सवाल के जवाब में कहा, "उन्होंने सार्वजनिक रूप से जांच की घोषणा की है. अब, हम जांच के नतीजे देखने का इंतजार करेंगे..."

Advertisement

अमेरिका ने लगाया है ये आरोप

अमेरिका में संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि एक भारतीय नागरिक ने सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में हत्या की साजिश रची थी अभियोजकों ने यह भी आरोप लगाया कि यह भारतीय व्यक्ति एक भारतीय अधिकारी से मिला हुआ था.

भारत ने बिठाई जांच

वहीं, भारत ने अमेरिकी धरती पर सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश रचने के आरोपी व्यक्ति के साथ एक भारतीय अधिकारी को अमेरिका द्वारा जोड़े जाने को ‘चिंता का विषय’ बताया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि आरोपों की जांच के लिए गठित समिति के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू?

भारत के खिलाफ हमेशा जहर उगलने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) को भारत सरकार ने डेजिग्नेटिड टेररिस्ट यानी आतंकी घोषित कर रखा है. भारत में उसके खिलाफ राजद्रोह के 3 मामलों सहित 22 आपराधिक केस दर्ज हैं. पन्नू सिख फॉर जस्टिस (SFJ) नाम का समूह भी चलाता है, जिसे गृह मंत्रालय ने प्रतिबंधित संगठन की सूची में डाल रखा है.भारत को तोड़ने की हसरत रखने वाला खालिस्तानी आतंकी पन्नू विदेशी धरती पर कई बार खालिस्तान समर्थकों के साथ भारत विरोधी प्रदर्शन कर चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement