Advertisement

इधर अटैक हुआ, उधर चीन ने घंटों में ही ट्रंप की तस्वीर वाली टी-शर्ट मार्केट में उतार दी

हमले के बाद एसोसिएटेड प्रेस की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी चर्चित रही, जिसमें यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स से घिरे, डोनाल्ड ट्रंप अपना मुट्ठी बंधा हाथ हवा में लहरा रहे हैं और जानलेवा हमले के बाजवूद उनके चेहरे पर 'बेफिक्री' के भाव हैं. ताओबाओ जैसे चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स पर ट्रंप की इस फोटो वाली टी-शर्ट काफी डिमांड में है.

न्यू जर्सी बोर्डवॉक पर जानलेवा हमले के बाद मुट्ठी भींचे डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर वाली टी-शर्ट. फोटो: (Photo: AP) न्यू जर्सी बोर्डवॉक पर जानलेवा हमले के बाद मुट्ठी भींचे डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर वाली टी-शर्ट. फोटो: (Photo: AP)
aajtak.in
  • न्यूजर्सी ,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में 13 जुलाई की शाम एक चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. इस घटना के कुछ ही घंटों के भीतर, चीन में दुकानों और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरों वाली टी-शर्ट बिकने लगी. कुछ टी-शर्ट पर ट्रंप के 'फाइट! फाइट! फाइट!' जेस्चर वाली तस्वीरें छपी हैं, तो कुछ में हमले के बाद उनके 'उग्र' भाव-भंगिमा वाली तस्वीरों को दिखाया गया है. 

Advertisement

हमले के बाद एसोसिएटेड प्रेस की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी चर्चित रही, जिसमें यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स से घिरे, डोनाल्ड ट्रंप अपना मुट्ठी बंधा हाथ हवा में लहरा रहे हैं और जानलेवा हमले के बाजवूद उनके चेहरे पर 'बेफिक्री' के भाव हैं. ताओबाओ जैसे चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स पर ट्रंप की इस फोटो वाली टी-शर्ट काफी डिमांड में है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, एसोसिएटेड प्रेस ने 13 जुलाई की शाम 6:31 बजे मुट्ठी लहराते ट्रंप की तस्वीर प्रकाशित की.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रात 8:00 बजे ट्रंप पर हुए हमले पर पहली प्रतिक्रिया दी, तब तक चाइनीज मैन्युफैक्चरर टी-शर्ट के साथ तैयार थे. ट्रंप की तस्वीरों वाले टी-शर्ट का पहला बैच रात 8.40 बजे लोकप्रिय चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ताओबाओ पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका था. ताओबाओ पर रजिस्टर्ड 25 वर्षीय सेलर जिनवेई ने बताया कि उन्होंने ट्रंप की तस्वीरों वाले टी-शर्ट की प्रिंटिंग का काम हो ही रहा था, तब तक उन्होंने इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटाफार्म पर लिस्ट कर दिया. उन्हें चीन और अमेरिका से 2000 से अधिक के ऑर्डर प्राप्त हुए.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को उन्होंने बताया, 'जैसे ही हमने शूटिंग के बारे में खबर देखी, हमने ताओबाओ पर टी-शर्ट डाल दी, हालांकि हमने उन्हें प्रिंट भी नहीं किया था, और तीन घंटों के भीतर हमने चीन और अमेरिका से 2,000 से अधिक ऑर्डर प्राप्त किए.' यह कोई अकेला मामला नहीं है. इन टी-शर्ट की बढ़ती मांग को देखकर अन्य रिटेल सेलर्स ने भी अपने उत्पादों को ऑनलाइन लिस्ट किया. 

एक अन्य चाइनीज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म DHgate के अनुसार, मार्केट में अमेरिकी चुनाव से संबंधित उत्पादों की बिक्री में काफी वृद्धि देखी गई है, जिसमें जनवरी से 40 प्रतिशत की मासिक वृद्धि हुई है. 2023 की पहली तिमाही में कुल लेनदेन मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में 90 प्रतिशत अधिक था. चीनी खुदरा विक्रेता मुख्य रूप से डोनाल्ड ट्रंप और उनके कैम्पेन से जुड़े प्रोडक्ट बना रहे हैं, क्योंकि उनकी मांग अधिक है. चीनी निर्यातक अमेरिकी गोदामों में माल भेजने में तेजी ला रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement