Advertisement

अमेरिका: पुलिस ने शख्स को मारी गोली, सड़कों पर उतरे लोग

घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुए वीडियो में तीन पुलिस अधिकारी एक व्यक्ति पर चिल्लाते और बंदूक ताने नजर आ रहे हैं. व्यक्ति एक एसयूवी के पास खड़ा है.

(Donald Trump: File Photo PTI) (Donald Trump: File Photo PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • पुलिस ने बताया कि एक घरेलू घटना के संबंध में कार्रवाई हुई
  • पुलिस ने यह नहीं बताया कि गोलीबारी क्यों करनी पड़ी
  • लोग सड़कों पर आ गए, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे

अमेरिका में पिछले दिनों अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ था. देश के कई राज्यों में लोग सड़कों पर उतर आए थे. अब एक बार फिर लोग सड़कों पर उतर आए जब विस्कॉन्सिन में पुलिस ने एक शख्स को गोली मार दी. शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

दरअसल, केनोशा पुलिस विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एक घरेलू घटना के संबंध में कार्रवाई करते समय रविवार शाम करीब पांच बजे पुलिस अधिकारियों ने गोलीबारी की, हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि गोलीबारी क्यों करनी पड़ी. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मिल्वौकी भेजा गया है.

Advertisement

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसी घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुए वीडियो में तीन पुलिस अधिकारी एक व्यक्ति पर चिल्लाते और बंदूक ताने नजर आ रहे हैं. व्यक्ति एक एसयूवी के पास खड़ा है उसके चालक सीट की ओर का दरवाजा खोलकर अंदर जाने की कोशिश करता है.

ये भी पढ़ें- LAC पर तनाव के बीच अगले महीने चीन-PAK के साथ रूस में भारत का सैन्य अभ्यास

इसी दौरान  एक अधिकारी ने उसकी शर्ट पकड़कर उसे बाहर की ओर खींचा और वाहन पर गोलियां चलाईं. कम से कम सात गोलियां चलने की आवाज सुनी गई. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि गोलियां एक ही अधिकारी ने चलाई या एक से अधिक अधिकारियों ने.

इस घटना के बाद स्थानीय लोग सड़कों पर आ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. केनोशा पुलिस ने मामले को विस्कॉन्सिन न्याय विभाग के हवाले कर दिया है. विभाग ने वीडियो की पुष्टि के संबंध में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement