Advertisement

क्लब में मिले युवक के साथ होटल में गई महिला, 4 लोगों ने किया गैंगरेप

एक नाइट क्लब में पार्टी के बाद महिला कुछ लोगों के साथ उनके होटल रूम तक चली गई. यहां उनमें से एक शख्स से उन्होंने अपनी मर्जी से संबंध बनाए. महिला ने दावा किया इसके कुछ ही देर बाद उनके साथ वहां मौजूद 4 लोगों ने गैंगरेप किया. महिला ने बताया कि बाद में वह भागने में कामयाब रही थीं.

ग्रीस में दोस्तों संग छुट्टियां मनाने गई थी महिला (Photo- nightclub in Faliraki) ग्रीस में दोस्तों संग छुट्टियां मनाने गई थी महिला (Photo- nightclub in Faliraki)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

एक आइलैंड पर दोस्तों संग छुट्टियां मनाने गईं एक महिला ने चार पुरुषों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि नाईट क्लब में पार्टी के बाद वह उन पुरुषों के साथ उनके होटल गई थीं. वहां उन्होंने अपनी मर्जी से उनमें से एक पुरुष के साथ संबंध बनाया था. लेकिन महिला का दावा है कि इसके बाद चार पुरुषों ने उनका गैंगरेप किया.

Advertisement

31 साल की यह महिला ब्रिटेन के ब्राइटन की रहनेवाली हैं. वह ग्रीस के रोड्स आइलैंड पर घूमने गई थीं. महिला ने बताया कि 4 सितंबर की सुबह वह दोस्तों के साथ फलिराकी इलाके के एक रिजॉर्ट में गई थीं. यहां एक नाईट क्लब में उन लोगों की मुलाकात बेल्जियम से आए पुरुषों से हुई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक वे लोग फलिराकी के डांस सिटी नाईट क्लब में पुरुषों से मिले थे. महिला ने बताया कि बेल्जियम से आए पुरुषों की उम्र 30 से 35 साल के बीच है. नाईट क्लब में एन्जॉय करने के बाद इन पुरुषों के साथ वह और उनकी दोस्त फलिराकी के एक होटल में गए. इसी होटल में बेल्जियम से आए सभी पुरुष ठहरे हुए थे.

लोकल न्यूजपेपर Dimokratiki के मुताबिक, ग्रीस की पुलिस को ब्रिटिश महिला ने बताया कि होटल में वहां मौजूद पुरुषों में से एक के साथ उन्होंने अपनी मर्जी से संबंध बनाए थे.

Advertisement

महिला ने बताया कि थोड़ी देर बाद उनके सभी दोस्त होटल से चले गए और वह वहां अकेली रह गईं. महिला का दावा है कि इसके बाद वहां मौजूद चारों पुरुषों ने उनका गैंगरेप किया.

महिला ने पुलिस को बताया कि वह पुरुषों के बीच से भागने में कामयाब रहीं. वह उस होटल से भागकर वहां पहुंची जहां वह पहले से ठहरी हुई थीं. महिला ने 5 सितंबर को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

रोड्स की पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. महिला ने सभी आरोपियों की पहचान भी कर ली. जांचकर्ताओं ने चारों पुरुषों के DNA सैंपल्स भी ले लिए हैं.

ग्रीक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों पुरुषों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. पुलिस ने होटल के CCTV फुटेज और डांस सिटी नाईट क्लब की फुटेज की जांच शुरू कर दी है. इधर, 6 सितंबर को रेप के सभी आरोपियों को बेल पर छोड़ दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement